Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

2008 से 2018 तक कि सौ करोड़ी फिल्में, किस अभिनेता की सबसे ज्यादा फिल्में?

दोस्तों बॉलीवुड फिल्मों की कामयाबी को दर्शाता बॉक्स ऑफिस का सौ करोड़ क्लब अपने आप मे फ़िल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। इस करोड़ में शामिल ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल ही होती है। लेकिन इन दिनों सौ करोड़ से ज्यादा बजट में फिल्में बन रही है। तो जरूरी नही की हर सौ करोड़ी फ़िल्म हिट हो। लेकिन इसके बावजूद इस क्लब की अपनी अलग जगह है। जिसका महत्व समय के साथ काफी बढ़ गया है।
गजनी
आमिर खान की फ़िल्म गजनी से इस क्लब की आधिकारिक शुरुवात मानी जाती है। यह सौ करोड़ क्लब में जगह बनाने वाली सिर्फ पहली बॉलीवुड ही नही बल्कि पहली भारतीय फिल्म भी है। इस साल इस क्लब में जगह बनाने वाली यह एक मात्र फ़िल्म रही। साथ ही यह साल की सबसे बड़ी फिल्म भी थी। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी?
3 इडियट्स
अगले साल भी कोई अन्य फ़िल्म इस क्लब में जगह नही बना सकी। लेकिन आमिर खान की फ़िल्म 3 इडियट्स ने न सिर्फ सौ करोड़ बल्कि दो सौ करोड़ क्लब में भी इस फ़िल्म से जगह बनाई है। यही साल की सबसे बड़ी फिल्म भी रही है। तो क्या आप इस फ़िल्म को आमिर के करियर का मास्टरपीस कहेंगे? तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी?
दबंग
इस साल इस क्लब में दो नए सितारों ने एंट्री की। सलमान खान की फ़िल्म दबंग के साथ इस क्लब में एंट्री हुई। साथ ही अजय देवगन की फ़िल्म गोलमाल 3 ने भी सौ करोड़ से अधिक बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर दर्ज कर अजय को खुशखबरी भी दी। इसके बाद सलमान की सौ करोड़ी फिल्मों का सिलिसिला लगातार चल रहा है। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी?
बॉडीगार्ड
इस साल कुल पांच फिल्मों ने इस क्लब में जगह बनाई है। शाहरुख खान ने अपनी दो फिल्में रा वन और डॉन इस क्लब में शामिल कर इस क्लब में एंट्री कर ली। सलमान खान की दो फिल्में बॉडीगार्ड और रेडी साल की नंबर वन और टू रही। इनके अलावा अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम ने भी इस क्लब में अपनी जगह कायम की। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी?
एक था टाइगर
इस साल कुल नौ फिल्मों को यह कामयाबी हासिल हुई है। इस साल हृतिक रोशन ने अपनी फिल्म अग्निपथ से इस क्लब में अपनी जगह कायम की है। वही एक था टाइगर साल की सबसे बड़ी फिल्म रही। इस साल एक अन्य सितारे अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म राउडी राठौर से इस क्लब में अपनी जगह कायम की है। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी?
धूम 3
इस साल की कुल आठ फिल्में सौ करोड़ी रही। सबसे बड़ी फिल्म रही आमिर खान की फ़िल्म धूम 3। इसके अलावा शाहरुख खान की फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस भी इस क्लब में रही। इस क्लब में रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला से एंट्री की। इनके अलावा रणबीर कपूर की फ़िल्म ये जवानी है दीवानी ने भी यह कामयाबी हासिल की। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी?
पीके
इस साल नौ फिल्में इस क्लब में शामिल हुई है। जबकि सबसे बड़ी फिल्म का ताज आमिर खान की फ़िल्म पीके को मिला था। इस साल अर्जुन कपूर ने फ़िल्म टू स्टेट्स से इस क्लब में अपनी जगह बनाई है। इनके अलावा शाहरुख खान की फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर और सलमान खान की फ़िल्म किक भी इस क्लब में शामिल रही। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी?
बजरंगी भाईजान
इस साल बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन फ़िल्म रही सलमान खान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान। इस साल कुल सात फिल्मों ने इस क्लब में अपनी जगह कायम की है। इस साल कंगना राणावत ने अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के साथ बॉलीवुड के इस क्लब में अपनी जगह कायम की है। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी?
दंगल
इस साल आमिर खान की फ़िल्म दंगल ने भारत ही नही बल्कि दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड सेट किया जिसे आज तक कोई भी बॉलीवुड फिल्म तोड़ नही सकी। इस साल कुल आठ फिल्में सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई थी। जिसमे सलमान खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्म सुल्तान भी शामिल है। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी?
टाइगर जिंदा है
सलमान खान की फ़िल्म टाइगर जिंदा है इस साल की सबसे बड़ी फिल्म रही है। इस साल कुल ग्यारह फिल्में सौ करोड़ क्लब में रही है। यह साल सौ करोड़ी फिल्मों के मामले में अब तक का दूसरा बड़ा साल है। क्यों कि इसके अगले साल इससे अधिक फिल्में सौ करोड़ क्लब में रही है। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी?
संजू
इस साल रणबीर कपूर ने साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म दी है। संजू इस साल की नंबर वन फ़िल्म रही है। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन सौ इकतालिस करोड़ का बिजनेस किया है। इस साल कुल तेरह फिल्में इस क्लब में शामिल हुई है। सौ करोड़ी फिल्मों के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा साल रहा है। तो क्या यह रिकॉर्ड 2019 में टूटेगा?
सलमान खान की सर्वाधिक फिल्में
इस लिस्ट से आप समझ ही गए होंगे कि सलमान खान ही सौ करोड़ क्लब के बेताज बादशाह है। उनकी कुल तेरह फिल्में सौ करोड़ क्लब में शामिल है। वही दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार है। अक्षय की दस फिल्में सौ करोड़ क्लब में है।
स्त्रोत
यह जानकारी एक से अधिक स्त्रोतों से ली गई है। अगर किसी जनाकारी के बारे में आपके मन में संदेह या सवाल है तो आप हमसे अवश्य कमेंट सेक्शन में बता सकते है।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी? और किस स्टार को आप सौ करोड़ क्लब के नंबर वन स्टार कहेंगे? जरूर कमेंट करें अपने जवाब। अगर जानकारी अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करना न भूलें। हमारे साथ बने रहने के लिए आप का धन्यवाद।


This post first appeared on VKR NEWS, please read the originial post: here

Share the post

2008 से 2018 तक कि सौ करोड़ी फिल्में, किस अभिनेता की सबसे ज्यादा फिल्में?

×

Subscribe to Vkr News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×