Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आशमा इंटरनैशनल स्कूल में मनाई गई बसंत पंचमी


मोहाली

बसंत आने पर सर्दी का प्रभाव धीरे धीरे समाप्त होने लगता है और मोैसम की इस तबदीली पर बसंत का त्यौहार समूचे उत्तरी भारत में मनाया जाता है और आशमा इंटरनैशनल स्कूल मोहाली में बसंत तु के स्वागत के लिए बच्चो ने खूब खुशी से भरपुर इस त्यौहार का अभिवादन किया इस अवसर पर स्कूल के डायरैक्टर  जे एस केसर  ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की

स्कूल के समूह विद्यार्थियो और अध्यापको ने पीले रंग की पोैशाके पहन कर बसंत तु का स्वागत किया इसके साथ ही पूरे स्कूल को पीले रंग के फुलो से सजाया गया  जब कि स्टेज़ पर भी बच्चो ने अपने हाथो से कागज़ के पीले फुल बना कर लगाए। समारोह की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई जिससे विभिन्न रंगो से रंगा हुआ समारोह पुरे जोबन पर पहुंँच गया
स्कूल के बच्चो ने जहां पश्चिमी नृत्य से खुब रंग जमाया वही भारतीय नृत्य की झलकीयां भी स्कूल की स्टेज़ पर देखने को मिली छोटे छोटे बच्चो ने विभिन्न फुलो के पहरावे पहन कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया इस समारोह पर स्कूल के अध्यापको द्वारा विद्यार्थियो के लिए पेश किया गया संगीत नाटक विद्यार्थियो के लिए यादगारी दिन बन गया इस अवसर पर डायरैक्टर  केसर  ने समूह विद्यार्थियो को बसंत पर्व के बारे में जानकारी दी और इस दिन के एैतिहासिक महत्व के बारे में भी बताया

एक तरफ

Share the post

आशमा इंटरनैशनल स्कूल में मनाई गई बसंत पंचमी

×

Subscribe to Www.bttnews.online :hindi News,latest News In Hindi,today Hindi Newspaper,hindi News, News In Hindi,

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×