Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

किशोर कुमार जीवन परिचय

किशोर कुमार Kishore Kumar

पूरा नाम   –   आभास कुमार गांगुली.
जन्म   –   4 अगस्त, 1929.
जन्मस्थान   –  खंडवा (म.प्र.)
पिता   –   कुंजालाल गांगुली
माता   –   गौरी देवी
विवाह – रुमादेवी, मधुबाला, योगिता बाली, एवं लीना चंद्रावरकर के साथ. 

खंडवा और इंदौर में शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह बम्बई चले गये. उन दिनों उनके बड़े भाई अभिनेता अशोक कुमार वही थे. वहा रहकर किशोर गायक, अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, एवं संगीतकार के रूप में स्वयं को स्थापित करने में जुटे रहे.

* सन 1948 में बोंबे टॉकीज की फिल्म ‘जिद्दी’ में संगीतकार खेमचंद प्रकाश ने उन्हें पहली बार ‘मरने की दुआएं क्यों मांगू’ गाने का मौका दिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. देव आनंद, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्मों में उन्होंने कई यादगार गीत गायें. किशोर कुमार ने हजारों मस्ती भरे गीत गाये. उन्होंने अपनी गायन – शैली में रविन्द्र संगीत के साथ ‘यूडलिंग’ स्टाइल को मिलाकर एक अलग ही ‘मुड’ पैदा किया.

* किशोर कुमार गायक होने के साथ उत्कृष्ट अभिनेता भी थे. उन्होंने 81 फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘भाई भाई’ (1956), ‘आशा’ (1957), ‘मुसाफिर’ (1957), ‘मिस मेरी’ (1957), ‘चलती का नाम’ (1958), ‘शरारत’ (1959), ‘पड़ोसन’ (1968) आदी प्रमुख है. ‘लुको चोरी’ (1958) उनकी उल्लेखनीय बंगाली फिल्म मानी जाती है.

* किशोर कुमार के अमर गीतों में ‘इक लड़की भीगी भागी – सी’, ‘कोई हमदम न रहा’, ‘कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन’, ‘जिंदगी का सफर’, ‘ओ मेरे दिल के चैन’, ‘में शायर बदनाम’, ‘तुम आ गये हो’, काफी उल्लेखनीय है.

* किशोर युवा वर्ग के प्रिय गायक रहे. उन्हें सन 1969 से जीवन के अंत तक गायक रहने का सम्मान मिला. वह एकमात्र ऐसे गायक थे, जिन्हें आठ बार ‘फिल्म फेयर एवार्ड’ मिला. उन्हें ‘ई.एम.ई.’(लॉस एंजिलिस) तथा ‘लता मंगेशकर पुरस्कार’ (म.प्र.शासन) से भी सम्मानित किया.

मृत्यु 13 अक्तुबर, 1987 को उनके आकस्मिक निधन से लोग से स्तब्ध रह गए.

किशोर कुमार हिंदी चित्रपट के सर्वाधिक लोकप्रिय एवं शीर्षक गायकों में अपना स्थान रखते है.

Note:-  आपके पास About Kishore Kumar in Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद….

अगर आपको Life History Of Kishore Kumar in Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp Status और Facebook  पर Share कीजिये.

Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Essay With Short Biography About Kishore Kumar in Hindi and More New Article… आपके ईमेल पर.

These Maharana Pratap used on :- About Kishore Kumar in Hindi, History of Kishore Kumar in Hindi,

The post किशोर कुमार जीवन परिचय appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

किशोर कुमार जीवन परिचय

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×