Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Aadhaar card ka status online kaise check kare, check online aadhaar status

आपके आपने आधार कार्ड का फार्म भरकर जमा कर दिया है! मगर आपको आधार कार्ड अभी तक नहीं मिला है! और ना ही आपको उसके बारे में कुछ जानकारी ही मिली है! कि कब तक मिलेगा या उसकी क्या स्थिति है! तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज मैं सी के बारे में  बताने वाला हूं!
आप अपने आधार कार्ड का जांच कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एनरोलमेंट स्लिप का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आप एनरोलमेंट स्लिप की मदद से आप UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की वेबसाइट पर जाकर अपना Aadhaar card ka status check कर सकते हैं



Aadhaar card ka status online kaise check kare.

अपने आधार कार्ड का स्थिति जानने के लिए आपको नीचे दिए निर्देशों का पालन करें!

Step 1
अपना आधार कार्ड का Status online check करने के लिए सबसे पहले आपको (UIDAI) Unique Identification Authority of India के वेबसाइट पर जाना है! मैंने इस वेबसाइट का लिंक यहां पर दिया हुआ है आप यहां पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जा सकते हैं!



Step 2
UIDAI वेबसाइट ओपन हो जाने पर आपको एक फॉर्म खुल जाएगा! यहां आपको अपने Enrolment  स्लिप का डिटेल भरना हैं!


1 - आपके आधार कार्ड के Enrolment स्लिप में 14 अंक का Enrolment नंबर दिया होगा! आप उस 14 digit  के Enrolment नंबर को यहां पर लिख दे!
2 - आधार कार्ड के एनरोलमेंट स्लिप पर जो डेट और टाइम दिया है वही डेट और टाइम यहां पर लिख दे!
3 -  यहां पर  चार अंको का कैप्चर दिया  हुआ है आप इन 4 नंबरों को नीचे दिए खाली डिब्बे में लिख दे!
4 - Check status पर क्लिक करें!

Step 3
Check status पर क्लिक करने  बाद आप के आधार कार्ड का स्टेटस आ जाएगा



अगर आपके स्टेटस में Congratulations! Your Aadhaar is generated  लिखा हुआ आया है तो समझ लीजिए आपका आधार कार्ड बन गया है जैसा कि आप जानते हैं कि आधार कार्ड आपके पास by post आता है इसीलिए अब कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं!


अगर आपको आधार कार्ड की बहुत जरूरत है तो आप E-Aadhaar यहां से डाउनलोड कर सकते हैं!

मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट की मदद से अपने Aadhaar card का status check करना जान गए होंगे अगर आपको चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं! इस पोस्ट को   Facebook WhatsApp या किसी दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें!


इसे  एक बार जरुर पढ़ें:
Umang app kya hai aur new account kaise banaye.
Apne mobile se ghar baithe kaise english bolna sikhe.
phone kharidne se pehle 10 baato ka rakhe dhayan.
mobile hang hone se rokane ke liye 6 best tarike.
developer option android phone me kaise enable kare.



This post first appeared on Latest Tech Gyan, please read the originial post: here

Share the post

Aadhaar card ka status online kaise check kare, check online aadhaar status

×

Subscribe to Latest Tech Gyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×