Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गर्भावस्था के सप्ताह (हफ्ते) Pregnancy Baby Growth Week by Week in Hindi

गर्भावस्था के सप्ताह यानि पहले हफ्ते Pregnancy Baby Growth Week by Week in Hindi

Pregnancy Baby Growth Week by Week in Hindi के बारे में आये जानते है गर्भावस्था के पहले सप्ताह या हफ्ते का (information Pregnancy stages in Hindi) या (week wise information of pregnancy) के बारे में होने वाले परिवर्तन व विकाश कि जानकारी निचे दिया गया है.
गर्भावस्था के दौरान (During pregnancy time) शिशु के पूर्ण विकास के लिए लगभग 40 सप्ताह लग जाते हैं, यानि कि गर्भावस्था के 40 सप्ताह या हफ्ते (9 महिने) का समय होता है इसके बारे हम आपको विस्तृत जानकारी साझा करेंगे उम्मीद है आपको अच्छा लगेगा|

Pregnancy Baby Growth Week by Week Information in Hindi

गर्भावस्‍था के दौरान (During pregnancy time) मां को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसका कास्ट एक माँ ही जानती है। ऐसे में बचे के स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। गर्भावस्‍था के हफ्ते (first week of pregnancy), गर्भावस्‍था के विभिन्‍न हफ्तों (During Different Pregnancy Time) में देखभाल, गर्भावस्‍था का आखिरी सप्‍ताह (Last week of pregnancy) हम आपको गर्भावस्‍था के दौरान पुरे सप्‍ताह में मां और शिशु की देखभाल और pregnancy tips के बारे में बात करेंगे, गर्भावस्‍था के हफ्ते के बारे में ज्‍यादा जानकारी (Pregnancy Baby Growth Week by Week Information in Hindi) के लिए पढ़िए ।

गर्भावस्था के 1 से 4 सप्ताह (During Pregnancy 1 to 4 Week)-

1- निषेचित अंडा विभाजित होना शुरू होता है और कोशिकाओं के झुंड के रूप में बढने लगता है.
2- प्रति नाल विकसित होने लगती है जिससे शिशु पोषक तत्व ग्रहण करता है.
3- उसकी लंबाई मात्र 0.5cm तक होती है.
4- इस समय शिशु की लंबाई व वजन में तेजी से बढ़ोतरी होती है.
5- रक्त कोशिकाएं आकर लेने लगती है.
6- चौथे सप्ताह आखिरी तक बच्चे का आकार चावल के दाने से भी छोटा होता है.

गर्भावस्था के 5 से 8 सप्ताह(During Pregnancy 5 to 8 Week)-

1- इस दौरान दिमाग के तेज विकास के साथ ही अंगों का बनना शुरू हो जाता है.
2- हाथो की कलाईयाँ आकार लेने लगते हैं और हाथ, पैर आठवें सप्ताह के अंत तक विकसित हो जाते है.
3- इस समय तक गुप्त अंग लुप्त ही रहते है.
4- दिमाग का विकास होने लगता है.
5- शिशु की लंबाई 3cm तक होती है.
6- वजन लगभग 1 ग्राम तक होता है.

गर्भावस्था के 9 से 12 सप्ताह(During Pregnancy 9 to 12 Week)-

Also Read: गर्भावस्था (Pregnancy) के बारे में संपूर्ण जानकारी

1- गर्भ लडका या लडकी होने के चिह्न दर्शाता है.
2- नाखून निकलने लगते हैं.
3- शिशु सिर ऊपर उठा सकता है.
4- शिशु की हड्डियां सख्त होनी शुरू हो जाती है.
5- आँखें, कान, पलकें विकसित होने लगती है.

गर्भावस्था के 13 से 16 सप्ताह (During Pregnancy 13 to 16 Week)-

1- भ्रूण द्वारा होने वाली हलचलों को महसूस किया जा सकता है.
2- बाल आने लगते हैं.
3- चमड़ी वसायुक्त होने लगती है.
4- इस समय बच्चा जल्दी से बढ़ने लगता है.
5- आंखें टखने और कलाई का गठन हो जाता है.
6- गर्दन अब अधिक लम्बी होने लगती है.

