Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ OPPO का F9 और F9 Pro, जानें कीमत

Oppo F9 Pro India Launched : दोनो ही फोन में सिर्फ रैम का अंतर है बाकि फीचर्स एक समान है.

Oppo F9 Pro India Launched : कुछ ही समय में भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपनी धाक जमा देने वाली OPPO ने अपने दो नए स्मार्टफोन एक बार फिर देश के मार्केट में उतार दिए है.

चीनी कंपनी ओपो ने आज भारत के मुंबई शहर में दो नए स्मार्टफोन Oppo F9 Pro और Oppo F9 लॉन्च कर दिया है.
ज्ञात हो ओप्पो एफ9 स्मार्टफोन को बीते हफ्ते ही वियतनाम में लॉन्च किया गया था. वहीं जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनो ही फोन में सिर्फ रैम का अंतर है बाकि फीचर्स एक समान है.
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी कंपनी ने अपने कैमरे क्वालिटी पर खास फोकस किया है.
इसके इतर इन स्मार्टफोन की जो सबसे खास बात है वो इसकी वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले नॉच है जो iPhone X या फिर किसी दूसरे स्मार्टफोन में दिए जाने वाले डिस्प्ले नॉच से अलग लगता है.
पढ़ें – Xiaomi ने जबरदस्त फीचर्स वाला अपना Mi A2 स्मार्टफोन भारत में किया लांच,जानें कीमत
Oppo F9 और F9 प्रो के फीचर्स
दोनो ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.2 पर चलते हैं. इनमें 6.3 इंच के फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले हैं. इनका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और ये ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आते हैं.
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का जिसका अपर्चर f/1.8 है जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.4 है.
वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें ये 25 मेगापिक्सल का है और इसका अर्पचर एफ/2.0 है.
 स्टोरेज और रैम की बात करें तो OppoF9 4 जीबी रैम के साथ आया है और OppoF9 PRO में 6 जीबी रैम मौजूद है.
दोनों ही फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जो 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.99 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम.
दोनों ही फोन 3,500 एमएएच की बैटरी से लैस हैं और कंपनी की वूक फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करते हैं.
पढ़ें – Honor Play स्मार्टफोन भारत में लांच, जानें फीचर और कीमत
क्या है कीमत और लांच ऑफर
Oppo F9 की भारत में कीमत जहां 19,990 रुपये से शुरू है. वहीं Oppo F9 Pro को 23,990 रुपये में यहां की मार्केट में बेचा जाएगा.
यह स्टारी पर्पल, सनराइज़ रेड और ट्वाइलाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा.
Oppo F9 Pro फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया और पेटीएम मॉल के अलावा चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में 31 अगस्त से उपलब्ध होगा.
इसके अलावा प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत Reliance Jio की ओर से 3.2 टीबी तक मुफ्त डेटा दिया जाएगा.
साथ ही एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेटं की गारंटी के साथ एसबीआई डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.
यही नहीं फोन एक्सचेंज ऑफर और बिना ब्याज वाले ईएमआई विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा.

The post दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ Oppo का F9 और F9 Pro, जानें कीमत appeared first on HumanJunction.

Share the post

दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ OPPO का F9 और F9 Pro, जानें कीमत

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×