Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Excel File Ko Ms Word Me Kaise Convert Kare

नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें excel ko ms word me kaise convert kare? दोस्तों आज का वक़्त कंप्यूटर,लैपटॉप और स्मार्टफोन का है ऐसे में आज कल हर तरह के यूजर Soft Documents (pdf, Word, Excel, RIS, TIFF etc) का उपयोग करते हैं.अगर आप pc का उपयोग करते हैं तो आप को पता होगा की Soft Document के बहुत से Format होते हैं.कई बार हमें Documents को एक Format से दुसरे Format में change करना पड़ता है,जैसे Pdf to Word & JPG, Excel to Pdf & Word इत्यादि.

  • PDF File Kaise Edit Kare-pdf editor software
  • Atal pension yojana की जानकारी हिंदी में

excel ko ms word me kaise convert kare?

आज मै आप को excel ko ms word me kaise convert kare की पूरी जानकारी हिंदी में दूंगा.किसी भी ms file के फ़ॉर्मेट को बदलने के लिए दो तरीके होते हैं.PDF Files ko Word Files me Kaise Badle की पूरी जानकारी हिंदी में.

  1. Excel to Pdf & Word converter tools or pc software
  2. Excel to Pdf & Word online converter

Excel to Pdf & Word converter tools or pc software-इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे हजारों pc tools उपलब्ध हैं जिनके help से आप अपने कंप्यूटर में किसी भी excel ko ms word me convert कर सकते हैं.लेकिन दोस्तों इस तरीके में कुछ परेशानियाँ भी हैं.जैसे आप को अपने pc में सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल करने से कंप्यूटर में जगह की कमी हो सकती है.आप अपने कंप्यूटर के आलावा किसी और कंप्यूटर पर Excel to Pdf & Word convert नहीं कर सकते हैं.

Excel to Pdf & Word online converter-पहला तरीका आप ने देखा जो की pc tools है जिसमे मुझे लगता है की कुछ खामियां भी हैं जिनकी चर्चा मैंने ऊपर की है.मुझे ये दूसरा तरीका ज़यादा पसंद है क्यों की ये online converter है जिसमे आप को कुछ डाउनलोड और इनस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं है.

excel ko ms word me convert karne ka tarika

दोस्तों आज मै आप को online excel ko ms word me convert karne ka tarika बताऊंगा जो की मुझे भी पसंद है.आज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप किसी भी excel file को ms word या दुसरे और फ़ॉर्मेट में convert कर सकते हैं.

  • आप अपने वेब ब्राउसर में www.coolutils.com नाम के इस वेबसाइट को ओपन करें.
  • जब आप के वेब ब्राउसर में www.coolutils.com ओपन हो जाये तो आप को वहां Upload file to convert लिखा नज़र आएगा और उसके निचे select files का एक बटन होगा उसको क्लिक करें.
excel ko ms word me kaise convert kare
  • जैसे ही आप सेलेक्ट फाइल को क्लिक करेंगें वहां आप को तीन आप्शन नज़र आयेंगें.पहला आप्शन होता है फाइल अपने कंप्यूटर से अपलोड करें.दूसरा आप्शन होता है गूगल ड्राइव का और तीसरा आप्शन होता है ड्राप बॉक्स का.आप अपने ज़रूरत के अनुसार किसी भी आप्शन को सेलेक्ट कर के अपने फाइल को अपलोड कर सकते हैं.
excel ko ms word me kaise convert kare
  • अब आप Set convert options के निचे ड्राप डाउन मेनू में आप उस फोर्मेट को सेलेक्ट करें जिसमे आप अपने फाइल को बदलना चाहते हैं.फाइल फ़ॉर्मेट सेलेक्ट करने के बाद आप Get converted file के निचे नज़र आ रहे डाउनलोड बटन को क्लिक कर के आप अपने फाइल के फ़ॉर्मेट को बदल सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
excel ko ms word me kaise convert kare

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को hindi me का ये पोस्ट आप को पसंद आया होगा.Pdf to Word or Doc & JPG, Excel to Pdf & Word को ऑनलाइन convert kare का ऑनलाइन तरीका मैंने आप को आज बताया है.अगर आप के मन में excel ko ms word me kaise convert kare? को लेकर कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

  • PDF File को Image में बदलें
  • PDF Files ko Word Files me Kaise Badle
  • किसी भी web page को pdf या images के रूप में save करें
  • website को PDF File के रूप में save करने का तरीका
  • pdf file प्रिंट नहीं हो रहा है,लॉक है?कोई बात नहीं समाधान यहाँ है
  • किसी भी वेब पेज को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करें
  • क्या आप जानते हैं MS Word के इन शार्टकट को
  • 20 तरह के फाइल फोर्मेट को ओपन करें सिर्फ एक pc tools से
  • Best free registry cleaner and repair software वो भी मुफ्त में
  • top 200 pc software फ्री में डाउनलोड करें
  • free software download करने के लिए 3 सबसे अच्छे वेबसाइट
  • best chrome extensions की जानकारी हिंदी में
  • How To Track Your Lost Android Mobile Phone
  • गूगल ब्राउसर में INCOGNITO MODE का इस्तेमाल कैसे करते हैं

The post Excel File Ko Ms Word Me Kaise Convert Kare appeared first on Hindi Me.



This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

Excel File Ko Ms Word Me Kaise Convert Kare

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×