Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सीमा क्षेत्र में नकली करंसी का चलन- महाराष्ट्र से आ रही खेप- महिला सहित नौ काबू

सरहदी इलाके में नकली भारतीय मुद्रा चलाये जाने के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ 


 
राजस्थान के सरहदी इलाके में नकली भारतीय मुद्रा चलाये जाने के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ हुआ है। नकली करंसी चलाने वाले एक गिरोह को काबू करते हुए पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है। यह महिला ही इस इलाके में नकली नोट चला रही थी। गिरोह में और भी बहुत लोग शामिल हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पाकिस्तान सीमा से लगते श्रीगंगानगर जिले के रावला तथा बीकानेर जिले के समीपवर्ती खाजूवाला इलाके में पिछले काफी समय से 100-100 रुपये के नकली नोट चलाये जा रहे थे, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। गुरुवार को रावला और खाजूवाला पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला सहित नौ जनों को हिरासत में लिया, जिनके कब्जे से लगभग 40 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं। अभी और नोट बरामद होने की भी सम्भावना है। यह नकली नोट महाराष्ट्र से लाये जा रहे थे, जो देखने में बिल्कुल असली प्रतीत होते हैं। इस गिरेाह के पकड़ में आने के बाद खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गयी हैं। एजेंसियां पकड़े गये सभी 9 जनों के बारे में खोज-पड़ताल कर रही हैं। रावला और खाजूवाला के थानों में एजेंसियों के अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है।

ठेके के सेल्समैन ने पकड़वाया

नकली नोट चलाने वाले इस गिरोह को पकड़वाने में खाजूवाला शहर में एक शराब ठेके के सेल्समैन की अहम भूमिका रही है। इस ठेके पर पिछले चार-पांच दिनों से दिनभर की बिक्री मेें 100 के एक या दो नोट नकली निकल रहे थे। चूंकि दिन में बहुत सारे लोग शराब खरीदने के लिए आते थे, इसलिए पता नहीं चल पाता था कि कौन नकली नोट दे गया। मगर नकली नोट देकर शराब ले जाने वाले को दबोचने के लिए सेल्समैन ने हर नोट को चैक करना शुरू कर दिया। कल शाम को इस ठेके पर नकली नोट से शराब लेने के लिए आये एक युवक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

बृहस्पतिवार को दोपहर तक चली छापेमारी

खाजूवाला मेें डीएसपी इस्माइल खां और थानाप्रभारी विक्रम चारण की टीमों ने रात भर इलाके में छापेमारी की। ठेके पर 100 का नकली नोट चलाते हुए पकड़े गये युवक से पूछताछ कर अहम जानकारियां जुटाई गईं। रातभर चली इस छापेमारी में खाजूवाला इलाके से ही सात जनों को काबू किया गया। आज सुबह खाजूवाला पुलिस की एक टीम रावला पहुंची। रावला पुलिस को साथ लेकर चक 3 केडी में छापे मारे। यहां से एक महिला व एक युवक को हिरासत में लिया गया। इसके बाद मुकदमे दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हुई। खाजूवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आठ जनों को हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से कुल 13 हजार रुपये मिले हैं, जो सभी 100-100 के नोट हैं। रावला पुलिस ने अलग मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें अभी सिर्फ महिला को ही हिरासत में लिया गया है। इस महिला के घर से 100-100 के 256 नोट, यानि 25 हजार 600 रुपये बरामद किये गये हैं।

इन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा

रावला क्षेत्र में चक 3 केडी निवासी राजबाला बिश्रोई (45) इस गिरोह की सरगना है। वह आगे नोट सप्लाई करती थी। पुलिस ने बताया कि राजबाला के साथ इस धंधे में कईं लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी पहचान कर धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। रावला थाना में उससे खुफिया एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं। उधर, खाजूवाला पुलिस ने प्रेम कुमार राव भाट, शंकर कुम्हार, सुबोध बिश्रोई निवासी खाजूवाला, अरविन्द बिश्रोई निवासी चक 12 केएनडी, रविन्द्र बिश्रोई चक 10 एलडी, शंकर कुमार चक 12 पीकेडी-पुगल, चंदूराम जाट चक 10 केएलडी और सोहनलाल जाट चक 4 केवाईडी को हिरासत में लिया है। इनमें अरविन्द बिश्रोई, राजबाला बिश्रोई के सम्पर्क में था। वहीं उससे नोट लाकर खाजूवाला इलाके में सप्लाई करता था।

