Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Lata Mangeshkar corona Positive: लता मंगेशकर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव, आईसीयू में भर्ती

कोरोना के मामले जिस तेज रफ्तार से देशभर में बढ़ रहे हैं, उसने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अभी तक तीसरी लहर की चपेट में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सितारे आ चुके हैं। अब दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 92 वर्षीय लता मंगेशकर इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें हल्के लक्षण हैं। लता मंगेशकर की भांजी रचना ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने प्रशंसकों से अपील की है कि दीदी के लिए वे दुआएं करें।

लता दीदी पिछले लंबे समय से एक साधारण और नियमित दिनचर्या को अपना रही हैं. उनका संतुलित आहार और रोजाना जल्दी उठने की आदत की वजह से वो इस उम्र में भी स्वस्थ हैं. लता मंगेशकर सुबह 6 बजे उठ जाती हैं. लता मंगेशकर वैसे तो खाने की बहुत शौकीन रही हैं. उनके ऊपर लिखी कई किताबों में इस बात का जिक्र है कि उन्हें सी फूड और चटपटा खाना बहुत पसंद है, लेकिन अब उम्र को देखते हुए उन्होंने बहुत सिंपल खाना शुरु कर दिया है.  

  • लता मंगेशकर सुबह 6 बजे उठ जाती हैं. इसके बाद नाश्ता करती हैं.
  • लता दीदी ने स्पाइसी, ऑइली खाना बिल्कुल कम कर दिया है.
  • लता मंगेशकर अब ठंडा पानी भी नहीं पीती हैं. वो सिर्फ गरम या गुनगुना पानी ही पीती हैं.
  • लता मंगेशकर ने अब खट्टा खाना भी छोड़ दिया है.
  • दोपहर के खाने में वो सिंपल रोटी सब्जी और दाल खाना ही पसंद करती हैं.
  • लता मंगेशकर रात में करीब 9.30 बजे खाना खाती हैं. खाने में वो सिर्फ दाल चावल ही खाती हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जन्‍मदिन पर किया था ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 सितंबर 2021 को लता मंगेशकर के जन्‍मदिन पर बधाई देते हुए ट्वीट किया था कि वह मंगेशकर के "लंबे और स्वस्थ जीवन" के लिए प्रार्थना करते हैं। 

“आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की बधाई। उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है। भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी विनम्रता और जुनून के लिए उनका सम्मान किया जाता है। व्यक्तिगत रूप से, उनका आशीर्वाद महान शक्ति का स्रोत है। मैं लता दीदी के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।"

कई अवॉर्ड्स से सम्मानित हैं लता मंगेशकर

28 सितंबर 1929 को पैदा हुईं लता मंगेशकर देश-विदेश में लोकप्रिय हैं. म्यूजिक वर्ल्ड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर का अहम योगदान रहा है. लता मंगेशकर अपने इस कंट्रीब्यूशन की बदौलत कई सम्मानीय पुरस्कारों से नवाजी गई हैं. लता मंगेशकर भारत रत्न, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के अलावा कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है.

भारत रत्न स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर

सात दशकों से अधिक के करियर में, इंदौर में जन्मी स्‍वर कोकिला मंगेशकर ने 1,000 से अधिक हिंदी फिल्मों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में हजारों गानों को अपनी आवाज दी है। उनका अंतिम पूर्ण एल्बम दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 2004 की फिल्म "वीर ज़ारा" के लिए था। मंगेशकर का अंतिम गीत "सौगंध मुझे इस मिट्टी की...." था, जिसे 30 मार्च, 2021 को भारतीय सेना को श्रद्धांजलि के रूप में रिलीज़ किया गया था। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। लता मंगेशकर पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों से सम्‍मानित हो चुकी हैं।


लता मंगेशकर के ICU में भर्ती होने पर अनूप जलोटा ने कहा- वह जल्द बाहर आएंगी

इसी बीच नवभारत टाइम्स ऑनलाइन संवाददाता संजय मिश्रा की बातचीत अनूप जलोटा से हुईं। इस खास बातचीत में उन्होंने लता मंगेशकर के तबियत के बाते में बताया, साथ ही उनकी कंडीशन भी बताई।



This post first appeared on Gazab Hai, please read the originial post: here

Share the post

Lata Mangeshkar corona Positive: लता मंगेशकर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव, आईसीयू में भर्ती

×

Subscribe to Gazab Hai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×