Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

WhatsApp Status को Facebook Stories पर कैसें शेयर करें, जानें

Whatsapp Status Stories Ko Facebook Par Share Kaise Kare - Step By Step Process In Hindi

WhatsApp Status को Facebook Stories पर कैसें शेयर करें, जानें

व्हाट्सएप्प लगातार अपने Users को कोई ना कोई नया फीचर्स देता आ रहा है और इस बार भी Whatsapp ने अपने यूज़र्स को बहुत ही शानदार फिचर दिया है।

WhatsApp ने अपने Android Users के लिए New Feature को Roll Out किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने WhatsApp Status को Facebook Stories पर भी Share कर सकेंगे।

दरअसल, Facebook के पास Instagram और Whatsapp की Ownership है और Facebook पिछले साल से ही अपने तीनों ही Platforms - Facebook Messanger, WhatsApp और Instagram को एक साथ Integrate करने की कोशिश में लगा हुआ है।

इस फीचर को WhatsApp ने अपने New Stable Version के लिए जारी किया है।
How To Share Whatsapp Status To Facebook Stories In Hindi

Whatsapp Status Stories Ko Facebook Par Share Kaise Kare - Step By Step आइए, जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस।

Share WhatsApp Status On Facebook Story In Hindi

दोस्तों Instagram स्टोरीज को Facebook पर शेयर करने का Option पहले ही दिया गया है, और अब आप वॉट्सऐप की Stories को भी फेसबुक पर शेयर कर सकते है।

इससे पहले वॉट्सएप्प के Beta Program के कुछ यूजर्स को इस फीचर का लाभ जून में दिया गया था।

अब यह Feature Stable Versions के सभी यूजर्स को दिया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Whatsapp Letest Version पर Update करना है।

और Whatsapp Status को Facebook Stories पर शेयर करने के लिये निम्नलिखित Steps को फोल्लो करना है।

Whatsapp Status को Facebook Stories पर ऐसे करें Share

  • सबसे पहले आप Whatsapp ओपन करें और My Status ऑप्शन में जाएं।

  • How To Share Whatsapp Status To Facebook Stories In Hindi
  • इसके बाद शेयर किए गए वॉट्सएप्प स्टेटस के सामने बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

  • यहाँ 'Share on Facebook' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • How To Share Whatsapp Status To Facebook Stories In Hindi

  • आपको यहाँ आपकी प्रोफाइल फोटो Default Privacy Setting के साथ दिखाई देगी।

  • यहां से Story शेयर करने के लिए 'Share Now' Option पर Click करें।

Changing Privacy Settings For Facebook Stories:

Whatsapp Status को फेसबुक स्टोरी की तरह शेयर करने से पहले आप फेसबुक स्टोरी की Privacy Settings को भी आप सीधे वॉट्सऐप से ही Change कर सकते हैं।

Share Whatsapp Status On Facebook Stories Features & FAQs:

  • आप Public, Friends & Connection, Friends या Custom Privacy स्टोरी के लिए Select कर सकते हैं।

  • एक बार Whatsapp Status को फेसबुक स्टोरी पर Share करने के बाद 24 घंटे तक वहां रहेगा और इसके बाद Automatic हट जाएगा।

  • Whatsapp Status Delete होने पर Facebook Status डिलीट नहीं होगा।

  • अगर आपने Whatsapp पर कोई Text Status लगाया है तो यह Facebook पर यह Screenshot की तरह दिखाई देगा।

  • Whatsapp Status पर क्लिक किए जाने वाले Link फेसबुक Stories पर शेयर करने के बाद इमेज की तरह दिखाई देगा और उसपर क्लिक नहीं किया जा सकेगा।

अन्तिम शब्द | WhatsApp स्टेटस को Facebook स्टोरीज में शेयर कैसे करें

दोस्तों Whatsapp का यह फिचर Users का टाईम बचाने में काफी मदद करेगा, और इस फिचर की मदद से लोग अब फेसबुक पर भी Active रह सकेंगे।

आप जानते ही है वॉट्सएप्प के आ जाने से फेसबुक के इस्तेमाल मे काफी हद तक गिरावट आई है।

तो दोस्तों आपको हमारी आज की Whatsapp Status Stories Ko Facebook Par Share Kaise Kare - Step By Step की यह पोस्ट कैसी लगी हमें Comment करके जरूर बताए, और इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।


This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

WhatsApp Status को Facebook Stories पर कैसें शेयर करें, जानें

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×