Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गुलज़ार साहिब के कुछ कोट्स और शायरी | Gulzar Quotes Shayari

गुलज़ार साहिब जिनके लिखें हुए गाने आज भी हर किसी के होठों पर हमेशा रहते हैं, वही गुलज़ार साहिब आज भी सब के दिलो पर राज कर रहे हैं। आज हम उन्ही के लिखें कुछ कोट्स, शायरी – Gulzar Quotes, Gulzar Shayari को पढेंगे।

गुलज़ार साहिब के कुछ कोट्स और शायरी – Gulzar Quotes Shayari

“कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए, भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं…!!”

“अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत समझमें नहीं आते उन्हें पढना पड़ता हैं..!!”

“बहुत अंदर तक जला देती हैं, वो शिकायते जो बया नहीं होती…!!”

“एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद..दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं..!!”

“तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी, जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं…!!”

“घर में अपनों से उतनाही रूठो की आपकी बात और दूसरों की इज्जत, दोनों बरक़रार रह सके…!!”

“कौन कहता हैं की हम झूठ नहीं बोलते एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें ….!!”

“सीने में धड़कता जो हिस्सा हैं…. उसी का तो ये सारा किस्सा हैं..!!”

“कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल, जब हम बदलते हैं, तुम शर्ते बादल देते हो..!!”

“किसी पर मर जाने से होती हैं मुहब्बत, इश्क जिंदा लोगों का नहीं..!!”

“तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं…!!”

“शोर की तो उम्र होती हैं ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं…!!”

“कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती जब तक ख़ुद पर ना गुजरे..!!”

“शायर बनना बहुत आसान हैं… बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए…!!”

“वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं, हम भूल गए हैं रख के कहीं…!!”

“तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं, रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं…!!”

“कभी तो चौक के देखे को हमारी तरफ़, किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे..!!”

“थोडासा हस के थोडासा रुलाके पल यही जानेवाले हैं..!!”

“वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर, आदत इस की भी इंसान जैसी हैं…!!”

“हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं नहीं छोड़ा करते, वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते…!!”

“दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा, इसका शायद कोई हल नहीं हैं…!!”

Read More:

  • A R Rahman
  • Mirza Ghalib Biography
  • Kishore Kumar Biography

The post गुलज़ार साहिब के कुछ कोट्स और शायरी | Gulzar Quotes Shayari appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

गुलज़ार साहिब के कुछ कोट्स और शायरी | Gulzar Quotes Shayari

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×