Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दावूद इब्राहीम की बहन “हसीना पारकर” | Haseena Parkar

एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही मुंबई नागपाडा इलाका काँपने लगता है, वह नाम है हसीना पारकर – Haseena Parkar जो “आपा” के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। हसीना पारकर एक ऐसी महिला है जो दुनिया के सबसे बड़े क्रिमिनल दावूद इब्राहीम के बहन है। जिन्होंने लगभग 4 दशको तक मुंबई के इस नागपाडा इलाके पर राज किया था।

दावूद इब्राहीम की बहन “हसीना पारकर” | Haseena Parkar

नागपाडा के गॉर्डोन हाउस में रहने वाली, 51 वर्षीय हसीना पारकर को लोग ‘आपा’ और उनके अपने लोग उन्हें बड़ी बहन कहकर बुलाते थे, उनके तीन बच्चे भी है। 1991 में उनके पति की हत्या कर दी गयी थी।

2005 से 2007 तक, तक दावूद के परिवार की सबसे प्रसिद्ध सदस्या थी, अपने भाई दावूद से मिलने के लिए कई बार धार्मिक यात्रा का बहाना कर वह दुबई भी जा चुकी है।

व्यक्तिगत रूप से, पारकर ने काफी कठिन परिस्थितियों का सामना किया है, 2006 में एक रोड एक्सीडेंट में उन्होंने अपने बेटे दानिश को खो दिया था। 1991 हसीना पारकर के पति इस्माइल पारकर का खून होने के बाद, दावूद ने भारत में खून के आरोप में शक के घेरे में आए सभी लोगो को मार गिराया था। अपनी बहन के पति की हत्या के खबर के बाद दावूद की क्रिमिनल गतिविधियाँ भारत में दिन प्रति दिन बढती जा रही थी। अंत में उन्होंने अरुण गवली की गैंग के सदस्य और इस्माइल पारकर की हत्या करने वाले को मार गिराया।

केसवानी ने उस समय पारकर पर लगे केस को “नेतृत्वहीन” बताया। मीडिया के सामने आने के बाद उन्होंने बताया की पासपोर्ट से संबंधित जानकारी के लिए वह पाकिस्तान गयी थी और इस प्रकार की कई कहानियाँ उन्होंने मीडिया को सुनाई। कुछ लोगो के अनुसार इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ लॉकआउट करने के आदेश जारी कर दिया था। लेकिन इसके बाद ज्यादातर समय तक वह नागपाडा में ही रही।

सूत्रों के अनुसार, हसीना पारकर रमजान का उपवास कर रही थी । रविवार की दोहपर, उनके रिश्तेदारो ने बताया की वह मृत्यु के कुछ समय पहले उल्टियाँ भी करने लगी थी। इसके बाद तक़रीबन 2.45 PM के आस-पास उन्हें एक ह्रदय विकार आया और इसके तुरंत बाद उन्हें हबीब हॉस्पिटल. बायकुल्ला ले जया गया लेकिन वहाँ इलाज के दौरान आधे घंटे में ही उनकी मृत्यु हो गयी।

उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही पूरा परिवार सहम उठा था और नागपाडा इलाके के लोग भी उनके अंतिम दर्शन के लिए टूट पड़े थे। देर रात पारकर को दफनाया गया था।

लोग अक्सर उन्हें “अंडरवर्ल्ड की माँ” कहकर बुलाते थे और वही एक ऐसी महिला थी जो भारत में दावूद की क्रिमिनल गतिविधियों को भारत में अंजाम देती थी, दावूद के हवाला और गैरकानूनी जमीनी सौदों को वही अंजाम देती थी। नागपाडा के कांस्टेबल ने भी उनपर कई केस और शक की नजर में होने की वजह से रोज ठाणे में हजेरी लगाने आने के लिए कहा था।

आज भी नागपाडा के लोग उनका नाम सुनकर काँपने लगते है।

हसीना पारकर पर फिल्म :

हसीना: पारकर जुलाई 2017 में आने वाली एक बायोग्राफिकल क्राइम फिल्म है, जिसे नाहिद खान प्रोड्यूस कर रहे है। शुरू में इस फिल्म का नाम “हसीना: क्वीन ऑफ़ मुंबई” था। फिल्म के फोटोग्राफी की शुरुवात फरवरी 2016 में हुई और 11 अक्टूबर 2016 से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी थी। यह फिल्म असल में आतंकवादी दावूद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हमें मुख्य भूमिका में नजर आएँगी, जो स्वयं हसीना पारकर का किरदार निभा रही है। कपूर का सगा भाई सिद्धार्थ कपूर फिल्म में दावूद इब्राहीम का किरदार निभा रहा है और अंकुर भाटिया फिल्म में हसीना के पति का किरदार निभा रहे है।

Read Also:

  • Dawood Ibrahim biography
  • Arun Gawli History

I hope these “Haseena Parkar Biography” will like you. If you like these “Haseena Parkar History” then please like our facebook page & share on whatsapp. and for latest update download : Gyani Pandit free android App.

The post दावूद इब्राहीम की बहन “हसीना पारकर” | Haseena Parkar appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

दावूद इब्राहीम की बहन “हसीना पारकर” | Haseena Parkar

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×