Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ये है दुनिया की 5 ऐसी जगहें जहाँ पर आम लोगो को जाने की मनाही है, नंबर 5 है भारत में

ये दुनिया इतनी खुबसूरत है कि इंसान यहाँ की हर जगह को देखना चाहता है लेकिन यहाँ पर कुछ ऐसी जगह भी है जहाँ पर आम लोगो के आने जाने पर रोक लगाई गई है, आज हम इसी के बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते है.
पोवगलिया (इटली)

Third party image reference
आपको बतादें की ये इटली के वेनिस शहर के पास एक ऐसा आईलैंड है जिसके बारे में कई कहानियां प्रचलित है, इसके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि कई सालों पहले यहाँ पर प्लेग के मरीजों को लाया जाता था, उसके बाद यहां एक पागलखाना बना और आज के समय में इस आइलैंड को 2 अलग-अलग लोगों ने खरीदा भी है लेकिन वो इसे बेच के चले गए.
कोका कोला रेसिपी वॉल्ट (अमेरिका)

Third party image reference
आपको बतादें की कोका कोला बनाने वाली रेसिपी को अमेरिका के अटलांटा शहर में एक तिजोरी में सुरक्षित रख गया है, इस जगह किसी को जाने की अनुमति नहीं है और यहाँ हर समय गार्ड तैनात रहते है.
ग्लोबलसीड वाल्ट (नॉर्वे)

Third party image reference
ये जगह नॉर्वे में है, आपको बतादें की यह एक अंडरग्राउंड बीज भंडारण है, यहाँ दुनिया की लगभग चार हजार प्रजातियों के लगभग 8,40,000 बीज संरक्षित किये गए हैं. यहां बाहर के किसी भी व्यक्ति को आने जाने पर मनाही है.
द क्वीनस बैडरूम (ब्रिटैन)

Third party image reference
ब्रिटैन के बैंकिगघम पैलेस के एक हिस्से में कोई भी बाहरी व्यक्ति नही आ सकता क्योंकि ये एक ऐसा हिस्सा है जहाँ महारानी का बैडरूम है, इसीलिए यहां किसी को जाने की इजाज़त नही है.
नार्थ सेंटिनल आइलैंड (भारत)

Third party image reference
अंडमान के इस आइलैंड पर किसी को भी जाने की इजाज़त नही दी गयी है क्योंकि यहाँ पर रहने वाले आदिवासी बाहरी व्यक्ति को आने नही देते.
तो यह थी वो जगहें जहा पर किसी को नहीं जाने दिया जाता.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.


This post first appeared on SupportMeYaar, please read the originial post: here

Share the post

ये है दुनिया की 5 ऐसी जगहें जहाँ पर आम लोगो को जाने की मनाही है, नंबर 5 है भारत में

×

Subscribe to Supportmeyaar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×