Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

GBWhatsApp kya hai, iske top 10 awesome features

GBWhatsApp क्या है iske Top 10 featuresGBWhatsApp दिनों दिन पॉपुलर होता जा रहा है। आज के टाइम बहुत से लोग ओरिजिनल WhatsApp की जगह GBWhatsApp यूज़ करना पसंद कर रहे है क्योंकि यह ओरिजिनल WhatsApp से बहुत अलग है बहुत से ऐसे फीचर्स है जो कि official WhatsApp में नहीं है।
आज के पोस्ट में हम बात करने वाले है की GBWhatsApp क्या है और इसे यूज़ करना सिक्योरिटी के लिहाज़ से सेफ है या unsafe. बहुत से लोग इसे अपना primary WhatsApp की तरह यूज़ कर रहे है तो किसी के मन में ये डाउट भी है कि क्या इसे यूज़ करने से personal information लीक हो सकता है।
तो आज मै GBWhatsApp की पूरी जानकारी देने वाला ह। so read this post till last.



पिछले पोस्ट में हमने wooplr से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ट्रिक देखा था । आज के इस latest पोस्ट में जानेंगे midded version of WhatsApp के फ़ीचर्स, security, और disadvantage के बारे मे, so without wasting anymore time let's get started..

GBWhatsApp क्या है iske top 10 features

सबसे पहले हम बात करते है GBWhatsApp के introduction के बारे में

What is GBWhatsApp?

आज के date में किसी से भी पूछा जाये की Android में डबल WhatsApp कैसे उपयोग किया जाये तो maximum लोग GBWhatsApp को ही option में देते है। जिनको भी एक मोबाइल में एक से ज्यादा नंबर से WhatsApp चलना रहता था GBWhatsApp का यूज़ करते थे और आज भी कर रहे है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो प्राइमरी WhatsApp के रूप में भी इसी को ही यूज़ कर रहे है। मैं भी पिछले 2 सालो से प्राइमरी WhatsApp के रूप में इसे यूज़ कर रहा हूँ।
GBWhatsApp ओरिजिनल WhatsApp का ही mod app है जिसे qutar के लोगो द्वारा mod किया गया है। कोई भी app को जब mod किया जाता है तब इसमें कुछ नई फीचर्स भी ऐड किया जाता है। GBWhatsApp में भी ऐसा ही हुआ है। इसमें कई ऐसे फीचर्स add हूआ है जो आपको ओरिजिनल WhatsApp में नहीं मिलने वाला GB WhatsApp पॉपुलर इसलिए होता जा रहा है क्योकि इसमें प्राइवेसी से रिलेटेड कई ऐसे फीचर जैसे last seen, typing, online hide करना, व्यू स्टेटस हाईड करना है जो आज के teenagers के लिए बहुत काम आ रहा है। जब WhatsApp आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलने वाला क्योंकि यह एक mod apk है।

Bina Number save kiye WhatsApp par message kaise send karen
Facebook ka fake account kaise create kare jo disable na ho


GB WhatsApp के features क्या है?
जैसे की आपको पहले ही बता चूका हूँ जब WhatsApp में बहुत से ऐसे फीचर्स है जो ऑफिसियल WhatsApp में नहीं है। कुछ बेहतरीन फीचर निचे दिया गया है।

1. ऑफिसियल WhatsApp में आप केवल लास्ट सीन हाईड कर सकते थे but इसमें Online, typing को भी हाईड कर सकते हो। मतलब कितनी रात तक चैटिंग करो घर वालो को पता नहीं चलने वाला। या आप showoff करने के लिए बिना व्हाट्सएप इपें किये भी 24 hours ऑनलाइन रह सकते है इसमें ऐसा feature है।

2. hide view status से status view भी हाईड कर सकते हो। मतलब स्टेटस देखने बाद भी किसी को पता नहीं चलेगा की आपने उसका स्टेटस देख लिया है।

3. second टिक, blue टिक भी हाईड कर सकते हो जिससे मैसेज सेंड करने वाले को लगेगा की आपने अभी नेट चालू ही नहीं किया है तो मैसेज रिसीव नहीं किया है। रिप्लाई देने के बाद भी सामने वाले तो सिंगल टिक ही दिखाई देगा।

3. बहुत से लोग WhatsApp के कलर से बोर हो जाते है और WhatsApp का कलर कैसे change करे सर्च करते रहते है। GBWhatsApp में बहुत से themes है जिससे आप पुरे WhatsApp का कलर change कर सकते है। यहाँ तक की आप अपने अनुसार कलर भी choose करके रख सकते है।

5. आइकॉन और टिक स्टाइल भी चेंज कर स्केट है। बहुत से कलरफुल icons दिए है जिसको अप्लाई कर सकते है। साथ ही टिक स्टाइल भी काफी सारा दिया गया है जैसे एक स्टाइल है ट्रैफिक सिग्नल का, मैसेज सेंड हुआ तो लाल light, recieve किया तो पिला लाइट और मैसेज पढ़ लिया तो हरा लाइट हो जाता है जैसे सsingle tick, double tick और green tick होता है।

6। किसी पर्सनल चाल को भी 2 तरिको से छुपा और लॉक भी कर सकए हो बिना किसी third party apps के।

7. ऑनलाइन टोस्ट भी अप्लाई कर सकते है, फिर आपके contact में जितने लोग ऑनलाइन रहेंगे, अपना प्रोफाइल पिक्स चेंज करेंगे या आपका स्टोरी स्टेटस देखेंगे तो एक छोटा सा popup मैसेज शो होगा। लेकिन आपने अपना online status छुपा के रखा हो तो दूसरे का भी ऑनलाइन टोस्ट नही देख पाएंगे। बस स्टेटस और profile pic change का ही देख पाएंगे

