Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आग से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 1.19 करोड़ की मुआवज़ा राशि मंजूर



हर मुसीबत में किसानों के साथ है कैप्टन सरकार - सरकारिया

चंडीगढ़, 22 जुलाई:

पंजाब के राजस्व मंत्री श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने बताया कि अचानक आग लगने से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के लिए 1.19 करोड़ से भी अधिक की मुआवज़ा राशि राज्य सरकार ने मंज़ूर कर दी है। यह राहत राशि विभिन्न जि़लों के डिप्टी कमीश्नरों को जारी की गई है जोकि आगे प्रभावित किसानों में इसका वितरण करेंगे।

राजस्व मंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान अलग-अलग कारणों से किसानों की फ़सलों को आग लग जाने के कारण जहाँ फसलें राख हो जातीं हैं वहीं किसानों को वित्तीय नुक्सान भी झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसानों को दी गई मुआवज़ा राशि उनके लिए बड़ी राहत लेकर आती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी तरह की मुसीबत के समय किसानों के साथ खड़ी है।

मुआवज़ा राशि संबंधी जानकारी देते हुए राजस्व विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2017 -18 के दौरान 270 एकड़ के लिए 21,65,400 रुपए की मुआवज़ा राशि मंज़ूर की गई है। यह राशि मानसा, तरन तारन, फतेहगढ़ साहिब, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, रूपनगर, बठिंडा, एस.बी.एस. नगर और मोगा जि़लों के लिए है।

इसी तरह वर्ष 2018 -19 के लिए अब तक 1221 एकड़ के लिए 97,71,266 रुपए की मुआवज़ा राशि मंज़ूर की जा चुकी है। विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि मानसा जिले के लिए 539350 रुपए, तरन तारन के लिए 396100 रुपए, फतेहगढ़ साहिब के लिए 162700 रुपए, श्री मुक्तसर साहिब के लिए 166900 रुपए, पटियाला के लिए 3101150 रुपए, मोहाली के लिए 8000, फरीदकोट के लिए 78800 और गुरदासपुर जिले के लिए 1787500 रुपए मंज़ूर किये गए हैं।

उधर पठानकोट के लिए 63500 रुपए, रूपनगर के लिए 131250 रुपए, फिऱोज़पुर के लिए 319000, संगरूर के लिए 83150, बरनाला के लिए 52400, बठिंडा के लिए 120000, फाजिल्का के लिए 875250, लुधियाना के लिए 518850, एस.बी.एस. नगर के लिए 102866, मोगा के लिए 364500, जालंधर के लिए 511000, कपूरथला के लिए 233900 और होशियारपुर के लिए 155100 रुपए मंज़ूर किये गए हैं। 

Share the post

आग से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 1.19 करोड़ की मुआवज़ा राशि मंजूर

×

Subscribe to Www.bttnews.online :hindi News,latest News In Hindi,today Hindi Newspaper,hindi News, News In Hindi,

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×