Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

लोकप्रिय त्यौहार दिवाली पर कवितायेँ | Poem on Diwali

सबसे पहले तो सभी को दिवाली की शुभकामनायें! – Happy Diwali दीवाली बेहद लोकप्रिय त्योहार हैं और इस अद्भुत त्योहार में हर कोई अपने दिल की बात अपने प्रियजनों तक Diwali SMS, Diwali Massage, Diwali Greeting या फिर कवितायों के जरिये पहुचाता हैं। ऐसेही दिवाली पर कुछ कविताओं – Poem on Diwali का संग्रह आपके लिए लाये हैं आपको जरुर पसंद आएँगी।


लोकप्रिय त्यौहार दिवाली पर कवितायेँ – Poem on Diwali

Poem on Diwali 1

प्रदुषण मुक्त दिवाली

हर घर दीप जग मगाए तो दिवाली आयी हैं,
लक्ष्मी माता जब घर पर आये तो दिवाली आयी हैं!
दो पल के ही शोर से क्या हमें ख़ुशी मिलेंगी,
दिल के दिए जो मिल जाये तो दिवाली आयी हैं !
घर की साफ सफ़ाई से घर चमकाएँ तो दिवाली आयी हैं,
पकवान – मिठाई सब मिल कर खाएं तो दिवाली आयी हैं!
फटाकों से रोशनी तो होंगी लेकिन धुँआ भी होंगा,
दिए नफ़रत के बुज जाएँ तो दिवाली आयी हैं!
इस दिवाली सबके लिए यही सन्देश हैं की
इस दिवाली हम लक्ष्मी का स्वागत दियों के करे,
फटाकों के शोर और धुएं से नहीं
इस बार दिवाली प्रदुषण मुक्त मनायेंगे!

Poem on Diwali 2

हैं रोशनी का यह त्यौहार

हैं रोशनी का यह त्यौहार,
लाये हर चेहरा पर मुस्कान….
सुख और समृध्दि की बहार,
समेट लो सारी खुशियां ……
अपनों का प्यार और साथ,
इस पवन अवसर पर ….
आप सब को दिवाली की शुभकानाएँ!!!!

Poem on Diwali 3

आयी दिवाली आयी

रात अमावस की तो क्या,
घर घर हुआ उजाला, सजे कोना कोना दिपशिखा से!
मन मुटाव मत रखना भाई, आयी दिवाली आयी !
झिलमिल झिलमिल बिजली की, रंगबी रंगी लड़िया
दिल से हटा दो फरेब की फुलझड़िया!
दिवाली पर्व हैं मिलन का, नजर पड़े जिस और देखो
भरे हैं खुशियों से चेहरे !
चौदह बरस बाद लौटे हैं, सिया लखन रघुराई
दिवाली का दिन हैं जैसे, घर में हो कोई शादी!

Poem on Diwali 4

दिवाली

प्रभु राम चंद्र जी सीता जी संग आयोध्या लौट के आये
आयोध्या वासियो ने ख़ुशी में घी के दीये जलाये
दिवाली का पर्व चलो मिलकर सब मनायें
पटाखों का धुंआ नहीं दीपमाला जलायें
रंगों भरी रंगोली हो, मिठाई से भरी थाली हो
दोस्तों से मिलें, उपहार दे और लें
करें दान आज के वार
आप सबको मुबारक हो दिवाली का त्यौहार

Read More:

  • Essay on Diwali
  • Diwali Quotes

I hope these “Poem on Diwali in Hindi” will like you. If you like these “Poem on Diwali in Hindi” then please like our facebook page & share on Whatsappp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

The post लोकप्रिय त्यौहार दिवाली पर कवितायेँ | Poem on Diwali appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

लोकप्रिय त्यौहार दिवाली पर कवितायेँ | Poem on Diwali

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×