Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

वीडियो : क्रिकेट मैदान पर गाड़ी देख इशांत-गंभीर हुए हैरान, वजह जान चौंक जाएंगे आप..

भारत आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहा है, चाहे वो सैन्य ताकत हो, कारोबार यो या फिर खेल-कूद. आज हम बात कर रहें है भारतीय क्रिकेट टीम के होसलों से भरे खिलाडियों की जिन्हें हर मैदान फ़तेह करने की आदत पड़ चुकी है. एक के बाद एक सीरीज जीत कर भारतीय खिलाडियों ने ये साबित कर दिया है कि पूरी दुनिया में उनसे बेहतर कोई नहीं है. दुनिया के किसी भी खेल से ज्यादा क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग सबसे ज्यादा है.

मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठे हैं. बीच मैच के दौरान कई बार फैंस को खिलाड़ियों के आस पास पहुंचते देखा गया है लेकिन दिल्ली के रणजी मैच के दौरान ऐसा हुआ जिसे शायद ही पहले कभी आपने देखा होगा. पालम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक व्यक्ति अपनी कार के साथ मैदान के अंदर दाखिल हो गया. इसे देख सब हक्के-बक्के रह गए.

देखिये वीडियो !!

बता दें कि ये मैच दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जा रहा है. तीसरे दिन के खेल खत्म होने से ठीक पहले गिरिश शर्मा नामक व्यक्ति अपनी वैगन आर कार के साथ न सिर्फ मैदान में दाखिल हो गया बल्कि पिच तक पहुंच गया. कार को अपनी ओर आते देख भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और ऋषभ पंत काफी हैरान हो गए. गिरिश ने कहा कि उन्होंने मैदान के बाहर किसी भी तरह की सुरक्षा व्यव्स्था नहीं देखी और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की फौज रणजी मुकाबले खेल रहे हैं, ऐसे में एक कार स्टेडियम के अंदर कैसे आ सकती है. हालांकि इशांत और कई खिलाड़ियों के साथ मैदानी अंपायर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तब तक गिरिश दो बार पिच पर कार चला चुके थे. मैत रैफरी ने इसके बाद दिन का खेल खत्म कर दिया अब शनिवार को 9.15 मिनट पर खेल फिर से शुरु होगा. युवा बल्लेबाज अक्षदीप नाथ ने नाबाद शतक जमाकर उत्तर प्रदेश को न सिर्फ शुरूआती झटकों से उबारा बल्कि उसे दिल्ली के खिलाफ अच्छी स्थिति में भी पहुंचा दिया.

इस मैच में अक्षदीप अभी 110 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने तब जिम्मा संभाला जबकि उत्तर प्रदेश ने इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी से कप्तान सुरेश रैना (16) सहित चोटी के चार विकेट 21 रन पर गंवा दिए थे. उत्तर प्रदेश की कुल बढ़त इस तरह से 246 रन की हो गयी है. दिल्ली की टीम ध्रुव शोरे की नाबाद 98 रन की साहसिक पारी के बावजूद अपनी पहली पारी में 269 रन ही बना पायी.

बताते चलें कि इशांत ने उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी में पहले ओवर से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया था. उन्होंने शुरूआती चार में तीन विकेट हासिल करके दिल्ली का पलड़ा भारी कर दिया था लेकिन अक्षदीप ने फिर से उत्तर प्रदेश को मैच में वापसी दिला दी. दिल्ली की तरफ से इशांत के अलावा नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, पुलकित नारंग और मनन शर्मा ने एक-एक विकेट लिया है.

The post वीडियो : क्रिकेट मैदान पर गाड़ी देख इशांत-गंभीर हुए हैरान, वजह जान चौंक जाएंगे आप.. appeared first on Hindutva.



This post first appeared on Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear, please read the originial post: here

Share the post

वीडियो : क्रिकेट मैदान पर गाड़ी देख इशांत-गंभीर हुए हैरान, वजह जान चौंक जाएंगे आप..

×

Subscribe to Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×