Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सफल लोगो की 12 अच्छी आदते | Good Habits In Hindi For Success

सफल लोगो की 12 अच्छी आदते / Good Habits In Hindi For Success

क्या आप सफल बनने के लिये सफल लोगो की इन अच्छी आदतो को अपनाते हो?

इसे हमेशा याद रखे!

यदि आप भी जीवन में ज्यादा सफल लोगो की तरह प्रदर्शन करना चाहते हो तो काम करते समय इन आदतो को जरूर अपनाइये.

यदि आप ये चाहते हो की आपको कम से कम काम करके ही सफलता मिले, तो आप अपने आप को ही बेवकूफ बना रहे हो. क्योकि सफल लोग कठिन महेनत करते है, रोज़ बहोत सी चीजो का त्याग करते है, कई बार असफल होते है, लेकिन फिर भी हमेशा आगे बढकर वे अपने लक्ष्य को पाते है. जब आप गंभीर रूप से एक सफल बनने के बारे में सोचते हो, तो सबसे पहले आपको अपनी आदतो को बदलने की जरुरत होती है, एक सफल इंसान बनने के लिये आपको उनके जैसी आदतो को भी स्वीकार करना चाहिये और अपने आप को विकसित करना चाहिये. एक सफल इंसान बनने के लिए आपको आपके स्वभाव के विपरीत जाने की जरुरत होती है, तभी आपको ये आदते आगे बढने में मददगार साबित होंगी.

1. क्या आप अपनी ताकतों पर ध्यान केंद्रित करते हो ?

श्रेष्ठ एवं सफल लोग अपनी ताकतों पर ज्यादा ध्यान देते है और साथ दूसरे लोगो की ताकतों पर भी ध्यान रखते है. उनका ध्यान इस बात पर सबसे ज्यादा होता है की वे क्या कर सकते है जबकि इस बात पर बहोत कम होता है की वे क्या नही कर सकते है. वे असफलता को अपनी सफलता के रास्ते की बाधा नही बनने देते, लेकिन असफलता से कुछ ना कुछ जरूर सीखते है. सफल इंसान अपना ज्यादातर समय अपनी कमजोरियों पर व्यतीत नही करते, बल्कि वे ज्यादातर समय अपने प्रदर्शन को विकसित करने में लगाते है.

2. क्या आपने कभी अपनी जिम्मेदारीया ली है ?

सफलता प्राप्त कर चुके लोग ये जानते है की समय का उनके जीवन में बहोत महत्त्व है, इसीलिए उन्हें जरा भी समय व्यर्थ गवाना पसंद नही होता है. जब कभी भी उन्हें उनके द्वारा की गई गलती का अहसास होता है तो वे तुरंत उसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपनी गलती को सुधारने की कोशिश करने लगते है. वे सिर्फ अपनी जिम्मेदारिया ही साथ लेके नही चलते बल्कि दुसरो की जिम्मेदारियो को भी समझते है.

3. क्या आप उदार चरीत्र के हो ?

सफल इंसान उदार ही होते है और उनमे अपने और अपनी टीम में होने वाले बदलाव को देखने की चाह होती है. जब उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने का कोई और अच्छा मार्ग मिलता है तो वे उन रास्तों पर चलने से कतई नही डरते. और नये रास्तो पर चलते हुए नए विचार निर्माण करते जाते है, और दुसरो को उन रास्तो पर चलने के लिए प्रेरीत करते है. श्रेष्ट और सफल इंसान एक महान नेता भी होते है, क्योकि वे अपने साथ अपनी पुरी टीम को भी लेकर चलते है.

4. क्या आप सही प्रश्न पुछते हो ?

सफल इंसान हमेशा ही कुछ अलग करते है और ऐसा करने का उनके पास सबसे अच्छा रास्ता यही होता है की वे सही प्रश्न पूछे. क्योकि लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग पर चलते समय कई प्रश्न आपके दिमाग में उपस्थित होते है, और उनका समाधान आपको तभी मिलेंगा जब आप सही प्रश्न पूँछोंग. क्योकि इसी से आपको पता चल सकता है की आप कहा जा रहे हो, और कैसे और ज्यादा अपने आप में बदलाव ला सकते हो. सफल इंसान हमेशा ही नये-नये विचारो और उपयो के साथ आते है ताकि उन्हें उनका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

5. क्या आप समस्या का समाधान करने में दुसरो को भी शामिल करते हो ?

सफल इंसान वे कहलाते है जिनके पास मुसीबतो का सामना करने के श्रेष्ट उपाय होते है, ताकि वे दुसरो की भी सहायता कर सके और इनका श्रेय वे खुद नही लेते बल्कि दुसरो को भी देते है. वे अपने कामो पर तो पुरा ध्यान देते ही है लेकीन साथ ही दुसरो को विकसित करने में भी लगे रहते है. ऐसे लोगो के लिये अपने साथ-साथ अपने सहकर्मियों का विकास भी जरुरी होता है.

