Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

smartphone overheating होने से कैसे बचाएं








आज कल बहुत सारी ऐसी ख़बरें आती हैं जिनमे बताया जाता है की स्मार्टफोन गरम होकर फट गया. आप ने भी कई बार अपने मोबाइल फ़ोन में ये महसूस किया होगा की आप का smartphone overheating हो जाता है. मोबाइल के गर्म होने को users बहुत साधारण समस्या समझते हैं लेकिन मोबाइल का गर्म होना एक बहुत गंभीर समस्या है.
  • social sites instagram pr account kaise banate hai

क्यों smartphone overheating हो जाते हैं

मोबाइल यूजर द्वारा बहुत ज़्यादा ग्राफ़िक वाले गेम और एक साथ कई ऐप चलाने से smartphone overheating हो जाता है क्यों की इससे smartphone में लगे प्रोसेसर पर ज्यादा भार पड़ता है और प्रोसेसर गर्म हो जाता है जिसे मोबाइल में लगा कूलिंग सिस्टम जल्दी ठंडा नहीं कर पाता है और smartphone overheating का शिकार हो जाता है.
  • Top 5 Android App You Must Have on Your Smartphone in 2018
मोबाइल फ़ोन में बहुत सारे ऐसे application होते हैं जो की बैकग्राउंड में चलते हैं और mobile के internet data का इस्तेमाल करते हैं इस वजह से भी smartphone overheating हो जाते हैं या गर्म मोबाइल जल्दी ठंडा नहीं हो पते हैं.
  • घर बैठे driving licence बनवाएं
ऐसा नहीं है कि स्‍मार्टफोन सिर्फ अपने अंदरूनी कारण से ही गर्म होते हैं. smartphone overheating होने में बाहरी कारण भी जिमेदार होते हैं. बहुत अधिक धूप, गर्मी भी मोबाइल के गर्म होने का कारण हो सकते हैं. अगर आप का mobile बहुत देर तक गर्म वातावरण में रहेगा तो गर्म हो सकता है. इसलिए अपने mobile को सामान्‍य तापमान वाले जगह पर रखना चाहिए.
  • एंड्राइड मोबाइल के PATTERN-LOCK को तोड़ने का तरीका



smartphone overheating होने से क्या नुक्सान होता है

बार-बार मोबाइल के गर्म होने से फ़ोन के काम करने की छमता कम हो जाती है और फिर मोबाइल धीरे धीरे स्लो हो जाता है. मोबाइल के गर्म होने के साथ phone battery overheating हो जाती है और बार बार phone battery overheating होने से उसके ख़राब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.
  • इंटरनेट ON रहेगा लेकिन मोबाइल में कॉल नहीं आएगा
आज कल के स्‍मार्टफोन में लियोन बैट्री आती है जो रिचार्जेबल बैट्री है. लेकिन अगर इन बैट्री को आप ठीक से चार्ज नहीं करेंगे तो ये खराब होने लगती हैं. smartphone overheating होने से मोबाइल में लगा sd card भी कई बार ख़राब हो जाता है.
  • एक क्लिक में फोन की स्पीड दुगना करें



smartphone overheating होने से कैसे बचाएं

  • अगर आप धुप में काम करते हैं या आप का mobile गर्म वातावरण में ज़यादा रहता है तो उसको बिच बिच में कुछ देर के लिए सामान्‍य तापमान वाले जगह पर रख दें.
  • अपने mobile को कभी भी 80% से ज़यादा चार्ज नहीं करें और 20% से ज़यादा बैटरी डिस्चार्ज न होने दें. ओवर चार्ज से भी smartphone overheating हो जाता है.
  • अपने smartphone के लिए बहुत मोटा और हार्ड प्लास्टिक का कवर इस्तेमाल न करें. मोटे मोबाइल कवर से हीट एनर्जी बाहर नहीं निकल पाती है और smartphone overheating हो जाता है.
  • android phone overheating होने से रोकने के लिए, गर्मी के मौसम में हैवी ग्राफिक्स वाले गेम न खेलें और एक साथ कई एप को ओपन करके न छोड़ें. इसके साथ साथ मोबाइल पर लम्‍बे समय तक वीडियाे देखने से बचें.
  • मोबाइल फ़ोन को चार्ज करने के दौरान मोबाइल से बात न करें और अगर कॉल करना बहुत ज़रूरी हो तो पहले मोबाइल को चार्जर से अलग कर लें और फिर कॉल करें या कॉल रिसीव करें.
  • फोन की इंटरनल मैमोरी भर जानें से भी कभी-कभी android phone overheating होने लगता है इसलिए अनचाहे और गैरज़रूरी फाइलों को इंटरनल मैमोरी से डीलीट कर दें.

तो आप ने इस बात को अच्छी तरह से समझ लिया की smartphone heat kyo hota hai ? mobile ko garam hone se kaise bachaye.दोस्तों आज का ये मेरा पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट के रूप में ज़रूर बताएं.



  • DOWNLOAD WHATSAPP FOR PC/LAPTOP. WHATSAPP का पीसी (PC) वर्जन


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद


This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

smartphone overheating होने से कैसे बचाएं

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×