Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इन 5 फोटो एडिटिंग ऐप्स के जरिए आप पा सकते हैं मनचाहा सेल्फी लुक

 Top 5 Photo Editing Apps : इन ऐप्स की मदद से आप अपनी पिक्स को दे सकते हैं खास लुक 

Top 5 Photo Editing Apps : आज दुनिया भर में लोगों के अंदर सेल्फी खींचनें का शौक तेजी से बढ़ रहा है, हर खास मौके पर खुद की उपस्थित दर्ज करने के लिए लोग सबसे ज्यादा इसी का सहारा ले रहे हैं.

लोगों के उपर सेल्फी के क्रेज को देखते हुए अब स्मार्टफोन कंपनियों ने भी अपने फ्रंट कैमरा की पिक्चर क्वालिटी पर ज्यादा फोकस करना शुरू कर दिया है.
ऐसा इसलिए क्योंकी ज्यादातर लोग फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन के कैमरे का ही उपयोग करते हैं.
लेकिन तकनीक के समय में बात सिर्फ फोटो खींचने तक ही सीमित नहीं रहती इसके बाद भी यूजर्स को अपनी फोटो को और संवारने के लिए फोटो एडिटिंग ऐप की जरूरत पड़ती हैं.
पढ़ें – WhatsApp पर एक बार में 5 से ज्यादा नहीं भेज पाएंगे मेसेज, फर्जी खबरों पर रोक के लिए कंपनी का कदम
वैसे तो फोटो एडिट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईओएस पर एप्लिकेशन की भरमार है. लेकिन हम आज आपको उन 5 बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनका यूज करके आप अपनी फोटो को मनचाहा और आकर्षक बना सकते हैं…

ब्यूटीप्लस

ब्यूटीप्लस ऐप में हैंड-फ्री शॉट की खास सूविधा दी गई है. इससे ना सिर्फ आप अपनी सेल्फी को आर्कषक लुक दे
सकते हैं बल्कि अपने चेहरे पर नजर आने वाले डार्क सर्कल भी हटा सकते हैं.
यूजर्स इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर या आईओएस के ऐप स्टोर से डाउलनोड कर सकते हैं.

पिक्सआर्ट

इस फोटो एडिटिंग ऐप में क्लोन टुल, क्राप टुल, लेयर एडिटिंग, फोटो फिल्टर, कैमरा लेयर, मास्क और शेप मास्क जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है. इन फीर्चस की मदद से आप अपनी फोटो को शानदार बना सकते हैं.
साथ ही इसमें फोटो एडिट करने के बाद आप उसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स,ड्रापबॉक्स और ईमेल से शेयर भी कर सकते हैं.

इंस्टाब्यूटी सेल्फी एडिटर

इस ऐप की मदद से आप अपनी सेल्फी को फिल्टर कर सकते हैं.इस ऐप के जरिए आप किसी भी फोटो पर मेकअप हटा या लगा भी सकते हैं.
इस ऐप में सेल्फी के लिए अनगिनत ब्यूटी टूल्स के साथ-साथ मल्टिपल फोटो का कोलाज बनाने और इमेज पर स्टीकर लगाने की सुविधा भी मौजूद हैं.

पढ़ें – Google Phone App से फिल्टर होगीं स्पैम कॉल्स,यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

फोटो फ्रेम

इस ऐप का यूज करके आप अपनी तस्वीर को शानदार फ्रेम में सजा सकते हैं.इसी के साथ-साथ इस ऐप में कोलाज बनाने की सुविधा भी उपल्बध हैं.

एवियरी

एवियरी फोटो एडिटिंग ऐप के साथ-साथ पावरफुल फोटो एपीआई का बेहतरीन नमूना भी हैं.मोबाइल डिवाइस पर फोटो शेयरिंग और एडिटिंग के लिए इस ऐप की सबसे ज्यादा डिमांड है.
फिलहाल इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको एक्स्ट्रा फिल्टर और ब्यूटिफिकेऐन मोड़ की जरूरत नहीं पड़ेगी.

The post इन 5 फोटो एडिटिंग ऐप्स के जरिए आप पा सकते हैं मनचाहा सेल्फी लुक appeared first on HumanJunction.

Share the post

इन 5 फोटो एडिटिंग ऐप्स के जरिए आप पा सकते हैं मनचाहा सेल्फी लुक

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×