Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इजरायल का इतिहास और रोचक तथ्य, Israel History and Interesting Facts in Hindi

Israel History and Interesting Facts in Hindi: इजरायल एक ऐसा देश है जिसने पूरी दुनिया को आपना लोहा मनवा चुकी है। इजरायल एशिया के दक्षिण पश्चिम में स्थित एक देश है।

इजरायल का इतिहास Israel History in Hindi

एशिया के मध्यपूर्व में स्थित यह देश पूरी दुनिया में राजनीति और इतिहास के नज़र से देखा जाये तो बहुत महत्वपूर्ण है। इसरायल शब्द का प्रयोग बाईबल और उससे पहले से होता रहा है। सन् 1948 में इजरायल राष्ट्र की स्थापना हुई। इजरायल की राजधानी यरूशलम है।यह की मूल भाषा हिब्रू या इब्रानी है जो की दाहिने से बाये की तरफ से लिखा जाता है।

यहाँ की नागरिको को इजरायली या इसरायली कहा जाता है। इजरायल पूरी तरह से एक स्वतंत्र राष्ट्र है को रूम सागर के पूर्वी तट पर स्थित है। इसके उत्तर तथा उत्तर पूर्व में लेबनान एवं सीरिया, पूर्व में जार्डन, दक्षिण में अकाबा की खाड़ी तथा दक्षिण पश्चिम में मिस्र है।

इजरायल को कैसे मिली आज़ादी ?

इजरायल पर सन् 1917 में ब्रिटेन का राज था। 2 नवम्बर सन् 1917 को ब्रिटिश विदेश मंत्री बालफ़ोर ने कहा कि ये घोषणा के दो कि इज़रायल को ब्रिटिश सरकार यहूदियों का धर्मदेश बनाना चाहती है जिसमें पूरी दुनिया से यहूदी यहाँ आकर बस सकें। मित्रराष्ट्रों ने इस घोषण की पुष्टि की।

इस घोषणा के बाद से इज़रायल में यहूदियों की जनसंख्या लगातार बढ़ती गई। लगभग 21 वर्ष के बाद मित्रराष्ट्रों ने सन् 1948 में एक इज़रायल नामक यहूदी राष्ट्र की स्थापना की।

5 जुलाई सन 1950 को इज़रायल की पार्लामेंट ने एक नया कानून पास किया गया जिसके अनुसार पूरी दुनिया के किसी कोने से यहूदियों को इज़रायल में आकर बसने की आजादी मिली। यह कानून बन जाने के सात वर्षों के अंदर इज़रायल में सात लाख यहूदी बाहर के देशों से आकर बसे।


इजरायल का  रोचक तथ्य Israel Interesting Facts in Hindi

  1. इजरायल दुनिया का अकेला यहूदी राष्ट्र है।
  2. सन 1948 में इज़रायल की स्थापना के बाद से इसका राष्ट्रगान हातिकवाह है।
  3. इजरायल की राजधानी येरुशलम है। जो की इजरायल का सबसे बड़ा शहर है।
  4. यहाँ का संसदिये कार्य काल 4 साल का होता है।
  5. इजरायल की मूल भाषा हिब्रू है ये दुनिया में इकलौती ऐसी भाषा है, जिसको पुनर्जन्म मिला है।
  6. यहाँ की मुद्रा इजरायली नई शेकेल (ILS)
  7. इजरायल की जनसंख्या कुल 547 million (2016) है यानि 85 लाख है। इजराइल का कुल क्षेत्रफल इतना है कि तीन इजराइल मिल कर भी राजस्थान जितना नहीं हो सकते।
  8. इजरायल में हफ्तें का आधिकारिक अवकाश दिवस शनिवार होता इस यातायात भी नही चलता है।
  9. इजरायल का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल और बास्केटबॉल हैं।
  10. इजरायल दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां महिलाओं को अनिवार्य रूप से सैन्य सेवा में काम करना होता है।
  1. इजरायल टेक्नोलॉजी के दुनिया में बहुत आगे निकल चूका है, इजरायल दुनिया में उन 9 देशों में शामिल है, जिसके पास अपना सेटेलाइट सिस्टम है। जिसके इस्तेमाल से वो ड्रोन चलाता है। इजरायल अपने सेटेलाइट सिस्टम किसी के साथ साझा नहीं करता।
  1. अमेरिका, रूस और चीन के बाद इजरायल की वायुसेना का दुनिया में चौथा स्थान है जो किसी भी हमले की माकूल जवाब देने में सक्षम हैं, बल्कि किसी भी दुश्मन को पल भल में तहस नहस करने की क्षमता रखते हैं।
  1. इजरायल पूरी दुनिया का इकलौता ऐसा राष्ट है, जिसके क्षेत्र के चारो दिशाओ मेंपूरा एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगा हुआ है। इजरायल के किसी भी हिस्से में मिसाइल दागने का मतलब है मौत। इजरायल की ओर जाने वाला हर मिसाइल रास्ते में ही दम तोड़ देता है।
  1. इजरायली बैंक द्वारा जारी नोट को दृष्टिहीन भी पहचान सकते हैं, क्योंकि उसमें ब्रेल लिपि का भी इस्तेमाल किया जाता है।
  2. इजरायल के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) है जो अपने दुश्मन को पूरी दुनिया में कही से भी खोज कर मरती है।

The post इजरायल का इतिहास और रोचक तथ्य, Israel History and Interesting Facts in Hindi appeared first on Zuban.in.



This post first appeared on Zuban, please read the originial post: here

Share the post

इजरायल का इतिहास और रोचक तथ्य, Israel History and Interesting Facts in Hindi

×

Subscribe to Zuban

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×