Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हेट क्राइम के मामलों में UP टॉप पर, लिस्ट में दूसरे नंबर पर है गुजरात- एमनेस्टी रिपोर्ट

New Delhi: मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक, 2018 के बीते 6 महीनों में भारत में हेट क्राइम के चलते 100 मामले सामने आ चुके हैं। हेट क्राइम का शिकार होने वालों में दलित, आदिवासी और ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं।

जारी की गई नई रिपोर्ट के मुताबिक, हेट क्राइम में अब तक कुल 18 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। उसके बाद गुजरात 13 मामलों के साथ और राजस्थान 8 घटनाएं और तमिलनाडु और बिहार दोनों राज्यों में 7-7 ऐसे मामले सामने आए हैं। साथ ही बता दं कि एक रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है, जब हापुड़ में लिंचिंग से जुड़े एक मामले की जांच अभी चल ही रही है।

बता दें कि जून में हापुड़ में मोहम्मद कासिम की भीड़ ने गोकशी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में बाल-बाल बचे एक अन्य शख्स समयद्दीन को पुलिस से इस बात के लिए भी लड़ना पड़ा, जब पुलिस इसे गोकशी के शक में लिंचिंग का मामला ना मानकर रोडरेज का झगड़ा बताने की कोशिश कर रही थी। मानव अधिकारों की रक्षा से जुड़े इस संगठन ने देश में घट रहे हेट क्राइम से जुड़े मामलों का डाटा तैयार करने का काम दादरी में हुई मोहम्मद अखलाक की हत्या के बाद से शुरू किया है।

सितंबर 2015 में दादरी में रहने वाले मोहम्मद अखलाक की स्थानीय लोगों की भीड़ ने घर में बीफ रखने के शक में पीट-पीट हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से देश भर में हेट क्राइम के करीब 603 मामले सामने आ चुके हैं। एमनेस्टी की ये रिपोर्ट साल 2018 के बीते 6 महीनों में हुई घटनाओं से शुरू होती है। इसके मुताबिक, देश भर में अब तक दलितों के खिलाफ ऐसे 67 और मुस्लिमों के खिलाफ 22 मामले सामने आए हैं।

तो वहीं बागपत के एक मामले में गुर्जरों ने एक दलित युवक को इसलिए बुरी तरह से पीटा था, क्योंकि गुर्जर जाति की एक लड़की मई में उसके साथ भाग गई थी। इस मामले पर पंचायत ने दलित के खिलाफ ऐक्शन लेने का फरमान सुनाया और उसे पीट दिया। बाद में इस युवक ने मेरठ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हाल ही में एक 44 वर्षीय पुरुष को बुलंदशहर के सोंडा हबीबपुर गांव की पंचायत ने पेश होने का फरमान इसलिए सुनाया था क्योंकि उसके बेटे ने एक अलग समुदाय की लड़की से शादी कर ली थी। पंचायत में इस व्यक्ति के साथ मारपीट की गई और थूककर चाटने को मजबूर भी किया गया।

The post हेट क्राइम के मामलों में UP टॉप पर, लिस्ट में दूसरे नंबर पर है गुजरात- एमनेस्टी रिपोर्ट appeared first on Bavaal.com | Top News |.

Share the post

हेट क्राइम के मामलों में UP टॉप पर, लिस्ट में दूसरे नंबर पर है गुजरात- एमनेस्टी रिपोर्ट

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×