6. क्या आपके पास लक्ष्य है ?

सफलता प्राप्त करने वाले इंसान बेसुध होकर दिनभर काम करते है, लेकिन हर काम करने का उनका एक उद्देश्य होता है. उनका मुख्य उद्देश्य व्यापर करना होता है. वे हमेशा परीणाम देखना चाहते है और वे अपना काम भी परीणाम मिलने की चाह से करते है ना की काम में व्यस्त रहने की चाह से.

7. क्या आपने कोई पहलकदमी की ?

सफल इंसानों में मुश्किलो को स्वीकारने की चाह होती है, मुश्किलो का वे आसानी से सामना करते है और उनके कुछ सीखकर ही आगे बढ़ते है. वे खुद ही अपनेआप को प्रेरीत करते है और खुद ही अवसरों का निर्माण करते है और हमेशा नये अवसरों की खोज में लगे रहते है. शुरू से ही उनमे कुछ नया, कुछ अलग करने की चाह होती है. वे अच्छी तरह से अपनी जवाबदरीयो को समझकर उन्हें बखुबी निभाते है. और अपने करियर में आगे बढ़ने के लिये यह उन्हें काफी मददगार साबित होता है.

8. क्या आप कभी अपने क्षेत्र से बाहर गए है ?

अपने क्षेत्र से बाहर जाना, ये भी सफल लोगो की पहचान होती है. जब भी उन्हें किसी समस्या के समाधान करने की जरुरत होती है तो वे नए उपयो के साथ आते है, हमेशा उनके क्षेत्र के बाहर वे 2-3 ऐसे लोगो को रखते है जिनपर उन्हें पूरा भरोसा हो. उन्ही के साथ वे अपने क्षेत्र से बाहर जाते है, महत्वपूर्ण जानकारीयो को हासिल करते है और अपनी संस्था को आगे बढ़ाने में सहायता करते है. इसी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगो को वे आकर्षित करते चले जाते है और मजबुत रीश्तो का निर्माण करती है.

10. क्या आप हर समय अपना 100% देते हो ?

सफल इंसान ये जानते है की उन्हें हमेशा अपना 100% देना है और वह कब देना है ये भी वही जानते है. उन्होंने जितने भी लक्ष्यों को हासिल किया है उन सभी की जानकारी वे आपको प्रदान करते है. ऐसे लोग हमेशा ही उन रास्तो की खोज में लगे रहते है जिन रास्तो पर चलकर वे अपने प्रदर्शन की क्षमता को बढ़ा सके. ताकि प्रतियोगिता की इस दुनिया में वे आगे बढ़ सके.

11. आप अग्रसक्रिय हो या प्रतिक्रियात्मक हो ?

सफलता प्राप्त करने वाले इंसान अपने काम और समय को लेकर अग्रसक्रिय होते है. उनका हर दिन क्या जरुरी और महत्वपूर्ण है उसे करने से शुरू होता है. वे कभी भी मुश्किलो को अपने लक्ष्य के रास्ते की बाधा नही बनने देते. और इसी तरह वे प्रतिक्रियात्मक भी बन सकते है.

12. क्या आपने कभी खुद को पहले या दुसरे स्थान पर रखा है ?

ऐसे लोग खुद को दुसरे स्थान पर रखने की बजाये पहले स्थान पर रखते थे. क्योकि वे हमेशा ही जानते थे की ऐसा करने से उचे पद पर रहते हुए वे लोगो की सहायता कर सकते है. साथ ही जितने भी लोग उनके साथ काम करते है, उन सभी की भी समस्याओ का समाधान ऐसे लोग करते है.

हमेंशा ये अपने मस्तिष्क में रखे-

दुनिया में हर एक की सफलता अलग है. जिसका सबसे मुख्य रूप एक सफल इंसान बनना है. ऐसे लोग अपने जीवन में आनंद और खुशियो को बढाने की कोशिश करते है. और इन सभी आदतो को अपनाकर ही आप अपने जीवन को बदल सकते हो. यदि आपको अपने लक्ष्य तक पहोचना है तो आपको बदले में कुछ न कुछ तो जरूर देना ही पडेंगा. यही प्रकृति का नियम है.

More Good Habits In Hindi For Success Stories for :-

  1. Success steps and tips in Hindi
  2. सफलता के लिये ज्ञान की बाते
  3. जीवन में सफलता पाने के 11 सूत्र.
  4. 5 प्रेरणादायक जीवन मंत्र

Note :- अगर आपको Good Habits In Hindi For Success With Moral अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये.
Note :- E-MAIL Subscription करे और पायें Good Habits In Hindi and more article आपके ईमेल पर.

The post सफल लोगो की 12 अच्छी आदते | Good Habits In Hindi For Success appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

सफल लोगो की 12 अच्छी आदते | Good Habits In Hindi For Success

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×