Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

jio mobile se data transfer kaise kare

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों अगर आप jio mobile का उपयोग करते हैं तो आज की ये मेरी पोस्ट आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.jio mobile user के सामने सबसे बड़ी समस्या data transfer या mobile data transfer की होती है.एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में data transfer करने के लिए इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे android apps हैं जिनके उपयोग से मोबाइल यूजर अपने मोबाइल डाटा को दुसरे मोबाइल में ट्रांसफर करते हैं.

  • jio phone 2 की कीमत और खूबियाँ
  • jio का happy new year plan 2018 प्लान,2GB डाटा रोज़ मिलेगा

jio mobile se data transfer kaise kare

आज के इस पोस्ट में मै आप को jio mobile से data transfer करने का एक तरीका बताऊंगा जिसके उपयोग से आप 2 jio phone के बिच में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.रिलायंस ने jio का new update जारी किया है जिसमे एक new jio app जोड़ा गया है जिसका नाम है Jio switch app.jio mobile user Jio switch app के मदद से अब अपने मोबाइल डाटा को बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.

jio mobile se data transfer kaise kare

jio mobile se data transfer karne ka tarika

सबसे पहले आप अपने jio mobile phone को अपडेट कर लें.
जब आप का jio mobile phone अपडेट हो जायेगा तो आप को आप के मोबाइल में “Jio switch app” नज़र आने लगेगा.
अब आप अपने दुसरे मोबाइल में गूगल प्ले से Jio switch app को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.
इनस्टॉल करने के बाद data transfer करने के लिए अपने मोबाइल में Jio switch app को ओपन करें,आप को यहाँ Send और Received नाम के दो आप्शन नज़र आयेंगें.आप अगर mobile data send करना चाहते हैं तो send button को क्लीक करें.
अब आप जिस file, photo और video को jio phone में भेजना चाहते है उसे select करे और done button पर क्लिक करें.
अब आप अपने दुसरे मोबाइल में jio switch app open करें और Receive button पर क्लिक करें.यहाँ आप को तीन आप्शन नज़र आयेंगें.आप इनमे से अपनी ज़रूरत के अनुसार एक को क्लिक करें.
Android Phone
iphone
Jio Phone
अब आप को Launch Wifi Settings नज़र आएगा उस पर क्लिक करने के बाद Available Networks को select करना है.
यहाँ आपको एक password tpye करना है और फिर continue पर क्लिक करना है.
अब आप जैसे ही Start Receive बटन पर क्लिक करेंगें data transfer होना शुरू जो जायगा.
  • jio 4g mobile 3 साल से पहले खराब हुआ तो क्या होगा
  • jio 4g internet speed को दुगना करने का तरीका
  • android video call के लिए टॉप एंड्राइड विडियो कालिंग एप्स
  • एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करने का तरीका
  • schedule maker से रोज़ एक post अपने ब्लॉग पर कैसे पब्लिश करें
  • driveri licence और गाड़ी के कागजात साथ रखने की जरुरत नहीं

दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब आप ये सिख गए हैं की jio mobile phone से डाटा ट्रांसफर कैसे किया जाता है.Jio switch app का उपयोग आप किसी भी दो मोबाइल के बिच fast data transfer करने के लिए कर सकते हैं.Jio switch app data transfer करने के दुसरे mobile apps जैसा ही है.share it और xander के जैसे आप इस mobile apps का उपयोग किसी भी दो मोबाइल के बिच में fast data transfer करने के लिए कर सकते हैं.

  • vr headset-virtual reality glasses का बेहतर उपयोग 4g mobile में कैसे करें

The post jio mobile se data transfer kaise kare appeared first on Hindi Me.



This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

jio mobile se data transfer kaise kare

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×