Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ध्यान दें ! SBI ग्राहक फ्रॉड से बचने के अब किसी भी वक्त अपने ATM कार्ड को करें ON और OFF

 
SBI ATM Card ON/OFF Service : ज़ाहिर सी बात है ऐसा कर आपके बैंक खाते में रखा पैसा सेफ रहेगा.

SBI ATM Card ON/OFF Service : देश में आए दिन बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी की खबरें सामने आती ही रहती हैं. कभी बैंक से यूँ ही पैसा निकल जाता है तो कभी कोई दूसरा ही एटीएम से शॉपिंग कर लेता है.

ऐसे में जाहिर है कि लोग बैंकों में पड़े अपने पैसों को लेकर चिंतित रहते हैं. अपने ग्राहकों की इसी समस्या को समझते हुए देश के सबसे बड़े बैंक लगातार अपनी सर्विसेज को बेहतर और पहले से ज्यादा सुरक्षित करने में जुटे रहते हैं 
स्विच-ऑफ कर सकते हैं अपना कार्ड 
इसी कड़ी में जुड़ते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आपके पैसों की सुरक्षा के लिए एक बेहद ही खास फीचर लेकर आया है.
पढ़ें – इस तरह आप भी घर बैठे Amazon Quiz Contest में जीत सकते हैं कई मज़ेदार ईनाम
इस शानदार फीचर के अंतर्गत अब आप अपने कार्ड को यूज नहीं करने पर उसे फोन की तरह स्विच ऑफ यानी  बंद कर सकते हैं. ज़ाहिर सी बात है ऐसा कर आपके बैंक खाते में रखा पैसा सेफ रहेगा.
कैसे करेंगे कार्ड को स्विच-ऑफ 
इस प्रक्रिया को करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है.
उसके मुताबिक, आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक एसएमएस करना होगा जिसमें आपको एक्टिव और डी-एक्टिव लिखना है.
ऐसा करने से आपका एटीएम कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा.
कैसे करें SMS?
इस मेसेज को करने की प्रक्रिया बड़ी ही आसान है. इसके लिए आपको अपने मेसेज बॉक्स में जाना है और वहां न्यू मेसेज में आपको SMS टाइप करते वक्त अंग्रेजी में ये शब्द लिखने है.
‘SWON/SWOFFATM/POS/ECOM/INTL/DOM XXXX’ इसके बाद ये एसएमस आपको 09223966666 नंबर पर भेजना है.
नोट: XXXX यहां आपको अपने कार्ड के आखिरी चार डिजिट लिखने है.
E.g. *SWOFF ATM 1234 to deactivate ATM usage
*SWOFF POS 1234 to deactivate POS usage
घर बैठे इस आसान से काम को करने से आप अपना कार्ड और अपने पैसे दोनों को ही सुरक्षित कर सकते हैं.
पढ़ेंइस तरह SBI ग्राहक घर बैठे अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करें मनचाही ब्रांच में
जानिए किन जगहों पर नहीं होगा इस्तेमाल
ये एसएमएस भेजने के बाद आपका एटीएम कार्ड पीओएस मशीन यानी दुकानदार के जरिए पेमेंट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी काम नहीं करेगा.
इसके साथ ही इंटरनेशनल और घरेलू लेन-देन के लिए भी कार्ड बंद हो जाएगा.

The post ध्यान दें ! SBI ग्राहक फ्रॉड से बचने के अब किसी भी वक्त अपने ATM कार्ड को करें ON और OFF appeared first on HumanJunction.

Share the post

ध्यान दें ! SBI ग्राहक फ्रॉड से बचने के अब किसी भी वक्त अपने ATM कार्ड को करें ON और OFF

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×