Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

* हँसना एक औषधी है *😀😁😀😁😁😀

हँसना एक कला भी है । *हँसना औषधी है*

हँसने वाला व्यक्ति सदा जवान रहता है ,उसके चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती ,चेहरे की सुन्दरता हमेशा कायम रहती है ।

हँसने वाला दुनियाँ का सबसे धनवान इन्सान होता है । हँसना सन्तुष्टता की निशानी भी है ।

वास्तव में पूरे दिल से वही हँस सकता है जो दिल का साफ़ हो ,जिसके दिल में कोई मैल न हो

हँसना एक व्यायाम भी है, हँसने से चेहरे की माँस पेशियों में खिंचाव आता है ।🤗

Also Read: हँसी की पिचकारियाँ

हँसने से चेहरे की रौनक बढ़ जाती है ।

हँसने से पूरे ब्रह्माण्ड में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, और सकारात्मकता का संचार होता है ,और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

जिन्दगी के रंगमंच पर हम सब अपना-अपना किरदार निभा रहें हैं ,फिर क्यों रो रोकर अपना किरदार निभायें
हर समय शिकायतों और कमियों का रोना बन्द करें ।

Also Read: हमें भी ज़िद्द है

स्वयं की छवि को रोतडू ना बनायें ,उपहास का पात्र न बनिये ।

रोने वाले के साथ कोई नहीं रोता ,ज्यादा से ज्यादा सहानुभूति दिखाकर चलते बनतें है ।
जबकि हँसने वाले के साथ हर कोई हँस लेता है ।

The post * हँसना एक औषधी है *😀😁😀😁😁😀 appeared first on Zuban.in.



This post first appeared on Zuban, please read the originial post: here

Share the post

* हँसना एक औषधी है *😀😁😀😁😁😀

×

Subscribe to Zuban

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×