Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top 4 small business ideas


यदि आप business करना चाहते हैं और आपके पास अधिक पैसे नहीं हैं तो आप कम लागत में भी अच्छा business कर सकते हैं। जोकि आपकी नोकरी से काफी अच्छा होगा क्यूँकि नोकरी करने वाले हर व्यक्ति को एक फिक्स पैसे मिलते हैं। नोकरी के दौरान  आपके ऊपर एक बोस होता है जो कब क्या कहे कुछ पता नही होता है आपको हमेशा अपने बोस की बात को सुनना ही पड़ता है चाहे वह गलत ही क्यू ना कह रहा हो नोकरी का सीधा मतलब नोकर से है जहाँ आपको yes सर ही कहना पड़ता है आप नो सर नहीं कह सकते क्यूँकि आप मजबूर हैं 

परन्तु business में ऐसा कुछ नही है आप अपनी इच्छा के मालिक होते हैं  

हर इन्सान को business करने से पहले एक ही डर रहता है कि कही business में मुनाफा नही हुआ तो पैसे डूब जायेगे यदि आप ऐसा सोचते है तो कुछ हद तक तो ठीक है क्यूँकि business में रिस्क ही सबसे बड़ा है।
यदि कोई दुकानदार दुकान चालु करने से पहले ही ये सोचता की दुकान नहीं चलेगी ।तो शायद वह दुकान ही नही खोलता और हम लोगो को कोई भी सामान नहीं मिलता।
Business करने के लिए आपको रिस्क लेना ही होगा जिसके लिए आप starting में कम पैसे का investment करके अच्छी इन्कम कर सकते हैं 

आज हम आपको चार ऐसे business के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 5 लाख से भी कम investment में कर सकते हैं ।

यदि आप स्टार्टिंग में अच्छी मार्केटिंग करते हैं तो इसके अच्छे परिणाम मिलते हैं


Agarabatti banane ka business



हमारे देश के हर घर में अगरबत्ती का इस्तेमाल होता है small business में यह   business काफी अच्छा है कई बड़ी कंपनिया भी इस छोटे से काम को कर रही है क्यूंकि agarabatti एज ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड बारहों महीने रहती है।
Agarabatti बनाने की machine 50 हजार से लेकर 3 लाख तक की आती है या इससे भी जय की मिल सकती है 
यदि आप एक मशीन खरीदते हैं जिसमे एक दिन में 100 kg का production होता हो जिसमे से 90 kg का प्रोडक्शन अच्छा होगा और 10 kg का rejection बन जायेगा और इस 90 kg से आपको 20% से 25 % तक का फायदा होता है जोकि एक शुद्ध प्रोफिट होता है।


pepar bag ka banane ka business


यदि आप 5 लाख रुपये तक investment कर सकते हैं तो pepar bag का business काफी अच्छा है इस business में आगे काफी अछि संभावनाएं हैं क्यूंकि आजकल हर बड़े या छोटे शहर में पालीथिन पर बेन लगा हुआ है और जिन जगहों पर इन पल्स्टिक पालीथिन का इस्तेमाल हो रहा है वह पूरी तरह से अवैध तरीके से चल रही है।

इस business को 5 लाख रुपये लगाकर शुरु किया जा सकता है इतनी लागत में बिना Printing वाली मशीन और Raw material आ जायेगा ।

यह machine हर मिनट में 60 pepar bag तैयार करती है और एक pepar बैग पर 10 पैसे का profit होता है।
इस हिसाब से हर घन्टे में 360 rupaye का profit होता है और यदि आप 8 घन्टे भी मशीन चलते हैं तो आपका कुल profit 2880 रुपये होगा यदि आप मशीन को 12 या 24 घंटे चलाते हैं तो आपको और अधिक लाभ होगा ।

Mobile Accessories import business


आजकल हर किसी के पास smartphone है ऐसे में mobile accessories की demand काफी बढ़ जाती है वैसे ज्यादातर मोबाइल accessories china से ही बनकर india में आते हैं।
इस business में अच्छी खासी इनकम होती है लेकिन इससे पहले आपको import का लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है जिसमें कुछ कागजी करवाई और भागदौड़ करनी पड़ती है इस business को आप 3 लाख या इससे भी कम में कर सकते हैं।
online छोटे छोटे काम से पैसे कमाने के लिए हमारी ये पोस्ट पढ़ें।

Disposable plate ka business


इस business की starting आप किसी भी स्तर से डिस्पोजल बनाने की machine दो तरह की होती है एक तो automatically होती है और दूसरी machine को hund molding कहते है।
यदि आप automatically machine लेते हैं तो machine और dai केवल 70 से 90 हजार में आजाती है।

इसके बाद आपको Raw material की जरुरत पड़ेगी जिसे आप शुरूवात में 50 से 60 हजार का ले सकते हैं और जैसे जैसे आपकी marketing बढ़ेगी उसके हिसाब से आप मैटेरियल को मंगवा सकते हैं।

अगर आप हैंड मोल्डिंग से ये business स्टार्ट करते हैं  तो इसमें आपको 15 से 20 हजार तक की कमाई हो सकती है ।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं



This post first appeared on Hindi Dot, please read the originial post: here

Share the post

Top 4 small business ideas

×

Subscribe to Hindi Dot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×