Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

FIR Full Form in Hindi – एफ.आई.आर

आपने आपके जीवन में FIR का नाम बहुत सी बार सुना ही होगा, क्योंकि ये कोई नया शब्द नहीं है जो कोई सुने नहीं ऐसा हो. आपने बहुत से लोगों को झगड़ा करते हुए भी किसी को सुन लिया होगा. कि वो उसके खिलाफ थाने में FIR करवा देगा. लेकिन आप FIR की Full Form के बारे में नहीं जानते होंगे. आज हम आपको Full Form in Hindi बता रहे है. और FIR Meaning के बारे में और भी सारी जानकारी हम आपको इस Post में बता रहे है.

FIR Ki Full Form | What is Full Form Of FIR | Fir Meaning

जब कोई भी घटना हो जाती है. तब थाने में जो पहली Report करवाई जाती है. और इसे ही FIR कहते है. FIR एक लिखित Statement होता है जिसकों भी FIR करवानी होती है. वो अपना statement थाने में देता है. FIR के Basis पर ही Police अपनी कार्यवाई को आगे बढ़ाती है.

अगर FIR की Full Form के बारे में बात करे तो इसकी Full Form First Information Report होती है. यह किसी भी case की सबसे पहली वाली Information होती है. FIR करने वाले का हक़ यह होता है कि वो उसकी लिखी हुई Report को सुन भी सकता है. और उसकी एक Copy भी उसको मिलती है. FIR करने के बाद Police को अपराधी को Arrest भी करना होता है. FIR में FIR करने वाले के Signature भी होते है. इसके अलावा भी Police Station का Stamp और Police Officer के भी sign होने चाहिए. और इसके अलावा Police अधिकारी अपने Register में भी FIR की Copy लेने वाले की Entry की जाती है.

Fir Meaning In Hindi

FIR सिर्फ किसी भी अपराधिक गतिविधि के लिए ही नहीं की जाती है. बल्कि अगर आपका कोई भी कीमती सामान चोरी हो जाता है. तब भी चोरी करने वाले के खिलाफ जिसके चोरी हुई है.

जब आप FIR करवाते है. तब आपसे कुछ सवाल भी पूछे जाते है. जैसे अगर आप आपके सामान के चोरी होने की रिपोर्ट लिखवा रहे है. तब ऐसे में पुलिस वाले आपसे चोरी होने वाली जगह, समय और कब खोया है इसके बारे में जानकारी लेंगे. और अगर कोई अपराधिक गतिविधि हुई है. तो ऐसे में पुलिस वाले आपसे किस जगह घटना हुई है इसके बारे में जानकारी जरुर लेंगे.

दोस्तों उम्मीद करते है की आपको What is FIR in Hindi और  
FIR Full Form in Hindi से जुड़े हुए सभी सवालों का सही जवाब मिल गया होगा. अगर आपके पास FIR Meaning In Hindiसे जुड़ी हुई और कोई जानकारी है तो आप हमे कमेंट में जरुर बताएं.

The post FIR Full Form in Hindi – एफ.आई.आर appeared first on Gazabhai.



This post first appeared on Gazab Hai, please read the originial post: here

Share the post

FIR Full Form in Hindi – एफ.आई.आर

×

Subscribe to Gazab Hai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×