Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

यदि किसी औरत ने वियाग्रा टैबलेट का सेवन कर लिया तो क्या होगा

जैसे की हम सब जानते है की अब महिलाओं को भी वियाग्रा (sildenafil citrate) दी जाती है, वो महिलाएं जो इंफर्टलिटी की समस्या से जूझ रही है उन्हें sildenafil citrat गायनी डॉक्टर प्रिस्क्राइब् करती है लेकिन इसके डोजेज में और उपयोग के तरीके में फर्क होता है.
ज्यादातर पुरुषो को दी जाने वाली sildenafil citrate 50 mg और 100mg की पोटेंसी में आती है और इसे ओरली एट वन्स लिया जाता है.
पर महिलाओं की sildenafil citrate 25 mg vaginally एक से तीन बार इन्सर्ट किआ जाता है, इसको लेने की समयावधि और समयकाल निश्चित होता है और उसी दौरान ही उपयोग किआ जाता है.
महिलाओं के लिए sildinafil citrate

google
वैसे आपको बतादें की बाजार में woomfil और alivher नाम से उपलब्ध है, लेकिन इसको बिना किसी गायनी डॉक्टर की सलाह से नही दिया जा सकता.
शायद आपको पता ना हो तो बतादें की महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही sildenafil citate कुछ अन्य बीमारियों में दी जाने लगी है, जैसे न्यूरोपैथी, पल्मोनरी आर्टरी डिसीज, और हार्ट वाल्व से जुडी समस्याये तो बेहतर यही होगा की किसी भी दवाई को लेने से पहले एक बार डॉक्टर्स से परामर्श जरुर करलें.
तो कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी, हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फोलो जरुर करें.


This post first appeared on SupportMeYaar, please read the originial post: here

Share the post

यदि किसी औरत ने वियाग्रा टैबलेट का सेवन कर लिया तो क्या होगा

×

Subscribe to Supportmeyaar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×