Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इंटेरनेट पर अपने आप को ऐसे करे सुरक्षित

इंटरनेट ने हमारी जिंदगी आसान बनाई है तो कुछ नई चुनौतियां भी दी है। हमेशा ऑनलाइन रहते हुए भी अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें आइए जानते हैं।

इंटेरनेट पर अपने आप को ऐसे करे सुरक्षित
मौजूदा दौर में इंटरनेट की दुनिया बड़ी उलझन सी हो चली है। एक और जहां, एक क्लिक पर पूरे विश्व की हर तरह की जानकारी का पूरा खजाना आपके सामने होता है, तो दूसरी ओर इसकी एक क्लिक से कोई आपकी पूरी जानकारी अपने बस में कर सकता है। डाटा लिखे संबंधी हाल ही में कुछ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर नजर डालें तो पता चलता है कि यह वर्चुअल दुनिया कितनी असुरक्षित है। आप इंटरनेट पर कब क्या करते हैं, यदि इसे लेकर आप सावधान नहीं है तो कोई भी आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप इंटरनेट का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप खुद को ऑनलाइन की दुनिया मे सुरक्षित भी रखें।

लॉगइन में बरतें सावधानी।

अधिकतर अकाउंट टू स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा देते हैं। इसका अर्थ है कि Facebook, Google, और Twitter आदि सभी अकाउंट पर लॉगिन करते समय या किसी नई डिवाइस से लॉगइन करते समय कोड डालने पर आपका मोबाइल नंबर या ईमेल मांगा जाता है। साइबर सुरक्षा के लिहाज से यह आवश्यक है, क्योंकि इससे अगर कोई आपके अकाउंट को हैक करने की कोशिश करेगा तो फौरन आपको ईमेल और मोबाइल पर अलर्ट आ जाएगा। इसे काफी सुरक्षित माना जाता है। खासतौर से बैंकिंग के लिए किए गए किसी भी तरह के प्रयासों में यह काफी कारगर होता है। विभिन्न गतिविधियों के लिए आपके द्वारा मुहैया कराया गया यही फोन नंबर आपको ओटीपी की सुविधा भी देता है, जिसका इस्तेमाल केवल आप ही कर सकते हैं।

अगर पासवर्ड भूल जाए तो।

पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में कंप्यूटर सिक्योरिटी प्रश्न पूछता है। यह वह सवाल होता है, जो आप अपना अकाउंट बनाते समय डालते हैं, ताकि कभी पासवर्ड भूल जाए तो सिक्योरिटी प्रश्न की मदद से नया पासवर्ड बनाया जा सके। सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह सवाल बहुत ज्यादा आसान ना हो और भूलकर भी इस सवाल का सही उत्तर ना डालें। हैकर्स अकाउंट हैक करते समय सबसे पहले पासवर्ड को ही खोलने की कोशिश करते हैं। पासवर्ड और सिक्योरिटी प्रश्न हमेशा जटिल ही चुने ताकि आसानी से कोई उसका पता ना लगा पाए।

अनावश्यक जानकारी देने से बचें।

सोशल साइट पर प्रोफाइल बनाते समय अक्सर हम अपने बारे में सब कुछ बता देते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि पूरी दुनिया को तो अपने रहने की जगह, परिवार और अपने काम के बारे में बताना क्या वाकई सुरक्षित है? आप कहां जा रहे हैं या क्या कर रहे हैं इन सब का व्यौरा सोशल साइट पर तुरंत में बिल्कुल नहीं देना चाहिए। क्योंकि आप नहीं जानते हैं कि कौन, किस वक्त आप की दी हुई जानकारी का गलत फायदा उठा ले। सच्चाई तो यह है कि इंटरनेट पर अपने परिवार और खास लोगों की ढेरों फोटो अपलोड कर देना भी कोई समझदारी नहीं है। इन सब से आपकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ पता चल जाता है।

Google अलर्ट सेट करें।

आपने अपने कुछ निजी जनों के फोटो और वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर लिया और अब आप को पछतावा हो रहा है कि कहीं वह इनका गलत इस्तेमाल ना कर ले। लेकिन इसका भी समाधान है Google पर अपने नाम का अलर्ट सेट करें, ताकि जब भी कोई आपका नाम या प्रोफाइल को सर्च करें तो फौरन आपके पास अलर्ट आ जाए। साथ ही आप Google को भी आप से जुड़ी सारी जानकारी इंटरनेट से हटाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए Google के अपने कुछ नियम है, जो इंटरनेट पर आपको आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही आप प्रत्येक साइट पर जाकर भी अपने फोटो और अन्य जानकारी को हटाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

प्राइवेसी सेटिंग का रखें ध्यान।

किसी भी सोशल साइट पर अपना अकाउंट बनाने के बाद यह बेहद जरूरी है कि आप हर 3 से 4 महीने में अपने अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग की जांच करते रहे। असल में सोशल नेटवर्किंग साइट समय-समय पर अपनी प्राइवेसी नीतियों में फेरबदल करती रहती है, इसलिए उन पर नजर रखना बहुत जरूरी है। इनमें जहां कुछ नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं वही पुराणों को निष्क्रिय भी कर दिया जाता है। जिसका अपराधी गलत फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक जैसी सोशल साइट पर अपनी पोस्ट की निजता को बनाए रखना बहुत आवश्यक है, क्योंकि दोस्तों के अलावा काम काज किया स्तर पर भी आप लोगों से जुड़ते हैं। ऐसे में इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल काम है कि, कौन व्यक्ति आपकी किस पोस्ट को किस नजर से देख रहा है। किसी भी नए व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसका प्रोफाइल अच्छी तरह जांच लें।

फोटो बैकअप से बचें।

अक्सर हम बहुत भावुकता में कुछ ऐसे पल कैमरे में कैद कर लेते हैं, जो बाद में परेशानी का कारण बन सकते हैं। वैसे इस तरह की परेशानियों से बचने का सबसे अच्छा उपाय है की ऐसी फोटो खींची ही ना जाए। और अगर ऐसा कर लिया गया है तो, अपने फोन को क्लाउड के साथ ऑटो सिंक मोड से हटा दें। क्लाउड एक ऐसी तकनीक है, जो आपके फोन की सारी सामग्री को इंटरनेट पर इकट्ठा कर लेती है। यहां से आपकी निजी सामग्री व तस्वीर हैकर तक पहुंच सकती है।


This post first appeared on Earngyaan, please read the originial post: here

Share the post

इंटेरनेट पर अपने आप को ऐसे करे सुरक्षित

×

Subscribe to Earngyaan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×