Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ectors सोनू सूद ने किया छात्रों का समर्थन, कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा रद्द कराने की उठाई मांग



बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood ) बीते साल कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में प्रवासियों और कई लाखों लोगो के लिए मसीहा बनकर सामने आये। सोनू सूद ने किसी का घर बनवाया तो किसी का ऑपरेशन। हर तरह से सोनू सूद ने लोगों की मदद की। इसी बीच अब एक बार फिर सोनू सूद चर्चा में आ गए हैं। वजह है कि देश भर में फ़ैल रहे कोरोना वायरस की दूसरी लहर। जिस वजह से छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द (Cancel Board Exams) करने की मांग का मुद्दा उठा है। इसी मुद्दे पर अब सोनू सूद भी छात्रों के समर्थन(Sonu Sood Supports Students) में उतर गए हैं।

दरअसल कोरोना वायरस का सितम देशभर में लगातार बढ़ रहा है। रोज संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी लोगो मांग कर रहें है कि परीक्षाओं को या तो रद्द किया जाए या फिर किसी दूसरे जरिए से छात्रों का टेस्ट हो। इसी मुद्दे को लेकर सोनू सून ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

सोनू ने छात्रों के समर्थन में वीडियो जारी करते हुए कहा है कि बढ़ते मामलों के बीच परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए। सोनू ने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे उन छात्रों का समर्थन करें जिन्हें इन कठिन समय में ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा के लिए बैठने के लिए मजबूर किया जा रहाहै । एक दिन में लाखों तक बढ़ने वाले मामलों की संख्या के साथ मुझे लगता है कि इतने सारे जीवन को खतरे में डालने के बजाय उन्हें बढ़ावा देने के लिए इंटर्नल तरीके से ही एग्जाम हो जाएं। सोनू सूद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी सोनू ने नीट जेई परीक्षा रद्द कराने की मांग उठाई थी और छात्रों का समर्थन किया था। उस समय भी सोनू की मुहिम ने छात्रों की काफी मदद की थी।

दूसरी तरफ हाल ही में सोनू सूद ने वैक्सीनेशन के लिए देशभर के लोगों को टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ये भी बताया था कि व संजीवनी नाम से सबसे बड़े टीकाकारण अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। जिसके बाद सभी इसका फायदा उठा पाएंगे। सोनू सूद ने हाल में ही ट्विटर पर सरकार से अपील की, 25 साल से ज्यादा के लोगों को भी वैक्सीनेशन लगाई जानी चाहिए। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसकी चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं।

I request everyone to support students who are forced to appear for offline board exams in these tough times. With the number of cases rising to 145k a day I feel there should be an internal assessment method to promote them rather than risking so many lives. #cancelboardexam2021 pic.twitter.com/Taq38B0811

— sonu sood (@SonuSood) April


This post first appeared on SupportMeYaar, please read the originial post: here

Share the post

Ectors सोनू सूद ने किया छात्रों का समर्थन, कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा रद्द कराने की उठाई मांग

×

Subscribe to Supportmeyaar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×