अगर आप अपने ब्लॉग को social networking sites पर share नहीं करते हैं तो ये आप की एक बहुत बड़ी गलती है ! अपने ब्लॉग या वेबसाइट को social networking sites पर शेयर करना कितना ज़रूरी है आप इस बात की जानकारी मेरी इस पोस्ट SEO किसे कहते हैं seo keywords का इस्तेमाल blog में कैसे किया जाता है को पढ़ के ले सकते हैं !
ब्लॉग को social networking साईट पर share करना क्यों ज़रूरी है !
social networking sites पर ब्लॉग को शेयर करने से ब्लॉग का अच्छा प्रमोशन होता है ! आप के ब्लॉग की जानकारी ज़यादा से ज़यादा लोगों तक पहुचती है ! आप के ब्लॉग का अच्छा backlink बनता है जो ब्लॉग की तरक्की के लिए बहुत ज़रूरी है ! facebook और whatsapp जैसे social media site और social media software पर ब्लॉग का लिंक शेयर करना अपने आप में एक good seo है ! किसी भी दुसरे वेबसाइट पर अपने ब्लॉग को शेयर करना Off page SEO है जो आप के ब्लॉग रैंक को high rank देता है और आप के ब्लॉग की कमाई बढ़ जाती है ! और इसके लिए आप को ज़रूरत पड़ेगी social networking button की !
- keyboard को mouse में बदलने का तरीका
- How to make a temporary website
- मोबाइल में कैलकुलेटर द्वारा ऐसे हाईड करें फोटो/विडियो
social media hub के द्वारा आज कल बहुत सारे लोग अपने प्रोडक्ट की social media advertising करते हैं ,ताकि उनका प्रोडक्ट कम वक़्त में ज़यादा से ज़यादा लोगों तक पहुच सके वो भी फ्री में ! हालाँकि आज के दौर में social media marketing companies का भी बहुत बोल बाला है ! ये कम्पनियां किसी भी प्रोडक्ट को पूरी दुनिया में एक साथ लोगों के सामने पेश कर देती हैं !
social networking बटन wordpress ब्लॉग पर कैसे लगायें
अगर आप का ब्लॉग wordpress पर है तो आप को बहुत सारे social media tools plugin के रूप में मिल जायेंगे जिनके इस्तेमाल से अपने ब्लॉग पर social networking share buttons को लगा सकते हैं और social media management को सही तरीके से कर सकते हैं !
- सबसे पहले आप अपने wordpress पर login कीजिये और डैशबोर्ड में Plugins और फिर Add new पर क्लिक कीजिये !
- अब आप खुले हुवे विंडो के search box में AddToAny Share Buttons टाइप कीजिये या यहाँ से copy pest कर दें !
- इंटर दबाते ही आप के सामने AddToAny Share Buttons plugins आ जायेगा उसमे लिखे install now को क्लिक करें!
- जब आप install now को क्लिक करेंगे तो कुछ सेकेण्ड में ये install हो जायेगा ! इंस्टाल होने के बाद एक्टिवटे ऑप्शन को क्लिक करें ! और फिर सेटिंग को क्लिक करें ! सेटिंग तक जाने के लिए अपने डैशबोर्ड में plugins और installed plugins को क्लीक करें ! सबसे पहला plugin AddToAny Share Buttons होगा जिनके निचे setting लिखा होगा !
- अब आप को उपर के टैब में Standard को क्लिक करना है! अब आप icon size को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो social networking button को अपने अनुसार उनका क्रम सेट कर सकते हैं ! यहाँ आप को कम से कम 50 social networking button के option नज़र आयेंगे लेकिन इनमेसे सारे एक साथ नज़र नहीं आते है आप के लाइव ब्लॉग पर नज़र आयें या आप के पोस्ट के निचे नज़र आयें तो उसके लिए आप Add/Remove Services को क्लिक करें !
अब आपको बहुत सारे social network share buttons के विकल्प नज़र आयेंगे ! आप जिन जिन social network buttons को अपने ब्लॉग पर दिखाना चाहते हैं उनको क्लिक कर दें ! उदाहरण के लिए मैंने अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक ,ट्विटर,गूगल प्लस और व्हाट्सएप्प को सेलेक्ट किया है ! आप अपने अनुसार कोई भी बटन सेलेक्ट कर सकते हैं !
ये पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेंट में ज़रूर बताएं ! tech2hindi ब्लॉग के नए पोस्ट को email द्वारा पढने के लिए subscribe ज़रूर करें !