8. इमेज और ऑडियो भी हाई रेसोलुशन में सेंड कर सकते है जो बिना compress के रिसीवर तक जाएगा।

9. ऑफिसियल WhatsApp में 16 MB तक वीडियोस सेंड कर सकते हो तो GBWhatsApp में 30 MB तक सेंड हो जाता है। ऑडियो भी 100 MB तक आसानी से भेजा, शेयर हो जाता है।

10. GBWhatsApp के font स्टाइल को भी चेंज किया जा सकता है।( font बोला जाए तो लिखावट का तरीका,ल) font स्टोर में बहुत से फॉन्ट उपलब्ध है। font साइज छोटा या बड़ा भी कर सकते है।


Blogger blog me animation sliding text effect kaise add karen
Android me developer option kya hai aur use kaise karte hai


Disadvantage and limitation of GBwhatsApp


कोई भी ऐसी सर्विस नहीं है जिसमे कुछ लिमिटेशन या disadvantage न हो। जहा GBWhatsApp में आपको बहुत से नई और interesting फीचर्स मिल रहे तो कही इसका कुछ minus point भी है क्योंकि हर यूजर को उसके अनुसार सर्विसेज चाहिए रहता है। कुछ common disadvantage निचे दिया गया है।

1. WhatsApp क्रैश - GBWhatsApp एक moded WhatsApp वर्शन है तो इसका क्रैश होना एक आम बात है। जब आप multitasking work करते है और recent apps से जब WhatsApp में जाते है तो app लांच नहीं हो पता और unfortunatly app has stopped मैसेज शो होता है। ये प्रॉब्लम कभी कभी ही आता है जोकि कोई बड़ा प्रॉब्लम नहीं लगता।

2. अगर आप ऑनलाइन स्टेटस हाईड करते है तो आप दूसरे लोगो का भी ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएँगे। जैसे ऑफिसियल WhatsApp में आप लास्ट सीन छुपाते है तो दूसरे का भी नहीं देख पाते यहाँ भी है, वैसे ही यह भी है

3. अगर आप सेकंड टिक और ब्लू टिक को हाईड करते है तो मैसेज रिसीविंग में problem आ जाता है मैसेज थोड़ा late में मिलता है। मतलब किसी ने 12:00PM आपको मैसेज किया तो वो मैसेज आप तक बहुत लेट में पहुचेगा लगभग 1:00PM तक या 2:00PM तक भी। refresh कर देने या whatsapp में ही थोड़ी देर रुकने पर वो मैसेज आ जाता है

4. ये अप्प मोडेड है तो इसके डेवलपर ने अपने पैसे कमाने के लिए GBSetting ऑप्शन में विज्ञापन दे रखा है। वैसे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि यह किसी ऑप्शन के अन्दर रहता तो आपको कही भी आपको दिखाई नहीं देगा।

5. स्टोरी स्टेटस फीचर में आप 30 सेकंड से भी ज्यादा का वीडियो सेंड कर सकते है, but ऑफिसियल WhatsApp यूजर आपके 30 सेकंड तक के ही स्टेटस को देख पायेगा, मतलब आपने 2 मिनिट वाले वीडियो का status डाला तो आपके friend जो GBwhatsapp उपयोग नही करते उन्हें 30 सेकंड तक का ही वीडियो मिलेगा। बाकि जो पहले से GBWhatsApp यूज़ कर रहे हो तो उसको पूरा 2 मिनिट स्टेटस ही शो होगा।

क्या GBWhatsApp यूज़ करना प्राइवेसी के लिए सेफ है?

जैसे की मै आपको पहले ही बता चूका हु यह एक मोडेड अप्प है, तो कई लोगो के मन में ये प्रश्न रहता है की क्या इसे यूज़ करना privacy और device के लिए सेफ है। बहुत से लोग इसे अपना प्राइमरी WhatsApp के रूप में ही उपयोग कर रहे है।
मै भी बहुत टाइम से ही GBWhatsApp यूज़ कर रहा हूँ। मेरे पर्सनल experiance से मेरे को लगा है इसमें कुछ भी malware नहीं है। इसे यूज़ करना बिलकुल सुरक्षित है। depend करता है की आप इस WhatsApp के नई वर्शन को कहा से डाउनलोड करते है। GBWhatsApp की official वेबसाइट https://gbmods.com से अप्प को डाउनलोड करते है तब यह सुरक्षित है। लेकिन किसी दूसरे third party website से डाउनलोड करते है तो chance है कुछ issue हो सकता है।
So डाउनलोड करने के लिए GB का वेबसाइट यूज़ करें
Remember : Mai GBWhatsApp ka affiliates nahi karta. apne risk me download karen, in future kuch hota hai to itg and owner responsible nahi hoga.
Bottom line: ये था GBWhatsApp क्या है iske Top 10 features के बारे में। i hope आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई questions हो तो कमैंट्स करके पुछ सकते है। आने वाले पोस्ट में हम GBWhatsApp के टिप्स ट्रिक्स और डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में भी पोस्ट लिखेंगे। इस पोस्ट से आपको कुछ इनफार्मेशन मिली हो तो पोस्ट को अपने friends के साथ शेयर करें सोशल बटन निचे दिया गया है। thanks for visiting..

Recommend post:

Airtel sim me free internet use karne ka tarika
Idea me free internet use karne ka 5 best ways
WhatsApp status upload kar kaise kamaye paise


This post first appeared on ITrickGuru, please read the originial post: here

Share the post

GBWhatsApp kya hai, iske top 10 awesome features

×

Subscribe to Itrickguru

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×