Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान | Subhadra Kumari Chauhan

Subhadra Kumari Chauhan – सुभद्रा कुमारी चौहान हिंदी कविताओ की प्रसिद्ध भारतीय कवियित्री थी, जो हिंदी के नौ रसो में से वीर रस के कविताओ की रचना करती थी। उनकी प्रसिद्ध कविताओ में से एक झाँसी की रानी है। इस कविता में उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की हिम्मत का उल्लेख किया है।


कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान – Subhadra Kumari Chauhan

सुभद्रा कुमारी का जन्म उत्तरप्रदेश के अलाहाबाद जिले के निहालपुर गाँव में हुआ। उन्होंने अलाहाबाद की क्रोस्थवैट गर्ल्स स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और 1919 में माध्यमिक परीक्षा पास की। उसी साल खंडवा के ठाकुर लक्ष्मण सिंह चौहान से शादी करने के बाद, वह जबलपुर स्थानांतरित हो गयी। और उनकी पाँच संताने है।

सुभद्रा कुमारी चौहान का करियर – Subhadra Kumari Chauhan Career

1921 में सुभद्रा कुमारी चौहान और उनके पति, महात्मा गाँधी के असहकार आंदोलन में शामिल हो गये थे। और नागपुर में गिरफ्तार की जानी वाली वह पहली महिला सत्याग्रही थी और 1923 एवं 1942 में दो बार उन्हें ब्रिटिशो के खिलाफ आवाज उठाने के जुर्म में जेल जाना पड़ा था।

हिंदी कविताओ में चौहान का योगदान हमेशा से ही उल्लेखनीय रहा है। उनकी सबसे प्रसिद्ध रचना झाँसी की रानी रही है, यह एक भावुक और रौंघटे खड़े कर देने वाली कविता है। जो झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। साथ ही यह कविता हिंदी साहित्य में गाई जाने वाली सबसे प्रसिद्ध कविताओ में से भी एक है। इस कविता में झाँसी की रानी के जीवनक्रम और 1857 की क्रांति में उनके योगदान का उल्लेख किया गया है, वर्तमान में स्कूल के पाठ्यक्रम में भी इस कविता को शामिल किया गया है।

मृत्यु – Subhadra Kumari Chauhan Death

1948 में नागपुर से जबलपुर जाते समय मध्यप्रदेश के सिवनी के पास हुए कार एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु हो गयी। उस समय वह नागपुर में एक असेंबली सेशन में उपस्थिति देने के लिए गयी थी। वह राज्य के विधान सभा की सदस्या भी थी।

सुभद्रा कुमारी चौहान का शहीद स्मारक – Subhadra Kumari Chauhan Smarak

ICGS (इंडियन कोस्ट गार्ड शिप) सुभद्रा कुमारी चौहान के नाम को भारतीय तट रक्षक जहाज में शामिल किया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश सरकार ने जबलपुर के म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफिस के बाहर सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रतिमा भी स्थापित की है। 6 अगस्त 1976 को भारतीय पोस्ट ऑफिस में उन्हें सम्मान देते हुए उनके नाम का पोस्टेज स्टेम्प भी जारी किया गया।

कविताओ का संग्रह – Subhadra Kumari Chauhan Poems

• खिलोने वाला
• झाँसी की रानी
• यह कदम के पेड़
• त्रिधारा, पूरी तरवा से छोडो
• यह कदम के पेड़
• एक माँ की बेबसी
• मुकुल (1930)
• बिखरे मोती (1932)
• सीधे-सादे चित्र (1946)
• मेरा नया बचपन (1946)

More Articles :

  • Biography in Hindi
  • History in Hindi

The post कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान | Subhadra Kumari Chauhan appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान | Subhadra Kumari Chauhan

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×