Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हैदराबाद ने गुजरात को 5 विकेट रौंदा

हैदराबाद, (एजेंसी) मुस्तफिजुर रहमान (17/2) और भुवनेश्वर कुमार(28/2) की कसी हुई गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (47) की जिम्मेदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदबाद ने गुजरात लायंस को 5 विकेट हरा दिया।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेले जा रहे आईपीएल-9 के 34 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वार्नर का ये फैसला उस वक्त सही साबित होता नज़र आया, जब लायंस को खाता खोलने के लिए 14 गेंदो का इंतजार करना पड़ा। मैकुलम और ड्वेन स्मिथ जैसे खतरनाक बल्लेबाज दो ओवर मेडन खा गये। स्मिथ ने भुवनेश्वर के पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन के साथ टीम के रनों का खाता खोला लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर शार्ट थर्ड मैन पर मुस्तफिजुर को कैच दे बैठे।

इसके बाद कप्तान रैना (20) ने रनों की गति बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन भुवनेश्वर ने उनको जल्द ही चलता किया। मुस्तफिजुर की पहली ही गेंद पर शिखर धवन ने मैकुलम का आसान कैच टपकाया। इसी ओवर में हालांकि केन विलियमसन ने दिनेश कार्तिक (0) का बैकवर्ड प्वाइंट पर शानदार कैच लपका। टीम ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 26 रन बनाए, जोकि टीम का पावरप्ले में यह सबसे कम स्कोर है। एक समय 100 के अंदर सिमटती दिख रही गुजरात को आरोन फिंच (नाबाद 51) के बाद ब्रावो (18) और रविंद्र जाडेजा (18) का सहारा मिला और टीम 20 ओवरो में 6 विकेट खोकर सम्मानजनक 126 रन बनाने में कामयाब रही।

धीमी आउटफील्ड पर 126 रनों का पीछा करने उतरे सनराइजर्स कप्तान डेविड वार्नर (24) ने टीम शानदार शुरुआत दी। वार्नर के पैवेलियन लौटते ही आया राम, गया राम लगा रहा और टीम ने मात्र 81 रनों पर 4 कीमती विकेट खो दिये। लेकिन ओपनर शिखर धवन जिम्मेदारी उठाते हुए एक छोर पर खूंटा गाड़े रखा और दीपक हुड्डा (18) के बाद नमन ओझा (9) के साथ मिलकर टीम को जीत का स्वाद चखाया।

The post हैदराबाद ने गुजरात को 5 विकेट रौंदा appeared first on Sports Jumble.



This post first appeared on Sports News, Reviews, Schedule, Scores, Videos & A, please read the originial post: here

Share the post

हैदराबाद ने गुजरात को 5 विकेट रौंदा

×

Subscribe to Sports News, Reviews, Schedule, Scores, Videos & A

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×