चार महीने पहले ही हो सकता था भंडाफोड़

इस गिरोह का भंडाफोड़ चार महीने पहले हो जाता, अगर रावला पुलिस ने एक मामले को गम्भीरता से लिया होता। उस समय इसी उपखण्ड इलाके के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कथित रूप से नकली नोट के मामले को दबा दिया। ऐसी चर्चा आज इस इलाके में उभरकर आई। जानकारी के अनुसार विगत मार्च महीने में होली के आसपास रावला इलाके में जुए के एक अड्डे पर नकली नोट से जुआ खेलने की बात को लेकर झगड़ा-मारपीट हो गई थी। इसका मुकदमा भी रावला थाना में दर्ज हुआ। जब तफ्तीश में आया कि झगड़े का कारण नकली नोट से जुआ खेलने का कारण था। तब जिन लोगों पर नकली नोट चलाने का संदेह हुआ, उन्हीं की ही जाति-बिरादरी के एक आलाधिकारी ने मामला वहीं ठप कर दिया। तफ्तीश का रुख ही बदल दिया। उस समय जो लोग संदेह के घेरे में आये थे, उन्हीं में से अब एक-दो जने नकली नोट चलाने के आरोप में पकड़े गये हैं।

शुक्रवार को राजबाला को लाया जाएगा गंगानगर

रावला मेें दर्ज हुए नकली नोट प्रकरण की आगे की जांच श्रीगंगानगर में कोतवाली के प्रभारी राहुल यादव द्वारा की जायेगी। जिले में नकली नोट प्रकरणों की जांच के लिए कोतवाली ही नोडल पुलिस स्टेशन है। रावला थाने मेें आज शाम दर्ज हुए मुकदमे की पत्रावली के साथ राजबाला को कल सुबह श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया जायेगा। यहां लाये जाने पर खुफिया एजेंसियों के संयुक्त केन्द्र में भी राजबाला से पूछताछ सम्भावित है। बताया जा रहा है कि इस धंधे में राजबाला के परिवार के कुछ और लोग भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार राजबाला के यहां महाराष्ट्र से भी नकली नोट लाये जाते थे। वह उन्हें आगे बहुत कम रेट पर बेचती थी। पुलिस के मुताबिक 100-100 के 10 नकली नोट सिर्फ 250 रुपये में बेचे जाते थे। यह नोट आगे पांच सौ रुपये में बेच दिये जाते थे। यानि 1000 रुपये के नकली नोट 5000 रुपये मेें मिलते थे। सीधा दुगुना मुनाफा
होता था। इस गिरोह के उजागर होने पर अब रावला व खाजूवाला ही नहीं, बल्कि आसपास के सभी सरहदी गांवों व कस्बों में सवाल उठ खड़ा हुआ है कि न जाने कितनी बड़ी मात्रा में 100-100 के नकली नोट इस इलाके में चलन मेें आ चुके हैं। यह पूरा इलाका पाकिस्तान सीमा से सटे होने के कारण वैसे भी काफी संवेदनशील है। खुफिया एजेंसियों के लिए तो यह और भी ज्यादा गम्भीर सवाल है कि इतने लम्बे समय से नकली नोट चल रहे थे और उन्हें भनक तक नहीं लगी।

Share the post

सीमा क्षेत्र में नकली करंसी का चलन- महाराष्ट्र से आ रही खेप- महिला सहित नौ काबू

×

Subscribe to Www.bttnews.online :hindi News,latest News In Hindi,today Hindi Newspaper,hindi News, News In Hindi,

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×