Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

m passbook के मदद से बैंक अकाउंट की जानकारी मोबाइल पर देखें

नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें PNB m passbook की.जब आप किसी बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो आप को बैंक द्वारा एक passbook दिया जाता है जिसमे आप द्वारा जमा किये गए रुपये और निकाले गए रूपये का हिसाब किताब रहता है.अगर आप का बैंक खाता Punjab National Bank में है तो ये पोस्ट आप के लिए है.

  • SBI Internet Banking Kaise Activate Karte Hai
  • मोबाइल द्वारा बिना इन्टरनेट के Bank Balance कैसे चेक करें

Bank Passbook

पासबुक के द्वारा कस्टमर अपने बैंक खाते का हिसाब रखते हैं.बैंक खाते में पैसे जमा करने के बाद या निकालने के बाद Passbook को बैंक ले जाकर अपडेट करवाना पड़ता है.अगर आप बार बार के passbook update करवाने के झमेला से बचना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में आज ही PNB m passbook app download कर लें.

m passbook

PNB m passbook

m passbook, पासबुक का डिजिटल संस्करण है.आप m passbook के help से अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी अपने मोबाइल में देख सकते हैं.पीएनबी एमपसबुक के द्वारा ग्राहक मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने मिनी स्टेटमेंट(pnb mini statement), लेनदेन विवरण और लेनदेन इतिहास को बहुत आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते हैं.

  • best solar power bank for mobile मोबाइल चार्जिंग की चिंता अब भूल जाएं

PNB m passbook किसके लिए है

Punjab National Bank का हर ग्राहक अपने मोबाइल में PNB m passbook का उपयोग कर सकता है.PNB m passbook का उपयोग करने के लिए बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना ज़रूरी है.बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के PNB m passbook का उपयोग नहीं किया जा सकता है.इसके आलावा कस्टमर आईडी भी होनी चाहिए.

  • मोबाइल नंबर को aadhaar card से जोड़ने का तरीका
  • paytm wallet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

m passbook रजिस्टर करने के लिए ज़रूरी चीजे

अगर आप अपने मोबाइल में m passbook का उपयोग करना चाहते हैं तो आप के पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए,मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए,bank account में Registered mobile number होना चाहिए और 9 digit customer id का होना ज़रूरी है.अगर ये सारी चीजे आप के पास है तो आप प्ले स्टोर से PNB m passbook app download कर के उसका उपयोग pnb mini statement जैसी चीजों को घर बैठे मोबाइल पर देखने के लिए कर सकते हैं.

  • Android phone
  • Internet Connectivity
  • Registered mobile number for the app to send SMS for registration
  • 9 digit customer id
m passbook app download

customer id कहाँ से मिलेगा

आप अपने पासबुक से customer id ले सकते हैं.pnb passbook पर 9 digit का customer id printed रहता है.अगर आप के पास pnb net banking है तो आप अपने portal में login कर के वहां से 9 digit का कस्टमर आईडी ले सकते हैं.इसके अलावा आप अपने बैंक में जा कर भी अपना कस्टमर आईडी ले सकते हैं.

internet banking द्वारा कस्टमर आईडी लेने के लिए आप सबसे पहले अपने वेब ब्राउसर में pnb के वेबसाइट को ओपन करें

जब वेबसाइट ओपन हो जाये तो username and password के द्वारा अपने net banking portal में login करें.

login करने के बाद Personal Settings को क्लिक करें,फिर View Personal Details को क्लिक करें.अब आप यहाँ Primary Customer Id में आप अपना 9 digit का कस्टमर आईडी देख सकते हैं.

  • घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाएं
  • Aadhar Card साथ रखने की ज़रूरत नहीं,अपने मोबाइल को आधार कार्ड में बदलें

किस तरह के अकाउंट के लिए m passbook उपलब्ध है

एम पासबुक की सुविधा Savings, Current, Overdraft and Recurring accounts के लिए उपलब्ध है.इनमे से किसी भी तरह के अकाउंट के लिए आप एम पासबुक का उपयोग कर सकते हैं.दोस्तों यहाँ मै आप को एक बात बताना चाहता हूँ की आप एम पासबुक का इस्तेमाल किसी तरह के ट्रांजेक्शन के लिए नहीं कर सकते हैं.आप इसमें अपना pnb mini statement देख सकते हैं.pnb mini statement का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं या फिर आप pnb mini statement को मोबाइल में सेव कर सकते हैं.मोबाइल में m passbook app download करने के लिए आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर सकते हैं.pnb online balance inquiry passbook,pnb account balance enquiry,pnb account details की ये जानकारी आप को कैसी लगी.

  • किसी भी बैंक का IFSC Code or SWIFT Code कैसे जाने
  • Mobile Internet Banking को चालू करने का तरीका
  • gmail account kaise banaye
  • आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें-aadhar self service portal
  • atm ka password चार अंकों का ही क्यों होता है
  • SBI ATM PIN जनरेट करने का तरीका
  • ATM Card के खो जाने,चोरी हो जाने पर क्या करें? ATM Card को ब्लाक करने का तरीका
  • IRCTC ने बदले ऑनलाइन और तत्काल टिकट बुकिंग के नियम
  • sharechat app के फोट-विडियो को मोबाइल में download करने का ट्रिक-daily sharechat
  • android video call के लिए टॉप एंड्राइड विडियो कालिंग एप्स
  • old version software डाउनलोड करने की सबसे अच्छी साईट
  • इंटरनेट On रहेगा लेकिन मोबाइल में कॉल नहीं आएगा-android tricks in hindi

The post m passbook के मदद से बैंक अकाउंट की जानकारी मोबाइल पर देखें appeared first on Hindi Me.



This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

m passbook के मदद से बैंक अकाउंट की जानकारी मोबाइल पर देखें

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×