Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

mobile screen को बिना टच किये कैसे कंट्रोल करें

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को एक बहुत ही मजेदार एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा.दोस्तों आज कल लगभग सारे लोग touch screen mobile का इस्तेमाल करते हैं.आज के वक़्त में अगर sasta mobile 4g price की बात की जाये तो आप को लगभग 3 से 5 हज़ार रूपए में एक sabse sasta aur accha 4G smart phone मिल जायेगा.

किसी भी स्मार्टफोन को कंट्रोल और यूज़ करने के लिए उसे आप को टच करना होता है.आज कल के सारे स्मार्टफोन touch screen के साथ आते हैं.इस मोबाइल के touch screen बहुत ही सेंसेटिव होते हैं तो यूजर के उँगलियों के हलके से touch को सेन्स कर लेते हैं.आज मै आप को एक ऐसे mobile app के बारे में बताऊंगा जिनको अगर आप अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें तो आप अपने मोबाइल को बिना touch किये इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • Play Store के Paid App फ्री में कैसे डाउनलोड करें – android trick 2018
  • photo से text कॉपी करने का तरीका

मोबाइल को कंट्रोल करें Without Screen Touching के

दोस्तों इसके लिए आप को सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Wave Control नाम के app को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.आप इस Wave Control app के help से अपने एंड्राइड मोबाइल को बिना टच किये बहुत आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.ये app iphone aur Android दोनों के लिए available है.

  • Android Mobile का बैकअप कैसे बनाते हैं
  • android video call के लिए टॉप एंड्राइड विडियो कालिंग एप्स

इस एप्प को इंस्टाल करने के बाद जब आप अपने हाथ को मोबाइल स्क्रीन के ऊपर घुमएंगें तो आप का फ़ोन आप के हाथ के मूवमेंट के अनुसार काम करेगा.इस app के help से आप अपने मोबाइल में phone calls को receive कर सकते हैं.इसके अलावा आप अपने मोबाइल में music and videos play कर सकते हैं या प्ले लिस्ट से next songs को प्ले कर सकते हैं.इस मोबाइल एप्प का लाभ ये है की अगर कभी आप का हाथ बहुत गन्दा हो और कोई इम्पोर्टेंट फ़ोन काल आ जाये तो आप अपने मोबाइल के screen को बिना touch किये कॉल रिसीव कर सकते हैं और आप का मोबाइल screen भी गन्दा नहीं होगा.

  • free web browser-Net Slow होने पर भी करेगा सबसे तेज काम
  • first wall भारत का अपना पहला सोसल विडियो मोबाइल एप्प

The post mobile screen को बिना टच किये कैसे कंट्रोल करें appeared first on Hindi Me.



This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

mobile screen को बिना टच किये कैसे कंट्रोल करें

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×