Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

google ko mere bare mein kya kya ptata hai?



इस artical में हम जानेगे कि google के पास आपके बारे में क्या जानकारी है किस तरह की जानकारी है और आप अपनी history या इतिहास को हमेशा के लिए कैसे मिटा सकते हैं


hello friends hindidot में आपका स्वागत है
आप एक आम दिन ही लीजिये आप स्कूल कालेज या ऑफिस लगभग कितने बजे जाते हैं घर से आफिस का रुट क्या हैए सब जानकारी गूगल आपके स्मार्टफोन से इकट्ठा करता रहता है आपने internet पर कितना समय बिताया किस तरह की साईट देखी news social media या ऑनलाइन शॉपिंग कहाँ किया यह सब डेटा आपकी डिवाईस से कलेक्ट करता रहता है

शाम को आपने किस रेस्टरोंत का रास्ता खोजा कौन सी movie की ऑनलाइन टिकीट बुक किया और कहाँ गये ये सब भी google को पता चलता रहता है गूगल से आपने कौन सी साईट पर दोस्त बनाये या फिर गूगल पर उनके बारे में क्या क्या खोजा सब कुछ आवक डिवाईस पर ट्रैक होता रहता है

ये सब कैसे होता है


आप ब्राउजर हमेशा इस्तेमाल करते हैं और क्रोम ब्राउजर goigle अल्फाबेट कंपनी का है तो वो  आपके सारे ऑनलाइन activity या गतिविधि आपकी  ब्राउजिंग हिस्टरी में सेव कर देता है अगर आपके फोन में GPS  लोकेशन चालु है तो आपके स्थान की जानकारी गूगल को पता रहती है आप कितनी देर कहाँ गए ये सब भी आवक फोन के लोकेशन से अनुमान लगा लेता है अगर आपने गूगल नाऊ पर वाइस सर्च किया और बोल कर खोजा वो रिकॉर्डिंग भी हिस्ट्री में रहती है आपकी साड़ी वाइस सर्च वह भूलता नही उसका रिकार्ड रखता है इसके आलावा और भी कई चीजे है जिनके बारे में google को पता है आइये जानते हैं कि इस सेव हुई जानकारी तक कैसे पहुँचते हैं 

सबसे पहले आप अपने ब्राउजर में टाइप करें 
https://myactivity.google.com इसके बाद एक पेज खुलेगा  अब आप अपने जीमेल अकाउंट से लोगिन कर लें और अब जो पेज खुलेगा वहाँ पर आपकी सारी activity रहेगी आप चाहे तो इसे तारीख या प्रोडक्ट से भी फिल्टर कर सकते हैं 
फिल्टर करने के लिए आपको  जहाँ पर filter by date and product लिखा है वहां पर क्लिक करें अब आप जो मर्जी वो फिल्टर यूज कर सकते हैं यहाँ पर सिर्फ वही फिल्टर होंगे जो आपने गूगल में सर्च किया होगा 
जैसे यदि आपने गूगल पर कोई image या कोई विडियो सर्च किया तो इसको देखने के लिए आपको video search or image search पर क्लिक करना होगा और फिर search बटन पर क्लिक करें 
ध्यान रहे की आपके सामने वही रिजल्ट आएगा जो आपने अपनी जीमेल आईडी से लोगिन करने के बाद कभी सर्च किया था
यदि आप activity को कंट्रोल करना चाहते हैं तो फिर आप इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं इसके लिए आपको दायी साइड में तीन बिंदु दिखाई देंगे उसपर क्लिक करें उसके बाद कुछ आप्शन आएंगे उनमें से आपको activity control पर क्लिक करना है अब आप खुद डिसाइड कर सकते हैं की आपको कोण सी activity को बंद करना है बंद करने के लिए आपको एक नीले कलर का बिंदु दिखाई देगा बस आपको जो activity बंद करनी है उसके सामने वाला नीला जो बिंदु है उस पर क्लिक करें और गूगल वह एक्टिविटी को बंद कर देगा 


This post first appeared on Hindi Dot, please read the originial post: here

Share the post

google ko mere bare mein kya kya ptata hai?

×

Subscribe to Hindi Dot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×