Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जगदीश चंद्र बोस की जीवनी | Jagadish Chandra Bose In Hindi

पूरा नाम     – जगदीश चंद्र बोस
जन्म          – 30 नवम्बर 1858
जन्मस्थान – फरीदपुर, ढाका जिले
पिता          – भगवान चन्द्र बोस
माता          – बामा सुंदरी बोस

जगदीश चंद्र बोस की जीवनी / Jagadish Chandra Bose In Hindi

जगदीश चंद्र बोस / Jagadish Chandra Bose का जन्म 30 नवम्बर 1858 को बंगाल (अब बांग्लादेश) में ढाका जिले के फरीदपुर के मेमनसिंह में हुआ था. उनके पिता भगवान चन्द्र बोस ब्रह्म समाज के नेता थे और फरीदपुर, बर्धमान एवं अन्यजगहों पर उप-मैजिस्ट्रेट या सहायक कमिश्नर थे. ग्यारह वर्ष की आयु तक इन्होने गांव के ही एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की. बोस की शिक्षा एक बांग्ला विद्यालय में प्रारंभ हुई. उनके पिता मानते थे कि अंग्रेजी सीखने से पहले अपनी मातृभाषा अच्छे से आनी चाहिए.

जगदीश चंद्र बोस / Sir Jagadish Chandra Bose एक बहुशास्त्र ज्ञानी, भौतिकशास्त्री, जीवविज्ञानी, वनस्पतिविज्ञानि, पुरातात्विक थे और साथ ही वैज्ञानिक कथा लिखने वाले लेखक थे. वे ब्रिटिश कालीन भारत में रहते थे, वे पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया. वनस्पति विज्ञान में उन्होनें कई महत्त्वपूर्ण खोजें की. साथ ही वे भारत के पहले वैज्ञानिक शोधकर्त्ता थे. वे भारत के पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने एक अमरीकन पेटेंट प्राप्त किया. उन्हें रेडियो विज्ञान का पिता माना जाता है. वे विज्ञानकथाएँ भी लिखते थे और उन्हें बंगाली विज्ञानकथा-साहित्य का पिता भी माना जाता है. इन्होंने एक यन्त्र क्रेस्कोग्राफ का आविष्कार किया और इससे विभिन्न उत्तेजकों के प्रति पौधों की प्रतिक्रिया का अध्ययन किया. उनके योगदान को देखते हुए चाँद पर प्राप्त ज्वालामुखी विवर को भी उन्ही के नाम पर रखा गया.

ब्रिटिश भारत के बंगाल प्रांत में जन्मे बसु ने सेन्ट ज़ैवियर महाविद्यालय, कलकत्ता से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. बाद में बोस लंदन विश्वविद्यालय में चिकित्सा की शिक्षा लेने गए, लेकिन स्वास्थ्य की समस्याओं के चलते उन्हें यह शिक्षा बीच में ही छोड़ कर भारत वापिस आना पडा. उन्होंने फिर प्रेसिडेंसी महाविद्यालय में भौतिकी के प्राध्यापक का पद संभाला और जातिगत भेदभाव का सामना करते हुए भी बहुत से महत्त्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग किये. उन्होंने बेतार के संकेत भेजने में असाधारण प्रगति की और सबसे पहले रेडियो संदेशों को पकड़ने के लिए अर्धचालकों का प्रयोग करना शुरु किया. लेकिन अपनी खोजों से व्यावसायिक लाभ उठाने की जगह उन्होंने इन्हें सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कर दिया ताकि अन्य शोधकर्त्ता इनपर आगे काम कर सके. इसके बाद उन्होंने वनस्पति जीवविद्या में अनेक खोजें की. उन्होंने एक यन्त्र क्रेस्कोग्राफ का आविष्कार किया और इससे विभिन्न उत्तेजकों के प्रति पौधों की प्रतिक्रिया का अध्ययन किया. इस तरह से उन्होंने सिद्ध किया कि वनस्पतियों और पशुओं के ऊतकों में काफी समानता है. अपने इस अविष्कार के लिए पेटेंट भी दिया गया लेकिन इस पेटेंट प्रक्रिया के विरुद्ध बहुत से लोग थे और मित्रों के कहने पर ही उन्होंने एक पेटेंट के लिए आवेदन किया. हाल के वर्षों में आधुनिक विज्ञान को मिले उनके योगदानों को फिर मान्यता दी जा रही है. उनके अविष्कारों ने विज्ञान की दुनिया में कई रिकार्ड्स भी स्थापित किये. उनके यंत्रो का परिणाम काफी अच्छा था. उन्होंने पौधों के महसूस करने की शक्ति के बारे में भी काफी खोज की और साथ ही बीमार पौधों को सुधारने में भी उनका काफी योगदान रहा. इससे सम्बंधित उनकी दो किताबे लिविंग एंड नॉन-लिविंग (1902) और दि नर्वस मैकेनिज्म ऑफ़ प्लांट्स (1926) को भी प्रकाशित किया गया.