गर्भावस्था के 17 से 20 सप्ताह(During Pregnancy 17 to 20 Week)-

1- शिशु के पिछले दो सप्ताह की तुलना में वजन में दोगुना हो जाता है.
2- फेफड़ो का विकास होता है.
3- शिशु लात मारना शुरू कर देता है.
4- उसकी त्वचा पर झुर्रियां पड़ जाती हैं.
5- त्वचा का रंग लाल होता है.

गर्भावस्था के 21 से 24 सप्ताह(During Pregnancy 21 to 24 Week)-

1- जंभाई खिंचाव और चेहरे का भाव बना सकता है.
2- भ्रूण 12 इंच लंबा हो जाता है और बार-बार अपनी स्थिति बदलता है.
3- आंखों का विकास पूरा हो जाता है.
4- पलकें खुल सकती हैं तथा बंद हो सकती हैं.
5- शिशु रो सकता है, उसे हिचकी आ सकती है.

गर्भावस्था के 25 से 28 सप्ताह (During Pregnancy 25 to 28 Week)-

1- भ्रूण लगभग 15 इंच लंबा होता है.
2- अपनी जगह स्थिर हो जाता है.
3- भ्रूण की आंखें रोशनी के प्रति प्रतिक्रिया करने लगती है.
4- शिशु अब शोर, संगीत, आवाज भी सुन सकते हैं.
5- आप बच्चे को तेज आवाज पर जोर से प्रतिक्रिया करते पायेंगे.

गर्भावस्था के 29 से 32 सप्ताह (During Pregnancy 29 to 34 Week)-

1- यदि कोई गर्भवती के पेट पर कान रखे तो शिशु की धड़कन सुनाई दे सकती है.
2- शिशु अंगूठा चूसने लगता है.
3. इस सप्ताह तक शिशु का वजन करीब 1100 ग्राम से 1350 ग्राम होता है.

गर्भावस्था के 33 से 36 सप्ताह (During Pregnancy 33 to 36 Week)-

1- भ्रूण 19 इंच लंबा हो जाता है.
2- अब तक शिशु का पूर्ण विकास हो चुका होता है.
3- शिशु की आंखें खुलती हैं.
4- जागने-सोने की आदत के साथ शिशु सक्रिय रहता है.
5- इस समय शिशु का वजन लगभग 2kg से 2.3kg तक होता और लंबाई 40-45cm होता है.

Pregnancy Week by Week Information in Hindi

गर्भावस्था के 37 से 40 सप्ताह (During Pregnancy 37 to 40 Week)-

1- बच्चे की आंखें गहरी कबूतर रंग की होती हैं. जन्म के बाद रंग बदल जाता है.
2- शिशु का सिर नीचे कि तरफ होता हैं.
3- बच्चा ज्यादा शांत रहता है.

जहा तक हमारे जानकारी और डॉक्टर के सलाह के अनुसार गर्भावस्था (Pregnancy) के समय रोजाना तुलसी के पत्ते का उपयोग Basil Leaves Benefits During Pregnancy करने से वाले जन्म लेने वाले बच्चे के लिए काफी लाभकारी माना जाता है।

अगर आपको हमारा pregnancy tips week by week in Hindi के बारे पोस्ट अच्छा लगा तो आप जरुर Facebook, Twitter पर लाइक एंड शेयर करे और News in Hindi के लिए में पढ़ते रहिये

The post गर्भावस्था के सप्ताह (हफ्ते) Pregnancy Baby Growth Week by Week in Hindi appeared first on Zuban.in.



This post first appeared on Zuban, please read the originial post: here

Share the post

गर्भावस्था के सप्ताह (हफ्ते) Pregnancy Baby Growth Week by Week in Hindi

×

Subscribe to Zuban

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×