Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

UPSC 2021 की तैयारी कैसे करें ? (UPSC Preparation In Hindi)

UPSC की तैयारी बहुत से लोग करते है लेकिन कुछ लोगो का सपना ही साकार होता है क्युकी ये भारत की सबसे टॉप की exam है इस पोस्ट को हासिल करने के लिए बहुत से लोग कई घंटो की कड़ी मेहनत करते है और अपनी skil को और बेहतर बनाते है कठिन परिश्रम ही सफलता की और उनको अग्रसर करती है बहुत से लोग तो सिर्फ exam को ही टारगेट करते है की उन्हें upsc निकालनी है और जरुर निकालेंगे और वाही बहुत से लोग ए सोच कर जाते है की पेपर निकल गया तो आगे की तैयारी करेंगे नहीं तो फिर किसी और की exam देंगे उनका कोई एक टारगेट नहीं है और वो ही लोग हर बार exam से बाहर होते है और कहते है upsc बहुत कठिन होता है upsc देश की सबसे कठिन exam है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अगर आपका लक्ष्य ही upsc है तो आप कभी न कभी इस परीक्षा को पास कर अपने सपने को साकार कर सकते है क्युकी upsc को पास करना मतलब माउन्ट एवरेस्ट को फतेह करना होता है

UPSC Full form or UPSC in Hindi

संघ लोक सेवा आयोग :- union public service commission ( upsc ) आजादी के बाद संविधान की प्रक्रिया को लागू करने के लिए और उसे समझाने के लिए कानून के पालन को लागू करने के लिए संविधान के भाग 14 के अंतर्गत अनुच्छेद 315 -323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों केलिए राज्य लोक सेवा आयोग का गठन किया गया है upsc आयोग के सदस्य राष्ट्रपति द्वारा चयनित होते है जो की upsc परीक्षा को कराते है इनका कार्यकाल 6 वर्षो या 65 वर्ष की आयु का होता है इनका इस्तीफा भी राष्ट्रपति को दिया जाता है अक्टूबर 1 ,1926 को पहली बार upsc का गठन हुआ था और आजादी के बाद 26 अक्टूबर 1950 को फिर से इसे संवैधानिक रूप से गठित किया गया और आज इसी के द्वारा IAS,IPS चुने जाते है इसलिए परीक्षा बहुत कठिन होती है क्युकी इसको पास करने वाला उच्च अधिकारी बनता है |

UPSC ke liye kya qualification chahiye?

upsc शैक्षणिक योग्यता :- उम्र – सामान्य वर्ग ( 21 से अधिक 32 वर्ष तक )
ST SC ( 21 वर्ष से 37 वर्ष तक )
अन्य पिछड़ा वर्ग ( 21 से 35 तक )
upsc में जनरल कैटेगरी को परीक्षा में 6 मौके मिलते है परीक्षा देने के ,वाही OBC वर्ग को 9 मौके,ST SC को असीमित मौके मिलते है
upsc द्वारा आयोजित परीक्षा :- 1) स्पेशल क्लास रेलवे प्रशिक्षु SCRA
2)इंजीनियर्स सर्विसेज एग्जामिनेशन ESE
3)इन्डियन फोरेस्ट सर्विस IFS
4)इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस IAS
5)नेशनल डिफेन्स सर्विस NDA

Exam Pattern –

1. Preliminary stage –

यह upsc की तैयारी करने वालो के लिए पहली सीडी होती है यहाँ से तय होता है की आप की क्या पढ़ाई है और आपका लक्ष्य आपसे कितना दूर है उसके बाद ही आपकी असली परीक्षा शुरू होती है | इसमें 2 पेपर होते है दोनों में objective type प्रश्न होते है

UPSC paper 1 :- General studies –

इसमें आपको gk, gs, current affairs से संबंधित प्रश्न आते है और इसमें कुल 100 प्रश्न आते है और हर प्रश्न 2 नंबर का होता है और कुल 200 मार्क्स का पेपर होता है यही से आपके भविष्य की नीव तैयार होती है इस पेपर में पास होना और अच्छे मार्क्स जरुरी होते है यही से आगे जाने का फैसला तय होता है 100 प्रश्न में सबसे ज्यादा सही करना होता है क्युकी आपके पास सिर्फ 2 घंटे का ही समय होता है इसमें कही भी ये नहीं लिखा होता है की कितने प्रश्न करने पर आप पास की लिस्ट में होंगे |

UPSC paper 2 :- CSAT –

csat यह दूसरा पेपर होता है इसमें आपको maths, रीजनिंग संबंधित प्रश्न आते है और यह भी 200 नंबर का होता है लेकिन ये qualifying paper होता है इसमें आपको 33 % नंबर लाना अनिवार्य है नहीं तो पहले paper में आप कितने भी अंक लाओ वो किसी मतलब के नहीं होंगे इस paper में पास होना जरुरी है यह भी 2 घंटे का होता है

2. Mains ( written and interview ) :-

पहली stage पार करने के बाद अगला चरण मैन्स का शुरू होता है, सबसे ज्यादा बच्चे मैन्स में ही घबराते है और यहाँ एक भी गलती आपको बहुत भारी पढ़ सकती है