1925 – की बिक्रमपुर कांफ्रेंस में बोलते हुए, बोस ने कहा था : / Acharya Jagadish Chandra Bose :

“उस समय बच्चों को अंग्रेजी विद्यालयों में भेजना हैसियत की निशानी माना जाता था. मैं जिस बांग्ला विद्यालय में भेजा गया वहाँ पर मेरे दायीं तरफ मेरे पिता के मुस्लिम परिचारक का बेटा बैठा करता था और मेरी बाईं ओर एक मछुआरे का बेटा. ये ही मेरे खेल के साथी भी थे. उनकी पक्षियों, जानवरों और जलजीवों की कहानियों को मैं कान लगा कर सुनता था. शायद इन्हीं कहानियों ने मेरे मस्तिष्क मे प्रकृति की संरचना पर अनुसंधान करने की गहरी रुचि जगाई.” वे हमेशा कहते थे की जब भी मै अपने स्कूल के साथियो के साथ घर वापिस आता था, तो मेरी माँ सभी का एक साथ बिना भेदभाव के स्वागत करती थी. मेरी माँ एक पुराने संस्कारो की महिला थी लेकिन फिर भी भेदभाव और अछूतों की बातो पर उन्हें जरा भी भरोसा नही था, वह इन सारी बातो को बेतुका मानती थी, उन्होंने हमेशा मुझे समभाव की शिक्षा दी. और मै भी इन सारी बातो को नही मानता था. उस समय में छोटी जाती के लोगो को जानवरो या राक्षसो के समान माना जाता था लेकिन मैंने कभी जातिवाद में भेदभाव नही किया. मेरे लिए मेरे सभी साथी सामान थे. मेरे जीवन में भेदभाव के लिए कोई जगह नही थी. मुझे अपने जीवन में कभी ये नही लगा की हमें हिन्दू और मुस्लिम में भेदभाव करने की जरुरत हो………

