Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सिद्धू ने लाहौर में खरीदे जूते, पाक आर्मी चीफ बाजवा से गले मिलने पर दी सफाई

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे भारत के पूर्व क्रिकेटर एवं पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने लाहौर में खरीदारी की. इसके बाद वो वाघा बॉर्डर के रास्ते अपने वतन भारत पहुंचे. भारत आने से पहले सिद्धू लाहौर के एक दुकान में जूता खरीदते नजर आए. गहरे नीले रंग का सूट और एक हरे रंग की पगड़ी पहने सिद्धू ने लाहौर के बाजार में जमकर खरीदारी की.

सिद्धू का यह पाकिस्तान दौरा विवादों में रहा. पहले उनके वहां जाने से लेकर पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बावजा को गले लगाने तक, विरोधियों ने जमकर उनकी खिंचाई की. हालांकि, सिद्धू ने पाक आर्मी चीफ से गले मिलने की बात पर कहा, ‘अगर कोई आपके पास (पाक आर्मी चीफ बाजवा) आए और ये कहे कि हमारी संस्कृति एक ही है और हम गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर बॉर्डर खोल देंगे, तो ऐसे में मैं क्या करता?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीओके के राष्ट्रपति मसूद खान के साथ पहली पंक्ति में बैठने पर सफाई दी और कहा कि अगर आपको कहीं गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया जाए, तो आप वहीं बैठेंगे जहां आपके लिए सीट की व्यवस्था की गई हो. मैं शपथ ग्रहण समारोह में किसी अन्य सीट पर बैठा था लेकिन उन्होंने मुझे वहां बैठने को कहा.

इधर, भाजपा ने सिद्धू के पाकिस्तान पीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर निशाना साधा. भाजपा नेता और हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब पूरा देश शोक मना रहा था तब सिद्धू ने धूमधाम से शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. विज पर पलटवार करते हुए सुरजेवाला ने कहा, ‘आपको उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. यह बेहतर होगा.’ हालांकि, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने ‘बड़ा अपराध’ किया है और वह इसे ‘व्यक्तिगत’ कृत्य बताते हुए इस मुद्दे से पीछा नहीं छुड़ा सकती. साथ ही भाजपा ने कांग्रेस से सिद्धू को निलंबित करने की अपील की.

भारत के पूर्व क्रिकेटर एवं पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने उम्मीद जतायी कि उनके मित्र इमरान खान का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना पाकिस्तान-भारत शांति प्रक्रिया के लिए बेहतर होगा. गहरे नीले रंग का सूट और एक गुलाबी पगड़ी पहने सिद्धू खान के शपथ ग्रहण समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ मौजूद थे.

खान 1992 के विश्व कप में पाक क्रिकेट टीम के कप्तान थे जब पाकिस्तान ने विश्व कप जीता था. खान ने अपनी टीम के कुछ पूर्व सहयोगियों और मित्रों को अपने शपथग्रहण में आमंत्रित किया था. वसीम अकरम और 1992 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम के अन्य सदस्य भी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा समारोह में पहुंचने के साथ ही पहली पंक्ति में गये जहां सिद्धू अन्य अतिथियों के साथ बैठे थे. सिद्धू उस पंक्ति में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके)के राष्ट्रपति मसूद खान की बगल में बैठे थे. जनरल बाजवा सिद्धू से गले मिले और दोनों ने संक्षिप्त बातचीत की. दोनों मुस्कुरा रहे थे. बातचीत के दौरान दोनों ने फिर से एक-दूसरे को गले लगाया.

पाकिस्तान में यह पूछने पर कि पूर्व पाक क्रिकेट कप्तान के लिये वह क्या उपहार लाये हैं, सिद्धू ने कहा, ‘मैं खान साहब के लिये कश्मीरी शाल लाया हूं.’ इमरान ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से इनकार कर दिया.



This post first appeared on AWAZ PLUS, please read the originial post: here

Share the post

सिद्धू ने लाहौर में खरीदे जूते, पाक आर्मी चीफ बाजवा से गले मिलने पर दी सफाई

×

Subscribe to Awaz Plus

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×