मैन्स में 9 paper होते है जिसमे से 7 paper के मार्क्स काउंट होते है उनके नंबर के अनुसार ही आपकी फ़ाइनल लिस्ट तैयार होती है और इन पेपर मे आपको लिखना होता है और इसमें आपको gk, gs, current affairs संबंधित प्रश्न आते है

दूसरा पेपर qualifying paper होते है जिसमे आपको 25% अंक लाना अनिवार्य होता है | इसमें आपको paper 1 में कोई भी एक भाषा को चुनना होता है और उसी में आप का paper होता है 300 मार्क्स का paper होता है और इसी में दूसरा paper होता है जो की अंग्रेजी में होता है और यह भी 300 मार्क्स का होता है इन सब paper में 10th क्लास का लेबल होता है

बात करते है उन सात पेपर की –

जिनमे से शुरू के चार पेपर आपको GS पर आधारित होंगे जो 250 मार्क्स के होते है और दो पेपर जो आपके चुने हुए subject से आते है वो भी 250 मार्क्स के होते है इन सातों पेपर के कुल अंक 1750 होते है और interview के 275 मार्क्स अलग से मिलाकर कुल 2025 मार्क्स का पेपर होता है

इन पेपर की प्रक्रिया में 1 साल लग जाता है

आइए आज जानते हैं कि आप कैसे UPSC तैयारी की शुरुआत कर सकते हैं?

UPSC पेपर की तैयारी –

  • सबसे पहले आपको अपने मन को काबू करना सीखना पड़ेगा क्युकी वही आपको आपकी मंजिल तक पंहुचा सकता है | मन का स्थिर होना बहुत जरुरी है.
  • समय का सम्पूर्ण सदुपयोग करना पूरी दिनचर्या पढाई के अनुसार ही आपको बनानी पड़ेगी कितने समय उठाना है सोना है इसका समय निर्धारण करना होगा समय की बर्बादी आपको मंजिल से पहले ही रोक देगी
  • पढाई के लिए जरुरी है दिमाग की मजबूती, अगर आप घंटो पढाई कर रहे है लेकिन दिमाग में कुछ भी याद नहीं है तो आपको सबसे पहले शुरू में रोज पेपर को पढना चाहिए ताकि दिमाग की क्षमता को बढाया जा सके और न्यूज चैनल (DD News, RS TV, LSTV) की खबरों पर ध्यान दो आपके काम की है उन्हें याद रखे
  • धीरे धीरे पढाई का समय बढ़ाते चले जिससे दिमाग पर भी ज्यादा तनाव न हो और ज्ञान में भी बृद्धि होती रहे
  • Facebook, TikTok, Movies और Games पर ज्यादा ध्यान न दे दिमाग को कुछ समय के लिए आराम देना चाहिए और नींद को पूरी करना अत्यंत आवश्यक है
  • सरकारी मान्यता प्राप्त किताबो का इस्तेमाल करे जिससे आपकी गलती न के बराबर होगी और आपके प्रश्न का उत्तर सही मान्य हो ntrc,rs अग्रवाल ,अरिहंत और कुछ चुनी हुई किताबो से पढाई करे, उनका ज्यादा बार रिविजन करे जब तक उनका भावार्थ समझ ना आ जाये. और ज्यादा किताबे न ख़रीदे
  • UPSC की परीक्षा में लिखना पड़ता है जिससे आपको पूछे गए प्रश्न का अच्छे से विश्लेषण करना होता है इसलिए छोटी और बड़ी सभी बातो को याद रखना होता है
  • सामाजिक मुद्दों पर आपको सभी बातो का ज्ञान होना जरूरी है और उन्ही पर सेल्फ नोट भी बनाये जो आपके बहुत काम आएगा
  • जिन विषय में आप मजबूत है उन्ही विषय पर ज्यादा ध्यान दे तैयारी में आसानी होगी और उनका बार बार रिविजन करे
  • Toppers के interview और study matterial को कलेक्ट करे और उसी के अनुसार तैयारी करे
  • Current Affairs के लिए आपको DD News, Rajya Sabha TV, Lok Sabha TV, Kisan TV और प्रतियोगिता दर्पण से तैयारी करनी चाहिए |

You can also visit upsc.gov.in hindi

Also ReadIAS Officer परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

You can also find UPSC syllabus Books –

यह ऑनलाइन भी मिलता है। -

UPSC 2021 ki taiyari kaise kare (1 sal ki ranneeti)
99.00
Check Prices
Amzn.to
25 Years UPSC IAS/ IPS Prelims Topic-wise Solved Papers 1 & 2 (1995-2019)
499.00
Check Prices
Amzn.to
Mujhe Banna Hai UPSC Topper (मुझे बनना है UPSC टॉपर)
180.00
Check Prices
Amzn.to

The post UPSC 2021 की तैयारी कैसे करें ? (UPSC Preparation In Hindi) appeared first on हिंदी है हम | Hindi Hai Hum | हिंदी ब्लॉग | Hindi Blog.



This post first appeared on HindiHaiHum.com - Best And Unique Information In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

UPSC 2021 की तैयारी कैसे करें ? (UPSC Preparation In Hindi)

×

Subscribe to Hindihaihum.com - Best And Unique Information In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×