Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Best Shares To Buy Sell Today: Tuesday (30th May)

The BSE Sensex is trading at 31164 up 55 points, while NSE Nifty is trading at 9613 up 8 points. A total of 17 stocks registered a fresh 52-week high in trade today, while 47 stocks touched a new 52-week low on the NSE. The BSE Mid-cap Index is trading up 0.20% at 14397, while BSE Small-cap Index is trading down 0.10% at 14839. Some buying activity is seen in Healthcare, Auto and Bankex indices, while Telecom, Energy and Consumer Durables indices are showing weakness on BSE. Aurobindo Pharma, IOC, ICICI Bank and Lupin are among the gainers, BPCL, Power Grid, TCS and ACC are losing on the NSE.

Best Shares To Buy Sell Today: Tuesday (30th May)

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

बाटा/लिबर्टी शूज/मिर्जा इंटरनेशनल

लेदर सेक्टर को सरकार बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। लेदर सेक्टर के लिए सरकार 4,000 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान कर सकती है और उम्मीद है इसकी मंजूरी जल्द ही कैबिनेट में मिल जाएगी। लेदर सेक्टर के लिए पैकेज का मसौदा तैयार कर दिया गया है और 4000 करोड़ रुपये में से 500 करोड़ रुपये वित्त मंत्रालय ने दिए हैं। राहत पैकेज के तहत लेदर सेक्टर को ड्यूटी रिफंड देने की योजना है। इसके अलावा नई मशीनों की खरीद में सब्सिडी मिलेगी। लेदर इंडस्ट्रीज को सस्सी ब्याज दर पर पूंजी मिलेगी।

नेस्को
स्टॉक स्प्लिट को बोर्ड मंजूरी मिल गई है जिसके तहत 1 के बदले 5 शेयर मिलेंगे।

मोदी नैचुरल्स
निखिल वोरा ने मोदी नैचुरल्स के 2.05 लाख शेयर खरीदे हैं।

बीपीसीएल/एलएंडटी
इन कंपनियों ने 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर की मंजूरी दी है।

बीएचईएल

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बीएचईएल का मुनाफा 57.3 फीसदी घटकर 216 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बीएचईएल का मुनाफा 505.7 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बीएचईएल की आय 2.4 फीसदी घटकर 10,157.6 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बीएचईएल की आय 10,408.8 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में बीएचईएल का एबिटडा 866.1 करोड़ रुपये से घटकर 650.9 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में बीएचईएल का एबिटडा मार्जिन 8.68 फीसदी से घटकर 6.72 फीसदी रहा है। बीएचईएल के मुताबिक 31 मार्च 2017 तक 1,05,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक को अभी पूरा करना बाकी है।



This post first appeared on Free Stock Tips India| Share Market Trading Tips|, please read the originial post: here

Share the post

Best Shares To Buy Sell Today: Tuesday (30th May)

×

Subscribe to Free Stock Tips India| Share Market Trading Tips|

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×