Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कर्ज से आहत किसान ने निगली सल्फास, मौत

चार एकड़ जमीन के मालिक किसान के सिर था दस लाख कर्जा

मानसा

मृतक मलकीत सिंह
गांव नंगल कलां के निवासी कर्ज से आहत एक किसान ने जहरीली वस्तु सल्फास निगल ली, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतक किसान मलकीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह के दो बेटियों सहित तीन बच्चे हैं।
मृतक के पास महज चार एकड जमीन थी तथा उसने जहां बैंक का करीब सात लाख रुपये कर्जा देना था वहीं तीन लाख रुपये आढ़ती के भी उसके सिर बकाया थे।
 पिछले काफी दिनों से कर्ज के बोझ से मानसिक तौर पर परेशान उक्त किसान मलकीत सिंह ने शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे सल्फास निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
मृतक के दोपहर बाद गांव नंगल कलां में हुए अंतिम संस्कार दौरान मौजूद भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के नेता बलविंदर सिंह खयाला, महिंदर सिंह भैणीबाघा, दर्शन सिंह भैणीबाघा, करतार सिंह नंगल कलां व मेजर सिंह नंगलकलां ने सरकार से पीडि़त परिवार की सहायता की मांग की है।

Share the post

कर्ज से आहत किसान ने निगली सल्फास, मौत

×

Subscribe to Www.bttnews.online :hindi News,latest News In Hindi,today Hindi Newspaper,hindi News, News In Hindi,

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×