Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BREAKING NEWS : NDA के वेंकैया नायडू बने उपराष्ट्रपति, गोपाल कृष्ण गांधी को हराकर बने भारत के 13वें उपराष्ट्रपति !!

वेंकैया नायडू बने भारत के 13वें उपराष्ट्रपति, PM मोदी की लगातार जीत के बाद गाँधी परिवार खामोश..

लोकसभा में बहुमत वाले एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाए गये पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू को देश का अगला उपराष्ट्रपति चुन लिया गया है. विपक्ष ने गोपाल कृष्ण गांधी को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया था लेकिन मोदी जी के तेज़ दिमाग और सूझ-भुझ ने एक बार फिर विपक्ष को मात दे दी है. बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए आज हो रहे चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू और यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के बीच मुकाबला था जिसमे नायडू का पलड़ा पहले से ही भारी था.

वेंकैया नायडू की जीत का आकंडा !!

बता दें कि उप राष्ट्रपति के चुनाव में बहुमत के लिए 394 वोट चाहिए. राज्यसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, लेकिन लोकसभा में पूर्ण बहुमत है. लोकसभा में एनडीए के 338 सांसद हैं जो सब वेंकैया को मिले है. इतना ही नहीं वेंकैया के समर्थन में AIADMK के 37 सांसद, YSR कांग्रेस के 9 , टीआरएस के 11 सांसदो ने वोट किए हैं. कुल मिलाकर वेंकैया को लोकसभा में 397 सांसदों का समर्थन हासिल हुआ है.

राज्यसभा में एनडीए के 86 सांसद हैं जिन्होंने वेंकैया को वोट दिया है. इसके अलावा AIADMK के 13 सांसद, टीआरएस के तीन और YSR कांग्रेस का एक और INLD का एक सांसद सभी के वोट वेंकैया को मिले है. यानी राज्यसभा में वेंकैया को कुल 100 सांसदों ने वोट दिया है. इस तरह लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर वेंकैया को 497 सांसदों ने वोट दिया है जो बहुमत के आंकड़े 394 से कहीं ज्यादा है.

हाइलाइट्स :

  • उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन बजे तक 785 में से 761 सांसदों ने वोट डाले हैं, जिसका मतलब है 96.94 प्रतिशत मतदान : सहायक चुनाव अधिकारी मुकुल पांडे
  • शुरुवात से ही वैंकेया नायडू ने गोपाल कृष्ण गांधी को बेहद पीछे छोड़ दिया था.
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी संसद में वोट डालने पहुंचे.
  • राज्यसभा सांसद रेखा और सचिन भी आज वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला सबसे पहला वोट. पीएम मोदी समय के कितने पाबंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह सुबह 10 बजते ही संसद में वोट डालने पहुंच गए. पीएम मोदी के साथ संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और कई सासंद मौजूद थे

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वोट डालने पहुंचे.
  • वोटिंग शुरू होने से पहले वैंकेया नायडू ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष या पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं, मैं उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. मैं सभी सांसदो को जानता हूं और वो मुझे जानते हैं. यही कारण है कि मैंने प्रचार भी नहीं किया है. मैं आश्वस्त हूं कि सभी लोग मुझे वोट करेंगे.

  • वोटिंग शुरू होने से पहले गोपाल कृष्ण गांधी ने कहा कि सारी पार्टियों को हमारी जनतांत्रिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, जिसका आधार जनता है. मुझे उम्मीद अपने बारे में नहीं देश के बारे में है. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई नहीं एक चुनाव है. उन्होंने बताया कि वह दिन भर पार्लियामेंट में रहेंगे.

वैंकैया नायडू का गोपालकृष्ण गांधी से था मुकाबला !!

बता दें कि नायडू का मुकाबला 18 विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से था. नायडू लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं और केन्द्र में मंत्री तथा भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं जबकि गांधी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की संख्या को देखते हुए इस चुनाव में पहले से ही नायडू का पलड़ा भारी था.

10 अगस्त को खत्म हो रहा है उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल !!

मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. वह लगातार दो बार इस पद पर रह चुके हैं. राज्यसभा के पदेन सभापति और देश के उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान का अधिकार संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित और नामित सदस्यों को होता है.

बताते चले कि उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने के भाषण में मोदी जी ने कहा था कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एक ही परिवार और परंपरा (बीजेपी) से आते हैं, लिहाजा अगले 5 साल देश में बदलाव आएगा. कोविंदजी पिछले महीने राष्ट्रपति चुने गए हैं और अब वेंकैया नायडू भी बहुमत से उपराष्ट्रपति पद जीते है. 1942 से 47 के बीच देश में काफी बदलाव आया था, 2017 से 22 के बीच भी हम ऐसा ही बदलाव देखेंगे..

The post BREAKING NEWS : NDA के वेंकैया नायडू बने उपराष्ट्रपति, गोपाल कृष्ण गांधी को हराकर बने भारत के 13वें उपराष्ट्रपति !! appeared first on Hindutva.



This post first appeared on Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear, please read the originial post: here

Share the post

BREAKING NEWS : NDA के वेंकैया नायडू बने उपराष्ट्रपति, गोपाल कृष्ण गांधी को हराकर बने भारत के 13वें उपराष्ट्रपति !!

×

Subscribe to Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×