Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दिल से चाहो तो हो सकता है | Motivational Short Stories In Hindi

दिल से चाहो तो हो सकता है – Motivational Short Stories In Hindi

एक बुढा आदमी अपने घर में अकेला रहता था.

उसका सिर्फ एक ही बेटा था जो जेल में था. उस बूढ़े आदमी ने अपने बेटे को एक पत्र लिखा. जिसमे लिखा था,

प्रिय बेटे,
मुझे थोडा बुरा महसूस हो रहा है क्योंकी ऐसा लग रहा है जैसे इस साल मै अपने गार्डन में आलू की बुआई नहीं कर पाउँगा. मै अभी बहोत बुढा हो गया हु इसलिए गार्डन की खुदाई नहीं कर सकता. यदि तुम आज यहाँ होते तो निश्चित ही मेरी सारी परेशानिया दूर हो जाती. मै जानता हु की यदि तुम जेल में नहीं होते तो मेरे लिए गार्डन को खोदते.
तुम्हारा प्यारा,
पिता

और जल्द ही जवाब के रूप में उस बूढ़े आदमी को यह टेलीग्राम आया, :-

‘पिताजी, भगवान की खातिर गार्डन की खुदाई मत कीजिये !! क्यू की वो वही जगह है जहा मैंने गन को छुपा रखा है !!’

अगली सुबह, करीब 4 a.m. बजे, उस बूढ़े को अपने घर के बाहर दज़न भर FBI कर्मचारी और पुलिस अधिकारी दिखे उन्होंने पुरे गार्डन की खुदाई कर डाली थी जहा उन्हें एक भी गन नहीं मिली.

उस हैरान बूढ़े पिता ने अपने बेटे को फिर से पत्र लिखा, जिसमे उसने अपने बेटे को पुरे घटना के बारे में बताया और अब वह आगे क्या करे इस बारे में भी पूछा.

तभी उसके बेटे का जवाब था : ‘पिताजी, आगे बढ़ते रहो और अपने आलू की बुआई करो. यहाँ रहते हुए भी मुझसे जो हुआ मैंने उतनी आपकी मदद की.’

सीख

यदि आपने कुछ करने का निश्चय किया है तो, ये कोई मायने नहीं रखता की आप दुनिया में कहा हो.

यदि आप अपने दिल से किसी काम को करना चाहो तो आसानी से आप उसे पूरा कर सकते हो.

हमारे विचार हमारे लिए बहोत मायने रखते है, आप कहा रहते हो? क्या करते हो? ये कोई मायने नहीं रखता……

यदि आपने किसी काम को पूरा करने का निश्चय कर लिया तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको उस काम को पूरा करने से नहीं रोक सकती. कई लोग जो किसी काम को नहीं करना चाहते वो उस से बचने के लिए कई तरह के बहाने बनाते है. जैसे, ये मुझसे नहीं होगा, मै यहाँ हु, मै वहा हु इत्यादि…. ऐसे बहाने केवल कायर लोग ही करते है. जो बुद्धिमान होते है वे बहाने बताने की बजाये, अपना पूरा ध्यान काम करने में लगते है.

इसीलिए किसी ने बहोत खूब कहा है की,

“किसी चीज़ को अगर शिद्दत से चाहो तो आपके लिए पूरी कायनात उस चीज को पाने में लग जाती है”

Read More Motivational Short Stories :- टेंशन को जाओ भूल Hindi Moral Stories For Students

Please Note :- अगर आपको Motivational Short Stories In Hindi For Students With Meaning अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये.
Note :- E-MAIL Subscription करे और पायें Motivational Short Stories In Hindi and more article and moral story in Hindi आपके ईमेल पर.

The post दिल से चाहो तो हो सकता है | Motivational Short Stories In Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

दिल से चाहो तो हो सकता है | Motivational Short Stories In Hindi

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×