Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top 10 biggest hindu temples in the world

दुनियाँ के दस बड़े हिन्दू मंदिर

प्राचीन काल से ही हिन्दू  मंदिर अपने अदभुत कलाकारी तथा विशालताओ के लिए जाने जाते हैं  हिन्दू मंदिर के अलावा अन्य कोई भी धार्मिक स्थल इतने बड़े नहीं हैं
हिन्दू मंदिरों में सबसे खास बात यह है कि इन को बनवाने मै किसी भी मशीन का स्तेमाल नहीं हुआ है
आइए जानते हैं हिंदुओं के 10 सबसे बड़े मंदिर के बारे मे

अंकोरवाट मंदिर

कंबोडिया का अंकोरवाट हिन्दू मंदिर 12 वीं सदी में राजा सूर्यबर्मन द्वितीय ने बनवाया था जोकि 820000 वर्गमीटर क्षेत्रफल मे बना है और यह मंदिर मुख्यतः भगवान विष्णु को समर्पित है 

श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर

तमिलनाडू के चित्री में स्तिथ श्री रंगनाथ स्वामी मन्दिर भारत का पहला और दुनिया का दुसरा सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है
इसका कुल क्षेत्रफल 631000 वर्गमीटर है जी कि भगवान विष्णु को समर्पित है इस मंदिर में पूरा एक शहर बसा हुआ है और यहाँ छोटे छोटे 49 धार्मिक स्थल हैं जिसके कारण हर हर समय मंदिर भक्तो से भरा रहता है

अक्षरधाम मंदिर

प्राचीन काल में बनाए गए मंदिरों मे से एक दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर अपने आप में ही बहुत खास है इस मंदिर को देखने दुनिया भर से लाखों लोग आते हैं यह मंदिर 24000 वर्गमीटर में बना है जो की स्वामिनारायण के नाम से भी जाना जाता है 


थिल्लई नटराज मंदिर

थिल्लई नटराज मंदिर भगवान शिव को समर्पित है इस मंदिर को चिदंबरम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है
यह मंदिर तमिलनाडु के चिदंबरम शहर में बसा हुआ है इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा के आलावा गणेश,मुरूगन सिवाकायी, और गोविंदराजा पेरुमल की पूजा की जाती है मंदिर का कुल क्षेत्रफल 16000 वर्गमीटर है


बेलूर मठ

हिन्दू धर्म के महान प्रचारक स्वामी विवेकानंद द्वारा कलकत्ता में हुबली नदी के किनारे बेलूर मठ की स्थापना की गई थी यहाँ पर आधिकाली की पुजा की जाती है
यह मंदिर 160000 वर्गमीटर में बना हुआ है

बृहदेश्वर मंदिर

बृहदेश्वर मंदिर को बृहदीश्वर के नाम से भी जाना जाता है यह मंदिर तमिलनाडू के तंजौर में स्तिथ है जो की एक हिन्दू मंदिर है और इसे 11 वीं सदी के आरम्भ में बनाया गया था  या मंदिर पूरी तरह से ग्रेनाइट से बनाया गया है इस मंदिर का निर्माण चोल शासक प्रथम राजराज ने सन् 1003 -1010 के बीच बनाया था इस मंदिर की ऊँचाई 66 मीटर है  और इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है 
इस मंदिर की एक विशेषता है की इसके गुंबद की परछाई जमीन पर नहीं पड़ती है यह मंदिर अपने ऊँचे स्तम्भ, मूर्तिकला,वास्तुशिल्प और तमिल शिला लेखों के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है इस मंदिर का कुल निर्मित क्षेत्रफल 102400 वर्गमीटर है


अन्नामलाईयर मंदिर

अपनी शिल्पकारी तथा ऊँचे स्तंभों के लिए प्रसिद्ध यह मंदिर तमिलनाडू के तिरुवन्नामलाई में स्तिथ है और इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है
यह मंदिर 101171 वर्गमीटर में बना हुआ है 

एकम्बरे स्वरर मंदिर

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर दक्षिण
भारत के कांचीपुरम में स्थित है भारत के पाँच महाशिव मंदिरों और पंचभूत महा स्थलों में एक है
इस मंदिर के बारे में माना जाता है  कि ये मंदिर पृथ्वी का प्रतिनिधित्व करता है यह मंदिर 92860 वर्गमीटर में बना हुआ है

थिरुवनेयीकवल  मंदिर

थिरुवनेयीकवल मंदिर आज से 1800 सौ  वर्ष पूर्व  चोल राजा कोसन्ग्नन ने बनाया था यह मंदिर 72843 वर्गमीटर में बना हुआ है और यहाँ पर भगवान शिव की पूजा की जाती है


नेल्लईप्पर मंदिर

माना जाता है कि यह मंदिर आज से लगभग 2500 - 3000 साल पहले मुलुठुकडा रामा पांडियन के द्वारा बनवाया गया था यह मंदिर तमिलनाडू के तिरुनेवेली शहर में स्थित है यह मंदिर श्री अरुल्यारूम कन्थिमथि अम्बल को समर्पित है
और इस मंदिर का क्षेत्रफल 71000 वर्गमीटर है



This post first appeared on Hindi Dot, please read the originial post: here

Share the post

Top 10 biggest hindu temples in the world

×

Subscribe to Hindi Dot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×