जगदीश चंद्र बोस / Jagadish Chandra Bose 1869 में हरे स्कूल में शामिल हुए और बाद में उन्होंने कोलकाता की सेन्ट ज़ेवियर स्कूल से शिक्षा ग्रहण की. 1875 में, उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी की एंट्रेंस परीक्षा पास की और सेन्ट ज़ेवियर महाविद्यालय, कलकत्ता शिक्षा प्राप्त करने गये. सेन्ट ज़ेवियर मेबोस का सम्बन्ध जेसुइट फादर यूजीने लफॉन्ट से हुआ, जिनकी वनस्पति शास्त्र में काफी रूचि थी और उनके विकास में भी उनका काफी योगदान रहा था. 1879 में बोस ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री प्राप्त की. बाद में भारतीय सिविल सर्विस का अभ्यास करने के लिए बोस इंग्लैंड जाना चाहते थे. लेकिन उन्ही के पिता जो सिविल सर्वेंट थे उन्होंने इसका विरोध किया. वो चाहते थे की उनका बेटा विद्वान बने, जो किसी के नियमो पर न चले बल्कि खुद अपने नियम बनाये. बाद में चिकित्सा की पढाई करने के लिये वे इंग्लैंड की लंदन यूनिवर्सिटी गये. लेकिन स्वास्थ संबंधी बीमारी के कारण उन्हें बिच में ही उसे छोड़ना पडा. कहा जाता है की खोज करते समय पौधों के विच्छेदन की गंध से उनकी बीमारी और बढती जा रही थी. उनके जीजाजी अनंदमोहन बोस, जो पहले भारतीय उपद्रवी थे, की सिफारिश पर उन्हें वनस्पति विज्ञान का अभ्यास करने के लिए कैंब्रिज के क्रिस्टी महाविद्यालय में एडमिशन मिला. वहा उन्होने वनस्पति शास्त्र की काफी जानकारी प्राप्त की और BSc की पढाई भी 1884 में लंदन यूनिवर्सिटी से पूरी की. कैंब्रिज में उनके शिक्षको में लॉर्ड रायलेइ, माइकल फोस्टर, जेम्स देवर, फ्रांसिस डार्विन, फ्रांसिस बल्फॉर और सिडनी विन्स का भी समावेश है. जिस समय बोस कैंब्रिज के विद्यार्थी थी उस समय प्रफुल्ल चंद्र रॉय एडिनबर्घ के विद्यार्थी थे. वे लंदन में मिले थे और जल्द ही अच्छे दोस्त भी बन गये. बाद में उन्होंने अबला बोस से विवाह कर लिया जो नामी नारी अधिकारवादी और सामाजिक कार्यकर्त्ता थी.

Jagadish Chandra Bose Inventions :

28 और 29 जुलाई को जगदीश चंद्र बोस की 150 वी वर्षगांठ में आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन दी एशियाटिक सोसाइटी, कोलकाता के प्रोफेसर साहिबजी राहा ने लोगो को संबोधित करते हुए लोगो के समक्ष कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए उनके अविष्कारों को उजागर किया.

विज्ञान के क्षेत्र में जगदीश चंद्र बोस का अतुल्य योगदान रहा है. वैज्ञानिक रहते हुए उन्होंने वनस्पति के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण खोजे की. उनकी जीवनी में हमें दिखाई देता है की बचपन से ही उनमे वनस्पतिशास्त्र के प्रति रूचि थी. आज उन्ही की बदौलत हम पौधों और उनकी क्रियाओ को भली भांति जान पाए है. उनके अविष्कारों को देखते हुए उन्हें कई पुरस्कार भी दिये गये. बोस भारतवर्ष के महान वैज्ञानिको में से एक थे, उनके द्वारा लिखित वैज्ञानिक कथाये आज भी आधुनिक वैज्ञानिको को प्रेरित करती है. एक छोटे से गांव से शिक्षा प्राप्त करने वाले जगदीश चंद्र बोस ने अपने अविष्कारों से पूरी दुनिया से परीचित करवाया था.

भारतवर्ष के इस महान व्यक्ति को कोटि-कोटि प्रणाम.

जरुर पढ़े :-  अमर्त्य सेन की जीवनी

Please Note :- अगर आपके पास Jagadish Chandra Bose Biography In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद
*अगर आपको हमारी Information About Jagadish Chandra Bose History In Hindi अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें All Information & Biography Of Jagdish Chandra Bose In Hindi आपके ईमेल पर. * कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जगदीश चंद्र बोस के बारे में विकिपीडिया से ली गयी है.

The post जगदीश चंद्र बोस की जीवनी | Jagadish Chandra Bose In Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

जगदीश चंद्र बोस की जीवनी | Jagadish Chandra Bose In Hindi

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×