Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सलमान खान की अनसुनी कहानी | Salman Khan History In Hindi

पूरा नाम      –  अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
जन्म           –  27 दिसंबर 1965.
जन्मस्थान  –  इंदोर, मध्यप्रदेश
पिता            –  सलीम खान
माता           –  सुशीला चारक

सलमान खान / Salman Khan History In Hindi

अब्दुल रशीद सलीम सलमान ख़ान / Salman Khan जो ज्यादातर सलमान ख़ान के नाम से ही जाने जाते है, वे एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता और एक प्रसिद्ध टेलीविज़न कलाकार है. जिन्हें मीडिया में “बॉलीवुड का टाइगर”, “सबसे सफल खान”, “सफल फिल्मो का बादशाह”, और आम तौर पर उन्हें उनके चाहने वाले “भाईजान” और “सल्लू” के नाम से भी पुकारते है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार वे दुनिया के महान कलाकारों में से एक है उनके ज्यादातर चाहने वाले एशिया और प्रवासी भारतीयों में से भी है. वे आज भी मीडिया में भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा प्रचलित, अबसे अच्छे और आर्थिक रूप से सफल कलाकार माने जाते है.

एक अभिनय करने वाले कलाकार के साथ-साथ वे एक स्टेज कलाकार भी है और हमेशा अपने भाई सुबान अहमद खान के साथ मिलकर उनकी संस्था “बीइंग ह्यूमन” को साथ में लेकर सामाजिक भलाई के काम करते रहते है. सलमान खान का व्यक्तिगत जीवन पूरी तरह से विवादों और क़ानूनी परेशानियों से घिरा हुआ है उनका ऐश्वर्या राय के साथ के उपद्रवी रिश्ते ने, समस्याग्रस्त प्रजाति का शिकार, वाहन चलाते समय अयोग्यता ऐसे कई मामले दर्ज है जिनमे उनके वाहन के निचे एक की मौत हो गयी थी, इस खबर के साथ मीडिया ने सलमान खान का काफी अपमान भी किया था. और इस विवाद के अंत में सन 2015 में उन्हें पाच साल की सजा सुनाई गयी.

USD 33.5 मिलियन की कमाई के साथ सलमान खान फ़ोर्ब्स की विश्व के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकारों में 7 वे नंबर पर है, जो हॉलीवुड कलाकार ड्वायने द रॉक जॉनसन, जोंनी डिप्प, ब्रैड पित्त और लेओनार्दो दीकैप्रियो से कई ज्यादा है. वे भारत के सबसे लोकप्रिय लोगो की सूचि में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी आगे है, वे आज भी भारत के लोकप्रिय लोगो में से एक है. और सितम्बर 2015 में किसी पत्रिका में उन्हें भारत का “Most Attractive Personality” के खिताब से नवाजा गया.

Biography Of Salman Khan In Hindi / सलमान खान का आरंभिक जीवन —

सलमान खान ये चलचित्र लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चारक (सलीम खान की पहली पत्नी) के सबसे बड़े बेटे है. उनके पिता के पैतृक ये अफगानिस्तान के पश्तून से थे जो बाद में इंदोर, मध्यप्रदेश आके बसे. खान भाइयो की माता ये हिंदु थी, जिसके पिता बलदेव सिंह चरक जम्मू-कश्मीर से आये थे और माता महाराष्ट्र से. सलमान खान ये बताते है की वे हिंदु और मुस्लिम दोनों ही है.

सलमान ख़ान (Salman Khan) की सौतेली माँ हेलेन है, जो खुद भी अभिनेत्री थी, जो उनके साथ कई फिल्मो में सह-अभिनेत्री भी रह चुकी है. सलमान खान को दो भाई है, अरबाज़ खान जिन्होंने एक अभिनेत्री से शादी की जिसका नाम मल्लिका अरोरा खान है और दुसरे भाई सोहिल खान है और दो बहने अलविरा खान अग्निहोत्री जिसने अभिनेता अतुल अग्निहोत्री से शादी कर ली और दूसरी बहन अर्पिता खान को दत्तक लिया.

सलमान खान ने अपना प्राथमिक शिक्षण सेंट.स्तानिस्लौस हाई स्कूल से पूर्ण किया जहा उनके साथ उनके भाई अरबाज़ और सोहेल भी थे. और बाद में वे अपने छोटे भाई अरबाज़ के साथ स्सिन्डिया स्कूल में पढ़े. और अंत में वे Elphinstone College गये जहा उन्हें द्वितीय वर्ष में निकाला गया.

चलचित्र लेखक सलीम के बेटे, सलमान ख़ान ने अपना करियर सह कलाकार के रूप में बीवी हो तो ऐसी(1988) से शुरू किया. और सलमान की मुख्य कलाकार के रूप में पहली फिल्म सूरज बर्जात्य की मैंने प्यार किया(1989) रही, ये उनकी पहली व्यावसायिक रूप से सफल फिल्म थी. वे बॉलीवुड की कुछ सफल फिल्मो में स्टार कलाकार की भूमिका करते रहे, जैसे एक रोमांटिक पारिवारिक फिल्म हम आपके है कौन… जो दीपा जैन ने 1994 में लिखी, फिर एक एक्शन फिल्म करन अर्जुन(1995), कॉमेडी फिल्म बीवी नं.1(1999), और एक पारिवारिक नाटक हम साथ-साथ है(1999) भी शामिल है. उन्हें करन जौहर के रोमांटिक नाटकीय फिल्म कुछ कुछ होता है(1998) में उनके रोल के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग कलाकार का अवार्ड मिला. फिर कुछ समय के लिए 2000 में उनकी मांग कम होने के बाद, सन 2010 में कई सारी सुपरहिट फिल्मो में स्टार रोल करने के बाद वे फिर से बॉलीवुड के सबसे सफल कलाकार कहलाये.

इन सफल फिल्मो में दबंग(2010), बॉडीगार्ड(2011), एक था टाइगर(2012), किक(2014) और बजरंगी भाईजान(2015) का समावेश है. उनकी 8 से भी ज्यादा सफल फिल्मो ने 1 बिलियन से भी ज्यादा की कमाई की, और 9 अलग-अलग वर्षो में सबसे बड़ी फिल्म ओपनिंग का रिकार्ड भी उन्ही के नाम है. उनके फिल्म जगत में इस तरह के प्रेरणादायक काम के लिए 2008 में मनोरंजन क्षेत्र में इतनी बड़ी सफलता के लिए राजीव गाँधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

और अधिक लेख :-

  1. ऐश्वर्या राय बच्चन की जीवनी
  2. भारत की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ
  3. बॉलीवुड के बादशाह की कहानी
  4. बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर
  5. दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा

Please Note :- अगर आपके पास Salman Khan History In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद
*अगर आपको हमारी Information About Salman Khan In Hindi अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
* कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सलमान ख़ान  / Salman Khan के बारे में विकिपीडिया से ली गयी है.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Biography of Salman Khan In Hindi  आपके ईमेल पर.

The post सलमान खान की अनसुनी कहानी | Salman Khan History In Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

सलमान खान की अनसुनी कहानी | Salman Khan History In Hindi

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×