Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, Caste Certificates Kaise Banaye, Jati Praman Patra Online Apply Delhi, UP, Bihar

Caste Certificates Kaise Banaye ?

Caste Certificates Kaise Banaye, Jati Praman Patra Online Apply Delhi, UP, Bihar: आज हम आप लोगो Jati Praman Patra यानि Caste Certificate के बारे विस्तार से बताने जा रहे है। Jati Praman Patra का उपयोग अपने अधिकारों के लिए हर आदमी कर सकता है खास कर अनुसूचित जाती लोग  या OBC के category में आने लोग इसका पूरा फायदा उठा सकते है।

जाति प्रमाण पत्र क्या है What is Caste Certificate in Hindi ?

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) एक प्रकार का जरुरी दस्तावेज से एक है, जिसका उपयोग हम सब कर सकते है। यह कागजात सभी OBC और अनुसूचित जाती के लोगो के पास होना चाहिए। इसकी उपयोग आप बहुत सारे सरकारी काम में कर सकते जिससे आपको पूरा लाभ मिलेगा।

जाति प्रमाण पत्र का आवश्यकता Caste Certificate Requirement

आगर आपको किसी स्कूल-कॉलेज में दाखिला लेना हो, स्कोलरशिप का लाभ लेना हो, सरका  नौकरियों में सीटों का आरक्षण आदि का लाभ आपको मिल जाता है। ऐसे बहुत सी तरह की सरकारी जगह है जहाँ हमे जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज Documents Required for Caste Certificate

जाति प्रमाण पत्र एक मुख्या दस्तावेज है, इस कारण से जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificates) के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है।

  1. आवेदन पत्र
  2. Age सबूत दस्तावेजों को दिखाए
  3. परिवार के आय प्रमाण पत्र
  4. हाल ही में बिजली, पानी, टेलीफोन बिल का भुगतान किया गया।
  5. 7/12 भूमि का उद्धरण आवेदक परिवार के अंतर्गत आता है।
  6. एफ़िडेविट जो दिए गए दस्तावेज़ों को सही साबित करता है
  7. प्रथम पृष्ठ की सभी साक्ष्य प्रतियां और राशन कार्ड का अंतिम पृष्ठ।
  8. वोटर आईडी कार्ड
  9. विवाहित महिलाओं को अपने स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र का निर्माण करने की जरूरत है।
  10. विवाह प्रमाण पत्र या शादी के निमंत्रण कार्ड की प्रति

बहुत सारे राज्यों में आप ऑनलाइन भी Caste Certificates बनवा सकते है। यदि किसी को अभी अपना जाती प्रमाण पत्र बनाना है तो आप अपने शहर के तहसील / जिल्हा  कार्यालय में उपरोक्त दस्तावेज लेकर जाये, वहा पर आप अपना जाती प्रमाणपत्र बना सकते है।

आप इन राज्यों में Jati Praman Patra Online Apply कर सकते है जैसे Delhi, UP, Bihar

Jati Praman Patra Online Apply Delhi, UP, Bihar

  • Jati Praman Patra Online Apply Delhi

 http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_revenue/Revenue/Home/Services/Certificates/

आप यहाँ से Caste Certificate फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DoIT_Revenue/revenue/home/downloads/other+backward+caste+%28obc%29+certificate



  • Jati Praman Patra Online Apply UP

http://edistrict.up.nic.in/ यहाँ से आप ऑनलाइन Caste Certificates अप्लाई कर सकते है

  • Jati Praman Patra Online Apply Bihar बिहार में जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना

आपको बिहार में अपना Jati Praman Patra बनवाने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नही है बस Jati Praman Patra Online Apply करना है Bihar सरकार ने ये दस्तावेज बनवाने की स्कीम 1-12-2011 से शुरू कि थी अब हर एक व्यक्ति इस Jati Praman Patra को online apply कर सकते है इस दस्तावेज को बनवाने की विधि आपको विस्तार पूर्वक समझायी जाएगी और बताई भी जाएगी आपको इसे समझने के निचे दिए गए निर्देशों का जरुर पालन करें:-

Jati Praman Patra Online Apply Bihar Step by Step:

1. सबसे पहले आप  RTPS बिहार की वेबसाइट http://gad.bih.nic.in/ में जाएँ
2. आप जब इस साइट को खोल कर इसके साइड में Latest updates में एक लिंक होगा Apply Online for Caste, Income or Residence Certificates का इसको खोलिए और Apply Online पर क्लिक कीजिये
3. उसमे आपको कुछ निर्देश मिलेंगे तो जिसे पड़कर आप सहमत हो तो (मैं सहमत हूँ (I Agree)|) पर क्लिक करे

आवेदन कैसे करें (How to Apply Online for Caste Certificates Bihar)

4. फिर आपके सामने एक साइट खुलेगी वो आपको पूछेगा की आप अपना प्रमाण पत्र कहा से प्राप्त करना चाहते है, आपको जहाँ चाहिए वहीँ क्लिक कीजिये




5. फिर आप उस एप्लीकेशन फॉर्म में जानकारी के हिसाब से अपना नाम हिंदी या अंग्रेजी में लिखिए फिर अपना प्रमाण पत्र चुनिए के आपको कौन सा प्रमाण पत्र बनवाना है जाती प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र आदि
6. अपना मोबाइल नंबर डालिये और आगे बढिए
7. उसके बाद आपके सामने आपकी इच्छानुसार एक फॉर्म आएगा आप उसमे जानकारी दीजिये और भरने के बाद फिर से देख लें क्यूंकि ये जानकारी में बार बार बदलाव नहीं किये जाते है
8. इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद जब आप जमा रसीद मिलेगीरसीद को आप अपने लेने के लिए

The post जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, Caste Certificates Kaise Banaye, Jati Praman Patra Online Apply Delhi, UP, Bihar appeared first on Zuban.in.



This post first appeared on Zuban, please read the originial post: here

Share the post

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, Caste Certificates Kaise Banaye, Jati Praman Patra Online Apply Delhi, UP, Bihar

×

Subscribe to Zuban

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×