Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

होली पर घर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने किया खुश, चलाई दर्जन भर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Railway Holi Special Train : यूपी, बिहार और बंगाल जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत

Railway Holi Special Train : होली के त्यौहार नजदीक आते ही रेलवे ने घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया है.

अक्सर त्यौहारों के समय ट्रेनों में अचानक से बढ़ने वाली भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेल साल में कुछ रुट्स पर अपनी स्पेशल ट्रेनो का संचालन करती है.
इस बार भी होली का त्यौहार मनाने जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने कुछ राहत देते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है.
इसके मद्देनजर रेलवे के विभिन्न जोनों ने नई ट्रेनों का टाइमटेबल तैयार कर लिया है जिन्हें 2 मार्च से पहले चलाया जाना है.
यह भी पढ़ें – JIO यूजर्स के लिए बुरी खबर, 27 फरवरी को बंद हो जाएगी यह सेवा
स्पेशल ट्रेनों के नाम और टाइमटेबल
रामनगर हावड़ा (05007/05008) – यह ट्रेन रामनगर से हावड़ा के लिए शुक्रवार को 9 मार्च तक सुबह 6.15 पर चलेगी और हावड़ा से रविवार को 11 मार्च तक सुबह 8.35 पर रवाना होगी.
गोरखपुर-मुंबई स्पेशल 02597/02598 – यह ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार सुबह 8.25 पर 10 मार्च तक चलेगी. वहीं मुंबई से गोरखपुर के लिए यह ट्रेन रविवार को दोपहर 2.20 पर 11 मार्च तक चलेगी
रांची-आनंद विहार 08617/08618 – यह ट्रेन 10 मार्च तक हर शनिवार को दोपहर 2.05 बजे रांची से आनंद विहार जाएगी. वहीं यह ट्रेन 11 मार्च तक आनंद विहार से रांची के लिए हर रविवार रात 10.50 बजे निकलेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 05539/05540 – यह ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक हर गुरुवार दोपहर 2:20 बजे बरौनी के लिए जाएगी. वहीं 6 मार्च से 27 मार्च तक हर मंगलवार बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए हर 5:15 बजे रवाना होगी.
रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल 07005/07006 – रेलवे इस स्पेशल ट्रेन को 5 अप्रैल से 28 जून तक हर गुरुवार को हैदराबाद से रात 09:30 बजे चलेगी. वहीं 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर रविवार को रक्सौल से रात 01:30 बजे चलेगी.
रांची-पटना होली स्पेशल 08621/08622 : यह ट्रेन 28 फरवरी बुधवार को रांची से रात 11.15 बजे चलेगी. वहीं वापसी में 08622 पटना-रांची होली स्पेशल 1 मार्च गुरुवार को पटना से सुबह 10.15 बजे चलेगी
आसनसोल-पटना होली स्पेशल 03561 / 03562 : यह ट्रेन आसनसोल से 24 व 25 फरवरी और 3 व 4 मार्च को सुबह 7.15 बजे चलेगी. वहीं वापसी में पटना से 24 व 25 फरवरी और 3 व 4 मार्च को 3.15 बजे चलेगी.
हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल 01657/ 01658 : यह ट्रेन 28 फरवरी को हबीबगंज से शाम 4.30 बजे चलेगी. वहीं वापसी में 1 मार्च को पटना से 1 बजे चलेगी.
हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन 03041/03042 : यह ट्रेन हावड़ा से 25 फरवरी को रात 10.50 बजे चलेगी. वहीं वापसी में रक्सौल से 26 फरवरी को शाम 7.45 बजे रवाना होगी.
इन सभी ट्रेनों के अलावा भी रेलवे 03135/03136 कोलकाता-छपरा-आसनसोल स्पेशल, 03031/03032 हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल, 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल, 08021/08022 संतरागाछी-दरभंगा-संतरागाछी स्पेशल और 03429/03440 मालदा टाउन-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेनों को चलाएगी.

The post होली पर घर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने किया खुश, चलाई दर्जन भर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट appeared first on HumanJunction.

Share the post

होली पर घर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने किया खुश, चलाई दर्जन भर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×