Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Xiaomi Mi 8 Youth Screen Fingerprint Edition लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

Mi 8 Screen Fingerprint Edition, में मिलेगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने आज चीन में आयोजित लॉन्च इवेंट के दौरान Xiaomi Mi 8 Youth  Edition और Mi 8 Screen youth Fingerprint Edition से पर्दा उठा दिया है। शाओमी मी 8 यूथ एडिशन में मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। शाओमी मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन के स्पेसिफिकेशन Mi 8 से मिलते जुलते हैं। शाओमी ने Mi 8 Screen Fingerprint Edition कै बैक पैनल पर नहीं बल्कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। आइए अब हम आपको Mi 8 Youth Edition और मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

Xiaomi Mi 8 Youth Edition की कीमत और उपलब्धता

शाओमी मी 8 यूथ एडिशन की कीमत लगभग 14,800 रुपये है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 18,000 रुपये है। Mi 8 Youth Edition का टॉप वेरिएंट में आपको 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इस मॉडल की कीमत लगभग 21,200 रुपये) है। यह हैंडसेट तीन  कलर में मिलेगा। आज से प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और 25 सितंबर से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी।

Xiaomi Mi 8 Screen Fingerprint Edition की कीमत और  और उपलब्धता


शाओमी मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन की कीमत लगभग 34,000 रुपये  है। इस दाम में आपको 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Mi 8 Screen Fingerprint Edition के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 38,200 रुपये है। Mi 8 Youth Edition की तरह मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन के लिए भी आज से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे। 21 सितंबर से शाओमी के इस हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Mi 8 Youth Edition, Mi 8 Screen Fingerprint Edition के स्पेसिफिकेशन


डुअल-सिम वाला मी 8 यूथ एडिशन MIUI पर आधारित एंड्रॉयड आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, फोन के ऊपरी हिस्से में आपको नॉच डिजाइन मिलेगा। स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए Mi 8 Youth Edition में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआई चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यह 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। अब बात कैमरा की। फोटोग्राफी के लिए मी 8 यूथ एडिशन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका अर्पचर एफ/1.9 है। रियर कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डुअल फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स576 फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए 3,350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए यह हैंडसेट ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट करता है। Xiaomi Mi 8 Screen Fingerprint Edition में कपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह हैंडसेट ट्रांसपेरेंट बैक और ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। अन्य स्पेसिफिकेशन यूथ एडिशन से मिलते जुलते हैं। बता दें कि मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन में आपको स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 128 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है। बैक पैनल पर डुअल 12 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।


This post first appeared on Jio Vip Mobile Specification & Price, please read the originial post: here

Share the post

Xiaomi Mi 8 Youth Screen Fingerprint Edition लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

×

Subscribe to Jio Vip Mobile Specification & Price

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×