Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Today Google Doodle Celebrates India’s 69th Republic Day In Hindi

गणतंत्र दिवस पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल, खास अंदाज में दी बधाई

पूरे देश में  गणतंत्र दिवस हर्षो-उल्लास से मनाया जा रहा है लोग इस मौके पर एक-दूसरे से मिलकर बधाई देने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाइयां दे रहे हैं. बधाइयों के इस मौके पर Google भला कैसे पीछे रह सकता था. Google ने भी भारत के 69वें गणतंत्र दिवस(India’s 69th Republic Day) के अवसर पर गणतंत्र दिवस के  सम्मान में अपने गूगल  डूडल (Google Doodle)के द्वारा सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की  शुभकामनाये दी है .Today Google Doodle Celebrates India’s 69th Republic Day In Hindi

भारतीयता की गजब की झलक गूगल  डूडल

Google डूडल में भारत के झंडे का रंग ऊपर और नीचे लिया गया है. वहीं बीच में विभिन्न प्रकार के नीले रंगों से भारतीयता की सांस्कृतिक विरासत झलक दिखाई गई है. इसमें आपको महिला और पुरुष दिखाई दे रहे है जो बांसुरी, ढफली और दुंदुभी बजा रहे हैं इसके अलावा इसमें  हाथी, ऊंट को भी शामिल किया हैं जो प्राचीन काल से ही भारत की परंपरा का हिस्सा रहे हैं. इसमें आगे की ओर पूरे देश के अनोखे यूनीक क्राफ्ट्स, संगीत और पारंपरिक प्रथाओं के प्रतीक को दर्शाया गया है साथ ही इस पर परंपरागत कठपुतलियां और कताई पहिया (चरखा ) भी नजर आ रहा है जो भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। आज का डूडल असम के बिहू नृत्य को दर्शाता है। इस डूडल के माध्यम से भारत की विविधता की झलक साफ दिख रही है.

Image Source By Google /Indias Republic Day 2018

गणतंत्र दिवस 2018 की ख़ास बाते 

  1. गूगल ने एक पोस्ट में लिखा, ‘गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाए गए इस खास डूडल में दिखाई दे रही ज्यामितीय आकृतियां विभिन्न राज्यों के पारंपरिक रंगों से प्रेरित हैं।
  2. हमेशा से गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर बतौर अतिथि विदेशी राष्ट्राध्यक्ष आते रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार है जब एक साथ 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे.
  3. उज्ज्वल, गर्म रंग और विशिष्ट पैटर्न में स्थानीय संस्कृति के इन सभी तत्वों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाता है, और एक खुशहाल 69 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए आते हैं!

ये भी देखे : Happy Republic Day 2018: Best Hindi Wishes, Messages, Quotes in Hindi

 सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 

The post Today Google Doodle Celebrates India’s 69th Republic Day In Hindi appeared first on Gyani Dunia.

Share the post

Today Google Doodle Celebrates India’s 69th Republic Day In Hindi

×

Subscribe to Gyanidunia - Gazab Post,देश-दुनिया की अजब गजब जानकारी

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×