Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इन सवालों से एक बार फिर सामने आयी आजम खान की बौखलाहट सीएम योगी से पूछा कि क्या आपके पास जादुई !

मुख्यमंत्री योगी के लिए फैसलों से घबराए आजम खान, इस घबराहट की वजह से पूछ बैठे योगी से सवाल.

आप तो जानते ही हैं कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी का सीएम बनने के बाद प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए बहुत से निर्णय लिए हैं. जिस वजह से उनके विरोधीयों में हलचल मची हुई है या यूँ कह लीजिये कि प्रदेश के हित को लेकर लिए गए फैसले उन्हें पच नही रहे हैं. ख़ैर विपक्षियों की तो हमेशा से ही ये आदत रही है कि वो सत्ता में मौजूद पार्टी पर सवाल जबाब उठाते रहे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गये फैसलों को लेकर आजम खान पूरी तरह से बौखला गये हैं और अब उन्हें प्रदेश की चिंता भी सताने लगी है. इस बौखलाहट में आकर आजम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीन सवाल पूछे. वो जानना चाहते हैं कि सीएम योगी इतने फैसले तो ले रहे है पर क्या उनके पास कोई जादुई चिराग है जो बजट सत्र हुए, बिना कैबिनेट में बजट स्वीकृत हुए योगी सरकार फैसलों पर फैसला किये जा रही हैं.

उनका कहना है कि हमारे तीन सवाल हैं. पहला सवाल यह है कि योगी ने 15 दिन के अंदर शहर को 24 घंटे और देहात को 18 घंटे बिजली देने का वादा किया है.लेकिन वे इतनी बिजली कहां से ले आएंगे, ऐसा कौन सा जादुई चिराग होगा, जो पंद्रह दिन में पूरे प्रदेश को बिजली दे देगा.उन्होंने कहा कि हमारा दूसरा सवाल ये है कि गुरुवार को मिली एंबुलेंस के लिए बजट कहां से आया? अभी पहला बजट भी नहीं आया है, अभी तक कैबिनेट से बजट भी पास नहीं हुआ है. वैसे बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार हैं और केंद्र में भी, इसलिए आजम खान को ये बात तो पता होनी ही चाहिए कि केंद्र और राज्य चाहे तो मिलकर राज्य का विकास बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं.

आजम ने तीसरा सवाल सवाल पूछते हुए कहा कि 15 दिन में सड़के गड्ढा मुक्त कैसे हो जाएंगी ?समाजवादी पेंशन योजना पर सवाल पूछे जाने पर आजम खान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जांच करा लें लेकिन गरीबों से रिकवरी करके उन्हें जेल में न भेजें. जिन भी अधिकारियों ने घोटाला किया है, उनको सजा मिलनी चाहिए.

अब आप खुद सोच लीजिये कि समाजवादी पेंशन के नाम पर फर्जी पेंशनदारों के नाम पेंशन जारी करने वाली सरकार में मंत्री रहे आजम खान सत्ता के बदलते ही बौखलाहट में खुद जाँच की वकालत कर रहे हैं. अब शायद आजम खान और समाजवादी पार्टी के नेताओं को समझ में आ रहा होगा कि प्रदेश में वादे करने वाली सरकार नही बल्कि पक्के इरादों वाली सरकार है.

आपको तो अब पता चल ही गया होगा कि सपा और उसके मंत्री सीएम योगी के फैसलों से कितने डरे हुए हैं और यही वजह रही होगी कि वे अब सच्चे जनसेवक बनने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जिस तरीके से मोदी जी के सहयोग से योगी सरकार काम कर रही है उससे तो यही लगता है कि ऐसे नेताओं के बुरे दिन जल्द ही आने वाले हैं और प्रदेश के अच्छे दिन जल्दी ही आ जायेंगे.

The post इन सवालों से एक बार फिर सामने आयी आजम खान की बौखलाहट सीएम योगी से पूछा कि क्या आपके पास जादुई ! appeared first on Hindutva.



This post first appeared on Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear, please read the originial post: here

Share the post

इन सवालों से एक बार फिर सामने आयी आजम खान की बौखलाहट सीएम योगी से पूछा कि क्या आपके पास जादुई !

×

Subscribe to Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×